ETV Bharat / state

स्वास्थ्य विभाग ने 13 अधिकारियों के तबादले, जानें किसको कहां मिली तैनाती

author img

By

Published : Oct 24, 2021, 11:54 AM IST

शासन ने उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग के 13 अधिकारियों के तबादले किए हैं. इसके लिए शासन की ओर से नई तैनाती के आदेश जारी कर दिए गये हैं. संयुक्त निदेशक कैलाश जोशी को मुख्यालय में तैनाती दी गई है.

Uttarakhand Health Department
Uttarakhand Health Department

देहरादून: उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग में काफी समय से ट्रांसफर की कवायद चल रही थी. तैयारी पूरी होने के बाद उत्तराखंड शासन ने स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय के प्रांतीय चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा संवर्ग के 13 चिकित्साधिकारियों के तबादले कर दिए हैं. संयुक्त निदेशक कैलाश जोशी को मुख्यालय में तैनाती दी गई है. संयुक्त निदेशक डॉ. राजीव पाल की परिवार कल्याण भेजा गया है. तो वहीं, संयुक्त निदेशक डॉ. आरपी खंडूड़ी की पीपीपी नियोजन में तैनाती दी गई.

उत्तराखंड शासन ने संयुक्त निदेशक डॉ. एसके झा को चिकित्सा उपचार में तैनाती दी है. प्रभारी संयुक्त निदेशक डॉ. आनंद शुक्ला को भंडार की जिम्मेदारी सौंपी है. सहायक निदेशक डॉ. जेएस चुफाल को मुख्यमंत्री घोषणा/समाधान पोर्टल की जिम्मेदारी दी है. तो वहीं, सहायक निदेशक डॉ. नरेश सिंह नपलच्याल को कोर्ट केस/सूचना का अधिकार की जिम्मेदारी दी है.

सहायक निदेशक डॉ. विमलेश जोशी स्टाफ ऑफिसर/मुख्यालय में तैनाती दी है. सहायक निदेशक डॉ. अजीत मोहन जोहरी को प्रशिक्षण बायोवेस्ट मैनेजमेंट की जिम्मेदारी सौंपी है. सहायक निदेशक डॉ. सुजाता सिंह को आईडीएसपी स्वास्थ्य की कमान सौंपी है.

पढ़ें- Weather Report: उच्च हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी के आसार, निचले इलाकों में बारिश का अलर्ट

वहीं, आदेश के अनुसार, सहायक निदेशक डॉ. सुधीर पांडे को प्रशासन में नई तैनाती दी गई है. सहायक निदेशक डॉ. शैलेंद्र कुमार बड़थ्वाल को सेवा का अधिकार/ टीवी/ मानवाधिकार की जिम्मेदारी सौंपी है. सहायक निदेशक डॉ. जेएस नेगी को भंडार की जिम्मेदारी सौंपी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.