ETV Bharat / state

स्पोर्ट्स कॉलेज में जल्द शुरू होगी 10वीं और 12वीं की कक्षाएं

author img

By

Published : Nov 5, 2020, 7:19 PM IST

उत्तराखंड राज्य में 10वीं और 12वीं कक्षा के छात्रों के लिए स्कूल खोल दिए गए हैं. जिसके बाद अब प्रशासन द्वारा नवंबर महीने के तीसरे सप्ताह से स्पोर्ट्स कॉलेज के शैक्षिक सत्र 2020-21 के लिए कक्षा छह की प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो रही है.

Sports College
स्पोर्ट्स कॉलेज

देहरादून: उत्तराखंड राज्य में 10वीं और 12वीं कक्षा के छात्रों के लिए स्कूल खोल दिए गए हैं. जिसके बाद अब प्रशासन द्वारा नवंबर महीने के तीसरे सप्ताह से स्पोर्ट्स कॉलेज के शैक्षिक सत्र 2020-21 के लिए कक्षा छह की प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो रही है. इसके अलावा जल्द ही स्पोर्ट्स कॉलेज में भी 10वीं और 12वीं की कक्षाएं शुरू की जाएंगी. हालांकि कॉलेज में उन्हीं बच्चों को प्रवेश दिया जाएगा जो परिजनों से सहमति पत्र लेकर आएंगे.

प्रशासन द्वारा नवंबर महीने के तीसरे सप्ताह से महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज देहरादून और हरि सिंह थापा स्पोर्ट्स कॉलेज पिथौरागढ़ में शैक्षिक सत्र 2020-21 के लिए कक्षा छह की प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो रही है. इसके अलावा जल्द ही स्पोर्ट्स कॉलेज में भी 10वीं और 12वीं की कक्षाएं शुरू की जाएंगी. हालांकि कॉलेज में उन्हीं बच्चों को प्रवेश दिया जाएगा जो परिजनों से सहमति पत्र लेकर आएंगे.

स्पोर्ट्स कॉलेज में कक्षा छह की प्रवेश प्रक्रिया और 10वीं और 12वीं की कक्षाएं शुरू करने को लेकर खेल मंत्री अरविंद पांडेय की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई. बैठक में महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज देहरादून की समीक्षा भी की गई. स्पोर्ट्स कॉलेज में चयन प्रक्रिया और क्लास शुरू करने के लिए एसओपी के नियमों का पालन कराया जाएगा. इस दौरान महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज देहरादून में राष्ट्रीय खेलों के लिए बन रही स्थापना सुविधाओं को गुणवत्ता के साथ तय समय पर पूरा करने के लिए कार्यदायी संस्था उत्तराखंड पेयजल निर्माण निगम को निर्देशित किया गया है.

पढ़ें: रास टिकट कटने के बाद बहुगुणा से हो रही बदतमीजी, कार्यकर्ता कर रहे अभद्र टिप्पणी

खेल मंत्री ने महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज में पूर्व से स्वीकृत पदों और नये पदों को सृजन करने के लिए शासन को भेजे गए प्रस्ताव को तेजी से अमल में लाने के भी अधिकारियों को निर्देश दिए हैं. यही नहीं, शिक्षा मंत्री ने अधिकारियों को उधम सिंह नगर में गणेशपुर विकासखंड के बिजपुरी गांव में युवा कल्याण विभाग की जमीन पर बालिका स्पोर्ट्स कॉलेज बनाने के कार्य को जल्द शुरू करने के निर्देश दिए .

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.