ETV Bharat / state

हेमकुंड साहिब जाने वाले श्रद्धालुओं को दिया जाएगा ऐसा बैग, उपयोग के बाद धुल जाएगा मिट्टी में

author img

By

Published : May 26, 2019, 6:00 AM IST

हेमकुंड गुरुद्वारा कमेटी ट्रस्ट एक नई पहल शुरू करने जा रही है. इस पहल के अनुसार, तीर्थ यात्रा में आने वाले श्रद्धालुओं को पूजा का सामान स्टार्च पाउडर के बैग में दिया जाएगा, जो 180 दिनों में खुद ही नष्ट हो जाएगा.

हेमकुंड गुरुद्वारा कमेटी ट्रस्ट की नई पहल.

ऋषिकेश: सिखों के पवित्र धाम हेमकुंड गुरुद्वारा साहिब की यात्रा 1 जून से प्रारंभ होने जा रही है. यात्रा को लेकर इस वर्ष गुरुद्वारा कमेटी ने एक अच्छी पहल की है. हेमकुंड साहिब कमेटी ट्रस्ट ने ऐसे प्लास्टिक के बैग तैयार किए हैं जो 180 दिनों के भीतर खुद ही मिट्टी में घुल जाएगा. इस इको फ्रेंडली बैग का उपयोग पूजा सामग्री को रखने में किया जाएगा.

हेमकुंड गुरुद्वारा कमेटी ट्रस्ट की नई पहल.

हेमकुंड गुरुद्वारा कमेटी ट्रस्ट इस वर्ष हेमकुंड साहिब की यात्रा करने के लिए आ रहे श्रद्धालुओं को एक ऐसा प्लास्टिक नुमा बैग प्रोवाइड करवाएगा, जो प्लास्टिक का नहीं है. ये बैग स्टार्च पाउडर का बना हुआ है. इस बैग से प्रदूषण नहीं फैलेगा, बल्कि यह बैग 180 दिनों के भीतर खुद ही मिट्टी में घुल जाएगा.

ये भी पढ़ें: प्रदेश के धाकड़ कांग्रेसी विधायक अपने ही क्षेत्र में नहीं दिला पाए वोट, खतरे में पड़ सकती है विधायकी?

हेमकुंड गुरुद्वारा प्रबंधक दर्शन सिंह ने बताया कि इस बार की हेमकुंड साहिब की यात्रा इको फ्रेंडली यात्रा होगी. यहां आने वाले श्रद्धालुओं को जो भी सामग्री दी जाएगी, इसी बैग में दी जाएगी.
गुरुद्वारा कमेटी प्रबंधक ने बताया कि स्टार्च पाउडर का बना यह बैग देखने में प्लास्टिक के बने पॉलिथीन की तरह ही लगता है, लेकिन यह पॉलिथीन नहीं है. उन्होंने कहा कि पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए गुरुद्वारा कमेटी इस बैग का इस्तेमाल कर इको फ्रेंडली यात्रा की शुरुआत करेगी.

Intro:feed send on LU

ऋषिकेश-- सिखों के पवित्र धाम हेमकुंड गुरुद्वारा साहिब की यात्रा 1 जून से प्रारंभ होने जा रही है यात्रा को लेकर इस वर्ष गुरुद्वारा कमेटी ने एक अच्छी पहल करते हुए इको फ्रेंडली यात्रा कराने जा रही है,हेमकुंड साहिब कमेटी ट्रस्ट प्लास्टिक के बैग श्रद्धालुओं को इस्तेमाल के लिए दिया जाएगा इस बैग की खास बात यह है कि यह बैग 180 दिनों के भीतर मिट्टी में ही घुल जाएगा।


Body:वी/ओ-- हेमकुंड गुरुद्वारा कमेटी ट्रस्ट इस वर्ष हेमकुंड साहिब की यात्रा करने के लिए आ रहे श्रद्धालुओं को एक ऐसा प्लास्टिक नुमा बैग प्रोवाइड करवाएगा जो प्लास्टिक का नहीं है बल्कि स्टार्च पाउडर का बना हुआ है,इस बैग से प्रदूषण नही फैलेगा बल्कि यह बैग 180 दिनों के भीतर खुद ही मिट्टी बनकर मिट्टी में ही घुल जाएगा,हेमकुंड गुरुद्वारा प्रबंधक दर्शन सिंह ने बताया की इस हेमकुंड साहिब की यात्रा इको फ्रेंडली यात्रा होगी यहां आने वाले श्रद्धालुओं को जो भी सामग्री दी जाएगी इसी बैग में दी जाएगी क्योकि इस बैग से प्रदूषण नही फैलता।


Conclusion:वी/ओ--गुरुद्वारा कमेटी प्रबंधक ने बताया कि स्टार्च पाउडर का बना यह बैग देखने ने प्लास्टिक के बने पॉलिथीन की तरह ही लगता है लेकिन यह पॉलिथीन नही है,उन्होंने कहा कि पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए गुरुद्वारा कमेटी इस बैग का इस्तेमाल कर इको फ्रेंडली यात्रा की शुरुआत करेगी।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.