ETV Bharat / state

नंदा सुनंदा तैं देण है जाए, माता गौरी अम्बा तैं देण है जाए.. से हुआ नंदा महोत्सव का आगाज

author img

By

Published : Sep 4, 2019, 11:38 PM IST

Updated : Sep 4, 2019, 11:55 PM IST

चंपावत जिले में नंदा सुनंदा महोत्सव शुरू हो गया है. इस महोत्सव में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. साथ ही लोक संस्कृति को आगे बढ़ाने का काम किया जा रहा है.

nand mahotsav

चंपावत/डीडीहाटः जिले में नंदा सुनंदा महोत्सव का आगाज हो गया है. इस दौरान विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने झांकी के साथ रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी. इस महोत्सव में विभिन्न दैवीय अनुष्ठानों के साथ ही शैक्षिक, सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है.

चंपावत में नंदा सुनंदा महोत्सव का हुआ आगाज.

चंपावतः चंद वंश की कुलदेवी के रूप में पूजी जाती हैं नंदा सुनंदा
चंपावत में जिलाधिकारी सुरेंद्र नारायण पाण्डेय ने रिबन काटकर नंदा सुनंदा महोत्सव का शुभारंभ किया. ये महोत्सव आगामी सात दिन तक चलेगा. इस दौरान उन्होंने कहा कि संस्कृति को संजोए रखने के लिए इस प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन हमारी परंपराओं और मान्यताओं को आगे बढ़ाने का कार्य करती है.

महोत्सव के अध्यक्ष शंकर पाण्डेय ने बताया कि नंदा सुनंदा चंद राजाओं की कुल देवी के रूप में पूजी जाती हैं. पहले देवी पूजन और वैदिक कार्य ही होते थे, लेकिन बीते 12 सालों से इसे महोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है. देव डांगरों के पवित्र स्थान और गणेश पूजन वैदिक कार्यक्रमों के साथ महोत्सव का आगाज हो गया है.

ये भी पढ़ेंः सावधान! दूध की जगह पी रहे हैं सफेद जहर, हो सकता है कैंसर जैसी घातक बीमारी

डीडीहाटः रंगारंग झांकी ने मोहा सबका मन
रामलीला मैदान में दो दिवसीय नंदा महोत्सव शुरू हो गया है. महोत्सव का शुभारंभ विधायक बिशन सिंह चुफाल ने किया. इस मौके पर विधायक चुफाल ने कहा कि महोत्सव के माध्यम से अपनी पहाड़ी संस्कृति को पहचान मिली है.

महोत्सव के शुभारंभ से पहले नगर में विभिन्न स्कूलों के छात्रों ने कलश यात्रा, नंदा राजजात यात्रा, गणेश उत्सव, गढ़वाली जागर, अखंडता में एकता, महाकाली शिव दर्शन, नंदा डोला, फूलों की झांकी, छोलिया डांस, नया हिंदुस्तान, गणपत्ति दर्शन, झांकी का शानदार मंचन किया. दो दिवसीय कार्यक्रम का समापन नंदाष्टमी के दिन होगा.

Intro:**नंदा सुनंदा तैं देण है जाए, माता गौरी अम्बा तैं देण है जाए के साथ डीडीहाट में दो दिवसीय नंदा महोत्सव का शुभारंभ***Body:

--शगुन आखर के साथ किया शुभारंभ
--पहले दिन दिन में स्कूलों की झांकी रात को रंगारंग कार्यक्रम
डीडीहाट के रामलीला मैदान में दो दिवसीय नंदा महोत्सव का बुधवार को शुभारंभ किया गया।पहले दिन स्कूलों के झांकी के साथ रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
बुधवार को नंदा महोत्सव का शुभारंभ विधायक बिशन सिंह चुफाल ने रिबन काट कर किया।इस अवसर पर विधायक चुफाल ने इस महोत्सव के माध्यम से अपनी पहाड़ी संस्कृति को पहचान मिली है ।इस अवसर पर विधायक चुफाल में महोत्सव के मंचन के लिए 1 लाख रु की घोषणा की। विशिस्ट अथिति नगर पालिकाध्यक्ष ने महोत्सव के सफल मंचन के लिये शुभकामनयें दी।
इससे से पूर्व मलयनाथ कला मंच की कलश यात्रा, जोहार जनजाति संगठन के साथ विद्यालय के छात्रों द्वारा जी आई सी मैदान से मुख्य बाजार होते हुए रामलीला मौदान तक झांकी निकाली गई।तत्पश्चात रामलीला मैदान सूर्य मांटेशरी विधलाय द्वारा नंदा राज जात यात्रा, अभिलाषा एकेडमी द्वारा गणेश उत्सव, एशियन एकेडमी द्वारा गढ़वाली जागर,शिखर इंटर कॉलेज द्वारा अखण्डता में एकता,ग्लोरियल हाइस्कूल द्वारा महाकाली शिव दर्शन,वेदा पब्लिक स्कूल द्वारा नंदा डोला, मलयनाथ पब्लिक स्कूल द्वारा फूलों की झांकी, विद्या पब्लिक स्कूल द्वारा छलिया डांस, आर एन टैगोर नारायणनगर स्कूल द्वारा नया हिंदुस्तान,सरस्वती शिशु मंदिर द्वारा गणपत्ति दर्शन,मल्लिकार्जुन पब्लिक स्कूल द्वारा सती दहन झांकी का शानदार मंचन किया गया।सायंकालीन कार्यक्रमो में दे रात तक रंगारंग कार्यक्रमो का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर देवी दत्त जोशी,मनोज साह ,लोकेश भड़ ,पुष्कर पांगती,किशोर साह,करन सिंह टोलिया आदि लोग मौजूद थे।



Conclusion:दो दिवसीय कार्यक्रम का समापन नंदाष्टमी के दिन होता है।यहां तहसील स्थित नन्दा मंदिर में मां नंदा के डोले को ले जाया है।जहां पर रीति रिवाजों से जगराता किया जाता है।
Visual -1
Last Updated : Sep 4, 2019, 11:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.