ETV Bharat / state

चारधाम यात्रा 2020: बदरीनाथ और केदारनाथ में तीर्थयात्रियों की होने लगी चहल-पहल

author img

By

Published : Jul 9, 2020, 10:06 PM IST

एक जुलाई से शर्तों के साथ उत्तराखंड सरकार ने प्रदेशवासियों के लिए चारधाम यात्रा की अनुतमि दे दी थी. चारधाम यात्रा पर जाने के लिए उत्तराखंड के श्रद्धलुओं को पहले उत्तराखंड देवस्थानम् बोर्ड की साइट पर रजिस्ट्रेशन करना होगा.

चारधाम यात्रा 2020
चारधाम यात्रा 2020

देहरादून: उत्तराखंड की विश्व प्रसिद्ध चारधाम यात्रा धीरे-धीरे पटरी पर लौटने लगी है. अभी तक चारों धामों में दर्शन के लिए कुल 7061 ई-पास इश्यू किये गए हैं. गुरुवार (9 जुलाई) को चारों धामों के लिए 599 पास जारी किए गए हैं.

धाम में दिनभर श्रद्धालुओं के आवागमन से रौनक बनी रही. ऐसे में चार धामों के दर्शन करने लिए श्रद्धालु उत्तराखंड देवस्थानम् बोर्ड की साइट पर रजिस्ट्रेशन करवा रहे हैं. केदरानाथ में गुरुवार 131 लोगों ने बाब केदार के दर्शन किये. वहीं, अभीतक 935 श्रद्धालु ने बाबा केदार के दर्शन कर चुके हैं.

पढ़ें- गलवान शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए माणा के लिए रवाना हुआ कांग्रेस सेवादल

9 जुलाई को जारी हुए ई-पास की संख्या

धाम ई-पासों की संख्या
श्री बदरीनाथ धाम 218
श्री केदारनाथ धाम 268
श्री गंगोत्री75
श्री यमुनोत्री 38
कुल 599

बता दें कि एक जुलाई से शर्तों के साथ उत्तराखंड सरकार ने प्रदेशवासियों के लिए चारधाम यात्रा की अनुतमि दे दी थी. चारधाम यात्रा पर जाने के लिए उत्तराखंड के श्रद्धलुओं को पहले उत्तराखंड देवस्थानम् बोर्ड की साइट पर रजिस्ट्रेशन करना होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.