ETV Bharat / state

मसूरी में जल जीवन मिशन को लेकर कार्यशाला, कालसी और चकराता के प्रतिनिधियों ने की शिरकत

author img

By

Published : Feb 26, 2022, 6:29 PM IST

मसूरी क्यारकुली भट्टा ग्राम में जल जीवन मिशन के तहत चार दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस दौरान कालसी और चकराता के 52 प्रतिनिधियों ने की शिरकत की.

Jal Jeevan Mission workshop at Mussoorie
मसूरी में जल जीवन मिशन को लेकर कार्यशाला

मसूरी: जल जीवन मिशन के तहत मसूरी क्यारकुली भट्टा ग्राम में चार दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया. जिसमें कालसी और चकराता के 52 प्रतिनिधियों ने की शिरकत की.

जल जीवन मिशन पर चार दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम और राज्य जल स्वच्छता मिशन द्वारा समर्थित कार्यक्रम में ग्राम पंचायत और वीडब्ल्यूएससी के 52 प्रतिनिधियों ने भाग लिया. प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत टीम ने ग्राम पंचायत क्याकुली भट्टा का भ्रमण किया. उन्होंने ग्राम पंचायत क्यारकुली भट्टा में जल जीवन मिशन के कार्यों को देखा और उसकी सराहना की.

टीम ने बासागाड़ बड़ोखेत का स्थलीय भ्रमण किया और परगाखाला स्रोत का भी निरीक्षण किया. पेयजल स्रोत पर ही ग्राम पेयजल एवं स्वच्छता समिति के जल गुणवत्ता परीक्षण समिति के सदस्यों ने जल गुणवत्ता के बारे में विस्तृत जानकारी दी. इस दौरान मौजूद टीम को फील्ड टेस्ट किट एवं उसके पैरामीटर के बारे में अवगत कराया गया. इस संबंध में यूथ हॉस्टल में एक गोष्ठी भी आयोजित की गई.

ये भी पढ़ें: BJP प्रवक्ता जुगरान ने स्वास्थ्य विभाग के टेंडर पर उठाए सवाल, CM से लगाई गुहार

गोष्ठी में उत्तराखंड जल संस्थान के सहायक अभियंता टीएस रावत ने क्यारकुली भट्टा में विभाग द्वारा किए गए जल जीवन मिशन के कार्यों, अंशदान स्कीम का रखरखाव एवं मैनेजमेंट, स्रोत संरक्षण एवं संवर्धन, जल प्रबंधन एवं उसके चुनौतियों एवं समाधान के संबंध में विस्तार से अवगत कराया.

ग्राम प्रधान कौशल्या रावत ने ग्राम पंचायत क्यारकुली भट्टा में कराए गए कार्यों, समस्याओं एवं उनके निराकरण सहित 2 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ हुए सीधा संवाद कार्यक्रम के अनुभवों को टीम के सदस्यों के साथ साझा कराया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.