ETV Bharat / state

अनियंत्रित कार ने स्काउट के 15 बच्चों को रौंदा, ट्रामा सेंटर में चल रहा इलाज

author img

By

Published : Jun 23, 2019, 11:42 PM IST

हरिद्वार जा रहे स्काउट गाइड के करीब 15 बच्चों को एक अनियंत्रित कार ने टक्कर मार दी. टक्कर से 15 बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं, सभी घायल बच्चों का ऋषिकेश एम्स में उपचार चल रहा है

अनियंत्रित कार ने स्काउट के 15 बच्चों को रौंदा.

ऋषिकेश: तीर्थनगरी के रायवाला में एक कार चालक ने हरिद्वार जा रहे स्काउट गाइड के करीब 15 बच्चों को टक्कर मार दी. सभी घायल बच्चों को आरपीएफ पुलिस ने एम्स ऋषिकेश में भर्ती करवाया है, जहां घायल बच्चों का उपचार चल रहा है.

15 children injured.
अनियंत्रित कार ने स्काउट के 15 बच्चों को रौंदा.

रायवाला थाना प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि हरिद्वार से मुरादाबाद जाने के लिए बच्चों को ट्रेन पकड़नी थी. सभी बच्चे मुरादाबाद डिवीजन क्षेत्र के हैं, जिनका रायवाला में पिछले 6 दिन से स्काउट कैंप चल रहा था. रविवार को कैंप समाप्त होने के बाद सभी बच्चे हरिद्वार जाने के लिए ऑटो का इंतजार कर रहे थे.

ये भी पढ़ें: पत्रकार से अभद्रता मामला: बीजेपी MLA चैंपियन पर हो सकती है कार्रवाई, जांच के आदेश

घायल बच्चों की सूची
ऋषिकेश एम्स में इलाज के लिए सोबन, शिखा पाल, विनायक, दीपक, रोहित, सवनीत, मनीषा, निशा, प्रभा, शिवानी, दीपक, सूरज, आशुतोष, विकाश वर्मा और आकाश वर्मा को भर्ती कराया गया था, जिसमें से मनीषा, निशा और दीपक का इमरजेंसी वार्ड में इलाज चल रहा है. वहीं, विकास, प्रभा, शिखा, विनायक, शिवांगी, शवनीत और सुमन को इमरजेंसी से डेकेयर वार्ड में शिफ्ट किया गया है. जबकि सूरज, आशुतोष, रोहित कुमार और आकाश वर्मा को प्राथमिक उपचार के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है.

Intro:ऋषिकेश--रायवाला में स्काउट गाइड के करीब 15 बच्चों को देहरादून से आ रहे एक कार चालक ने रौंद दिया जिसके कारण बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए,सभी बच्चों को आरपीएफ पुलिस ने स्थानीय पुलिस की मदद से एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराया गया है यहाँ उनका उपचार जारी है।






Body:वी/ओ--आपको बता दें कि यह सभी बच्चे मुरादाबाद डिवीजन के है और रायवाला में इनका पिछले 6 दिन से स्काउट कैंप चल रहा था रविवार को कैंप समाप्त हो चुका था और यह सभी बच्चे हरिद्वार जाने के लिए ऑटो का इंतजार कर रहे थे।रायवाला थाना प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि हरिद्वार से इन्हें मुरादाबाद जाने के लिए ट्रेन लेनी थी तभी करीब 1 बजे देहरादून की तरफ आ रहे एक कार ने अनियंत्रित होकर बच्चों पर कार चढ़ा दी जिसके कारण 15 बच्चे घायल हो गए, वही कार चालक मनीष निवासी गायत्री कॉलोनी शांतिकुंज के सामने को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।



Conclusion:वी/ओ--घायल बच्चों की सूची

सोबन, शिखा पाल, विनायक, दीपक, रोहित,सवनीत, मनीषा, निशा,प्रभा, शिवानी, दीपक, सूरज, आशुतोष, विकाश वर्मा, आकाश वर्मा को एम्स ऋषीकेश में इलाज के भर्ती कराया गया था जिसमे से मनीषा, निशा व दीपक का इलाज इमरजेंसी में जारी है वहीं विकास,प्रभा,शिखा,विनायक,शिवांगी,शवनीत व सुमन को इमरजेंसी से डेकेयर वार्ड में शिफ्ट किया है जबकि सूरज,आशुतोष,रोहित कुमार व आकाश वर्मा को प्राथमिक उपचार के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.