ETV Bharat / state

हज यात्रा 2020:  कुर्रा अंदाजी से हुआ 1051 यात्रियों का चयन

author img

By

Published : Jan 20, 2020, 5:07 PM IST

Updated : Jan 20, 2020, 5:17 PM IST

प्रदेशभर से कुल 2516 आवेदन हज कमेटी को प्राप्त हुए थे, जिनमें से 1309 पुरुष और 1211 महिलायें हैं. वहीं आल इंडिया हज कमेटी ने उत्तराखंड के लिए 1278 सीटों का कोटा तय किया है.

uttarakhand
हज यात्रा 2020

देहरादून: उत्तराखंड हज कमेटी ने रविवार को कुर्रा अंदाजी (लॉटरी) के माध्यम से हज यात्रा के लिए आवेदनों का चयन किया गया. कुर्रा अंदाजी में देहरादून, हरिद्वार, उधमसिंह नगर और नैनीताल जिले के कुल 1051 यात्री चुने गए. इसके अलावा 227 यात्री पहाड़ी जिले समेत अन्य रिजर्व कोटे से चुने गए है. इस के बाद जल्द ही यात्रियों के लिए टीकाकरण कैंप लागये जायेगे.

पढ़ें- उत्तराखंड के लाखों लोग हर साल कर रहे विदेशों का रुख, पासपोर्ट आवेदकों की संख्या में इजाफा

प्रदेशभर से कुल 2516 आवेदन हज कमेटी को प्राप्त हुए थे, जिनमें से 1309 पुरुष और 1211 महिलायें है. वही आल इंडिया हज कमेटी ने उत्तराखंड के लिए 1278 सीटों का कोटा तय किया है, जिसमें से 1051 यात्रियों का कुर्रा अंदाजी से चयन किया गया.

हज कमेटी के अध्यक्ष शमीमल आलम ने बताया कि 1051 यात्रियों का कुर्रा अंदाजी से चयन किया गया. इसके अलावा शेष सीटों में 70 साल से अधिक उम्र के कुल 153 ओर पहाड़ी जिलों से 73 यात्रियों के साथ ही बिना मेहरम रिजर्व कैटेगरी में चार महिलाएं हज यात्रा में जाएगी.

Intro:उत्तराखंड हज कमेटी की ओर से कुर्रा अंदाजी(लॉटरी)के माध्यम से हज यात्रा के लिए आवेदनों का चयन किया गया।कुर्रा अंदाजी में देहरादून, हरिद्वार,उधमसिंह नगर और नैनीताल जिले स्व 1051 यात्री चुने गए।इसके अलावा 227 यात्री पहाड़ी जिले समेत अन्य रिजर्व कोटे से चुने गए है।साथ ही जल्द ही यात्रियों के लिए टीकाकरण कैम्प लागये जायेगे।


Body:प्रदेशभर में कुल 2516 आवेदन आवेदन हज कमेटी को प्राप्त हुए थे,जिनमे से 1309 पुरुष और 1211 महिलायें है।वही आल इंडिया हज कमेटी ने उत्तराखंड के लिए 1278 सीटों का कोटा तय किया है।जो कि 1051 यात्रियों का कुर्रा अंदाजी से चयन किया गया।


Conclusion:हज कमेटी के अध्यक्ष शमीमल आलम ने जानकारी देते हुए बताया कि 1051 यात्रियों का कुर्रा अंदाजी से चयन किया गया। इसके अलावा शेष सीटों में 70 साल से अधिक उम्र के कुल 153 ओर पहाड़ी जिलों से 73 यात्री साथ ही बिना मेहरम रिजर्व कैटेगरी में चार महिलाएं हज यात्रा में जाएगी।
Last Updated : Jan 20, 2020, 5:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.