ETV Bharat / state

टनकपुर में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भगत को कांग्रेसियों ने दिखाए काले झंडे

author img

By

Published : Jan 12, 2021, 7:01 PM IST

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत को जगह-जगह कांग्रेसियों के विरोध का सामना करना पड़ रहा है. मंगलवार को टनकपुर में भी कांग्रेसियों ने उन्हें काले झंडे दिखाए.

प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत
प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत

चंपावत: विधानसभा प्रवास कार्यक्रम के तहत मंगलवार को चंपावत जिले के टनकपुर क्षेत्र में पहुंचे बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत का जहां पार्टी कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया तो वहीं कांग्रेसियों ने उन्हें काले झंडे दिखाए.

पढ़ें- 16 जनवरी को BJP कोर ग्रुप की बैठक, राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा के टास्क की होगी समीक्षा

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश को लेकर हाल ही में जो आपत्तिजनक टिप्पणी की थी, वो भगत का पीछा नहीं छोड़ रही है. अपने विधानसभा प्रवास कार्यक्रम के तहत बंशीधर भगत जिस भी शहर में जा रहे है वहां उन्हें कांग्रेसियों का विरोध झेलना पड़ रहा है. मंगलवार को टनकपुर में भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उन्हें काले झंडे दिखाए. कांग्रेस के पूर्व विधायक हिमेश खर्कवाल ने कहा कि बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने महिलाओं का अपमान किया है. इसीलिए वे माता पूर्णागिरी की पवन धरती टनकपुर में उनके आने का विरोध करते है.

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं से किया संवाद

एक तरफ जहां कांग्रेसियों ने बंशीधर भगत का विरोध किया तो वहीं बीजेपी कार्यक्रताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. प्रदेश अध्यक्ष भगत के स्वागत में पार्टी कार्यकर्ताओं ने टनकपुर में रैली निकाली. इस दौरान उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ संवाद किया और उन्हें 2022 के चुनाव में प्रत्येक बूथ को जीतने का मंत्र दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.