ETV Bharat / state

देहरादून: फेक न्यूज के आरोप में पोर्टल के खिलाफ मुकदमा दर्ज

author img

By

Published : Apr 9, 2020, 10:40 AM IST

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी की शिकायत पर न्यूज़ पोर्टल के खिलाफ रायपुर थाने में मामला दर्ज किया गया है.

देहरादून
देहरादून

देहरादून: उत्तराखंड पुलिस पहले ही साफ कर चुकी है कि लॉकडाउन और कोरोना वायरस को लेकर कोई भ्रामक खबर सोशल मीडिया पर पोस्ट या शेयर न की जाए. यदि कोई ऐसा करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. ऐसा ही एक मामला देहरादून के रायपुर पुलिस थाना क्षेत्र में आया है. पुलिस ने न्यूज़ पोर्टल के खिलाफ डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट और आईटी एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है.

आईडीएसपी स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय के नोडल अधिकारी डॉ पंकज सिंह ने न्यूज़ पोर्टल के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. डॉ. पंकज ने अपनी शिकायत में बताया कि न्यूज़ पोर्टल पर दो अप्रैल को स्वास्थ्य सेवा के लिए राज्य में नियुक्त किए गए नोडल अधिकारी व अन्य विभागीय उच्च अधिकारियों को लेकर झूठी सूचना प्रसारित की गई थी. लिखा गया था कि जो स्वास्थ्य अधिकारी देश और विदेश की यात्रा करके आए हैं, वो बिना मेडिकल टेस्ट के ही स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़ गए हैं. इन्हीं अधिकारियों को राज्य सरकार ने कोविड-19 के नियंत्रण के लिए तैनात किया है.

पढ़ें- पहाड़ में कोरोना का कहर: तीन संदिग्ध मरीजों को किया गया आइसोलेट

डॉ. पंकज के मुताबिक इस झूठी खबर से लोगों के मन में कोरोना वायरस का संक्रमण फैलने की आशंका के साथ स्वास्थ्य विभाग की छवि भी खराब हुई है. साथ ही कोविड-19 के नियंत्रण के लिए राज्य सरकार द्वारा किए जा रहे कार्यों पर भी गलत प्रभाव पड़ा है.

इस मामले में रायपुर थाना प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि राज्य नोडल अधिकारी डॉ. पंकज सिंह की शिकायत का संज्ञान लेते हुए डीआईजी ने तत्काल न्यूज़ पोर्टल के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया था. थाना रायपुर में न्यूज़ पोर्टल के खिलाफ सोशल मीडिया के माध्यम से गलत खबरें प्रसारित कर लोगों में भय का माहौल बनाने पर डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट और आईटी एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है. मामले की अभी जांच की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.