ETV Bharat / state

चिंताजनक! उत्तराखंड में मिले 310 नए संक्रमित, 1 की मौत, 343 हुए ठीक

author img

By

Published : Aug 4, 2022, 7:00 PM IST

Updated : Aug 4, 2022, 7:05 PM IST

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण की रफ्तार तेजी से बढ़ने लगी है. बीते 24 घंटे में 310 नए कोरोना मरीज मिले हैं. ऐसे में एक्टिव केसों की संख्या 1748 हो गई है. वहीं, 334 मरीजों ने कोरोना को मात दी है. बीते 24 घंटे में कोरोना से 1 मरीज की मौत हुई है.

UTTARAKHAND CORONA
उत्तराखंड कोरोना

देहरादून: उत्तराखंड में 24 घंटे के भीतर कोरोना के 310 नए मरीज मिले हैं, जबकि 334 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे हैं. इसके साथ एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 1748 पहुंच गई है. पिछले 24 घंटे में कोरोना से 1 मरीज की मौत हुई है. प्रदेश में सैंपल पॉजिटिविटी रेट की बात करें तो 11.17 है.

उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग (Uttarakhand Health Department) के मुताबिक, एक जनवरी 2022 से लेकर अभी तक प्रदेश में 99,092 मामले सामने आ चुके हैं. जिसमें से 93,528 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट 94.39% है. वहीं, इस साल अब तक 298 मरीजों की मौत हुई है.

UTTARAKHAND CORONA
उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण की स्थिति.

पिछले 24 घंटे का आंकड़ाः जिलेवार आंकड़ों पर नजर डालें तो 24 घंटे में देहरादून में 130 कोरोना केस मिले हैं. वहीं, हरिद्वार में 25, नैनीताल में 42 कोरोना मरीज मिले हैं. जबकि, अल्मोड़ा में 14, बागेश्वर में 8, चमोली में 4, चंपावत में 14, पौड़ी में 12 केस मिले हैं. इसके अलावा पिथौरागढ़ में 5, रुद्रप्रयाग में 45, टिहरी में 9, उधम सिंह नगर में 1 और उत्तरकाशी में 1 मरीज मिले हैं.
ये भी पढ़ेंः World Bone and Joint Day: वजन कम करने के लिए वॉक करें या जॉगिंग, जानिए क्या कहते हैं डॉक्टर

उत्तराखंड में कोविड वैक्सीनेशन: प्रदेश में गुरुवार को 38,813 लोगों का कोविड वैक्सीनेशन (Uttarakhand Covid Vaccination) हुआ है. अभी तक कुल 86,28,950 लोग फुल वैक्सीनेट हो चुके हैं. वहीं, 15 से 17 साल तक के 4,48,543 बच्चों को दोनों डोज और 12 से 14 साल के 2,78,666 बच्चों को दोनों डोज लग चुकी है.

UTTARAKHAND CORONA
उत्तराखंड में वैक्सीनेशन की स्थिति.
Last Updated : Aug 4, 2022, 7:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.