ETV Bharat / state

चंपावत: 11 मार्च से सजेगा मां पूर्णागिरी का दरबार, 97 दिनों तक चलेगा मेला

author img

By

Published : Mar 5, 2020, 3:43 PM IST

जिलाधिकारी एसएन पांडे ने मां पूर्णागिरी में लगने वाले मेले की तैयारियों के लेकर एक समीक्षा बैठक की.

etv bharat
11 मार्च से सजेगा मां पूर्णागिरि का दरबार

चंपावत: जिले के टनकपुर स्थित प्रसिद्ध मां पूर्णागिरी धाम का मेला इस बार 97 दिन तक चलेगा. जिसके लिए बुधवार को जिलाधिकारी एसएन पांडे की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया है. जिसमें इस बार मेले की समय अवधि 11 मार्च से 15 जून तक तय की गई है. साथ ही बैठक में डीएम ने व्यवस्थाओं से जुड़े विभिन्न विभागों को यात्रियों को बेहतर सुविधा मुहैया कराने के निर्देश दिए हैं.

11 मार्च से सजेगा मां पूर्णागिरी का दरबार.

इस बार मेले में यातायात व्यवस्था पर नियंत्रण के लिए नियमों में कुछ बदलाव किया गया है. जिसके अनुसार बड़े वाहनों से आने वाले यात्रियों को इस बार तीन घंटे तक टनकपुर में रुकना होगा. यात्रियों से वाहनों का पार्किंग शुल्क अब एक ही जगह पर लिया जाएगा. प्रशासन ने इस बार निजी पार्किंग बनाने की भी छूट दी है.

इसके अलावा शहर के गांधी मैदान, बैराज मार्ग और उचौलीगगोठ के बूम में वाहन पार्किंग की जाएगी. वहीं, मेले में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम के लिए जिले में उपलब्ध पुलिस फोर्स के अलावा बाहरी जिलों से भी पुलिस फोर्स मंगवाई जाएगी.

ये भी पढ़ें: उत्तराखंड बोर्ड परीक्षाः चंपावत में 8,129 परीक्षार्थी लेंगे भाग

वहीं, इस दौरान पूरे मेला क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरों से पैनी नजर रखी जाएगी, जिसका कंट्रोल पुलिस के पास होगा. मेले में स्वच्छता व यात्रियों की सुविधा के लिए अस्थायी शौचालयों के साथ ही मोबाइल शौचालय भी लगाए जाएंगे. इसके साथ ही दो एलोपैथिक व एक आयुर्वेदिक चिकित्सा कैंप में डॉक्टरों की भी तैनाती रहेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.