ETV Bharat / state

सड़कों का हाल: सोमवार को बंद हुईं 313 सड़कें, 100 पर यातायात शुरू

author img

By

Published : Jul 12, 2021, 7:53 PM IST

उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में सुबह से ही बारिश हो रही है. लगातार हो रही बारिश के कारण लोगों की परेशानियां बढ़ गई हैं. प्रदेशभर में सुबह तक तकरीबन 313 सड़कें बंद थीं, जिनमें से 100 सड़कें खोली जा चुकी है.

Uttarakhand Roads Closed
Uttarakhand Roads Closed

देहरादून: उत्तराखंड के पहाड़ी जनपदों में पिछले 48 घंटे से लगातार हो रही बारिश ने कहर बरपा रखा है. बारिश के चलते प्रदेशभर में सुबह तक तकरीबन 313 सड़कें बंद थीं, जिनमें से 100 सड़कें खोली जा चुकी हैं. अन्य सड़कों को खोलने का काम जारी है. उत्तराखंड में मॉनसून अपने चरम पर है.

देवभूमि के पहाड़ी जनपदों में पिछले 48 घंटों से लगातार रुक-रुक कर भारी बारिश हो रही है, जिसके चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. भूस्खलन होने के चलते सैकड़ों संपर्क मार्ग बाधित हैं. उत्तराखंड आपदा प्रबंधन विभाग में तैनात लोक निर्माण विभाग के नोडल अधिकारी मृत्युंजय शर्मा ने बताया कि पिछले 48 घंटों से लगातार हो रही बारिश के चलते पहाड़ी जनपदों में सोमवार सुबह तक तकरीबन 313 सड़कें बंद थीं, जिन्हें लगातार खोलने का काम जारी है. उन्होंने बताया कि शाम तक केवल 100 सड़कों को खोलने का काम चल रहा है, बाकी सड़कें खोली जा चुकी हैं.

उत्तराखंड में कहर बरपा रही बारिश.

पढ़ें- उत्तराखंड में 'मौत का सफर', उफनती नदी पार करने को मजबूर ग्रामीण

मृत्युंजय शर्मा बताया कि प्रदेश भर में मार्ग बाधित होने पर तत्काल प्रभाव से खोलने के लिए पूरे उत्तराखंड में अलग-अलग जगहों पर 413 जेसीबी लगाए गए हैं. वहीं, संवेदनशील क्षेत्रों को ध्यान में रखते हुए हर 15 किलोमीटर की दूरी पर और आवश्यकतानुसार जेसीबी तैनात रखी गई है. प्रयास किया जा रहा है कि कम से कम समय में बंद मार्गों को खोला जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.