ETV Bharat / state

चंपावत पुलिस ने पकड़ी लाखों की स्मैक, दो तस्कर गिरफ्तार

author img

By

Published : Sep 1, 2020, 7:43 PM IST

Updated : Sep 1, 2020, 8:37 PM IST

पुलिस ने आरोपियों की पास से 81.71ग्राम स्मैक बरामद की है. जिसके अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 20 लाख रुपये है.

स्मैक तस्कर गिरफ्तार
स्मैक तस्कर गिरफ्तार

चंपावत: उत्तराखंड पुलिस ने इन दिनों अवैध नशे के खिलाफ अभियान चला रखा है. इसी के तहत मंगलवार को टनकपुर पुलिस और एसओजी की सयुक्त टीम ने दो नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से पुलिस को 81.71 ग्राम स्मैक बरामद हुई है. जिसकी कीमत करीब 20 लाख रुपए बताई जा रही है. पकड़े गए दोनों आरोपियों में से एक नशा तस्कर गिरोह का सरगना है. पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक, अभीतक जिले में इतनी बड़ी मात्रा में स्मैक नहीं पकड़ी गई थी.

दो तस्कर गिरफ्तार.

पढ़ें- उत्तराखंड: कॉन्स्टेबल से दारोगा बनने का रास्ता साफ, सितंबर अंत तक होगा प्रमोशन

जानकारी के मुताबिक, टनकपुर पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम इन दिनों शहर में नशे के कारोबार पर नकेल कसी हुई है. चेकिंग के दौरान पुलिस ने शारदा स्टोन क्रशर तिराहे के पास से सद्दाम (25) और फैजान (21) निवासी बरेली यूपी को रोका. जिनकी तलाशी लेने पर उनके पास से 50.16 ग्राम और 30.55 ग्राम स्मैक बरामद हुई.

टनकपुर कोतवाली प्रभारी जसवीर सिंह चौहान ने बताया कि पकड़ी गई स्मैक की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 20 लाख रुपए है. दोनों आरोपी उत्तर प्रदेश से ये स्मैक लाए थे, जो इन्हें नेपाल बार्डर पर किसी तस्कर को देनी थी. दोनों के खिलाफ 8/22 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.

Last Updated : Sep 1, 2020, 8:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.