देहरादून: मंगलवार रात सर्राफा व्यापारी को गोली मारकर ज्वेलरी से भरा बैग लूटकांड मामले में फरार बदमाशों की धरपकड़ के लिए पुलिस की आठ टीमें केस वर्कआउट में जुटी हुई हैं. अभी तक घटनास्थल से लेकर तमाम इलाकों के 200 से अधिक सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा चुका है. इस कार्रवाई के दौरान पुलिस टीम के हाथ कई अहम सुराग लगे हैं.
इतना ही नहीं इस लूटकांड के खुलासे लेकर खुद देहरादून डीआईजी अरुण मोहन जोशी ने वारदात के बाद सभी थाना प्रभारियों सहित जांच पड़ताल में जुटी टीमों को कड़े दिशा निर्देश देते हुए जल्द से जल्द केस वर्कआउट करने की हिदायत दी है. ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही दून पुलिस लूटकांड को अंजाम देने वाले हथियारबंद बदमाशों को गिरफ्तार कर पूरे मामले का खुलासा करेगी.
पढ़ें- विस सत्र घेराव: खूब उड़ी सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां, कइयों पर मुकदमे दर्ज
सर्राफा व्यापारी की तीन अन्य दुकानों के स्टाफ कर्मचारियों से भी पूछताछ
पुलिस जानकारी के मुताबिक, लूट की वारदात में हथियारबंद बदमाशों की गोली से घायल हुए पीड़ित व्यापारी से पुलिस टीम ने बुद्धवार को विस्तृत पूछताछ की. इतना ही नहीं पुलिस टीम ने पीड़ित व्यापारी परिवार के मोहब्बेवाला, धमावाला और जीएमएस रोड स्थित तीनों ज्वेलरी शोरूम के संचालक और स्टाफ कर्मचारियों से भी लूटकांड विषय के संबंध में पूछताछ कर जानकारियां जुटाने का प्रयास किया.
पढ़ें- विस सत्र घेराव: खूब उड़ी सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां, कइयों पर मुकदमे दर्ज
अपराधियों से लेकर अनलॉक पर सक्रिय हुए बदमाशों की कुंडली खंगाल रही पुलिस
इस लूटकांड के खुलासे को लेकर देहरादून डीआईजी अरुण मोहन जोशी के निर्देश पर एसपी सिटी के नेतृत्व में बनी सभी टीमों को हाल फिलहाल के दिनों में जेल से छूटने वाले वाले अपराधियों के साथ-साथ पैरोल पर बाहर आने वाले अभियुक्तों जानकारी जुटाकर उनके क्रियाकलापों की भी जांच पड़ताल करने को कहा गया है. इतना ही नहीं अनलॉक के दौरान देहरादून जिले से लगने वाले अन्य जनपदों सहित यूपी व हिमाचल जैसे पड़ोसी राज्यों के आपराधिक घटनाओं वाले बदमाशों की भी कुंडली खंगाली जा रही है.
पढ़ें-राज्य मंत्री धन सिंह रावत से केदारनाथ के पुरोहित नाराज, कहा- रक्षक बने 'भक्षक'
जल्द किया जाएगा लूटकांड का खुलासा
वहीं, लूट वारदात के वर्कआउट को लेकर देहरादून डीआईजी अरुण मोहन जोशी ने कहा कि उनकी सभी टीमें अलग-अलग एंगल पर तेजी से कार्रवाई कर रही हैं. घटना से संबंधित कई तरह की जरूरी जानकारियां भी पुलिस के हाथ लगी हैं. ऐसे पूरी उम्मीद है कि जल्द ही इस लूटकांड का खुलासा कर लिया जाएगा. डीआईजी ने कहा जल्द से जल्द सभी बदमाशों को गिरफ्तार कर सर्राफा व्यापारी से लूटी गई ज्वेलरी का सामान भी रिकवर किया जाएगा.