ETV Bharat / state

बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्थाओं के खिलाफ राज्य आंदोलनकारियों ने दिया धरना

author img

By

Published : Feb 6, 2021, 12:20 PM IST

कुमाऊं मंडल की बदहाल हो चुकी स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर राज्य आंदोलनकारी मोहन पाठक ने संयुक्त चिकित्सालय परिसर में धरना दिया. उन्होंने हल्द्वानी के सबसे बड़े सुशीला तिवारी अस्पताल को एम्स की तर्ज पर विकसित किए जाने की भी मांग की.

tharali
राज्य आंदोलनकारियों ने दिया धरना

टनकपुर: राज्य आंदोलनकारियों ने कुमाऊं मंडल की बदहाल हो चुकी स्वास्थ्य व्यवस्थाओं के खिलाफ संयुक्त चिकित्सालय परिसर में धरना दिया. आंदोलनकारियों ने हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल को एम्स की तर्ज पर विकसित किए जाने की भी मांग की.

राज्य आंदोलनकारी मोहन पाठक ने आरोप लगाया कि कुमाऊं मंडल की स्वास्थ्य सेवाएं बदहाल हो चुकी हैं. उन्होंने हल्द्वानी के सबसे बड़े सुशीला तिवारी अस्पताल को एम्स की तर्ज पर विकसित किए जाने की मांग को लेकर अभियान छेड़ रखा है. इसके तहत वह राज्य आंदोलनकारियों को साथ लेकर हर नगर के अस्पतालों के बाहर धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: भारत-नेपाल को जोड़ने वाले सभी अंतरराष्ट्रीय झूलापुल खुले, लोगों ने ली राहत की सांस

राज्य आंदोलनकारी मोहन पाठक ने कहा कि टनकपुर के साथ ही चंपावत की स्वास्थ्य व्यवस्था भी बदहाल हो चुकी है. उन्होंने आरोप लगाया कि जिले में नेताओं, माफिया और अफसरों का गठजोड़ चल रहा है. ऐसे में ये सभी केवल अपना भला देख रहे हैं. जनता की फिक्र किसी को भी नहीं है. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सेवाएं पूरी तरह बदहाल हो चुकी हैं, जिससे जिले में अक्सर प्रसव पीड़िताओं की रास्ते में ही मौत हो जाती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.