ETV Bharat / state

चंपावत उपचुनाव: योगी ने CM धामी के समर्थन में किया रोड शो, बोले- मुख्यमंत्री को जिताएगी जनता

author img

By

Published : May 28, 2022, 12:23 PM IST

Updated : May 28, 2022, 3:22 PM IST

चंपावत विधानसभा उपचुनाव को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को सीएम पुष्कर सिंह धामी के लिए प्रचार किया. उन्होंने कहा कि चुनाव में जनता सांसद, विधायक, प्रधान आदि जन-प्रतिनिधियों को चुनती है. लेकिन चंपावत के लोग इस बार 'मुख्यमंत्री' का चुनाव करने जा रहे हैं.

Uttarakhand News
चंपावत उपचुनाव

चंपावत: चंपावत विधानसभा उपचुनाव को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को सीएम पुष्कर सिंह धामी के लिए प्रचार किया. उन्होंने कहा, 'उत्तराखंड का जनपद चंपावत 31 मई को एक इतिहास बनाने जा रहा है. जनता सांसद, विधायक, प्रधान आदि जन-प्रतिनिधियों को चुनती है. लेकिन चंपावत के लोग इस बार 'मुख्यमंत्री' का चुनाव करने जा रहे हैं.

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तराखंड का विकास केवल बीजेपी कर सकती है. बीजेपी ने जो कहा है, किया है. जो कहेंगे, वह करेंगे. उत्तराखंड राज्य में पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व वाली बीजेपी सरकार ने विकास का एक मॉडल दिया है. उत्तराखंड वासियों के सपने पूरे हों, इसलिए बीजेपी और पुष्कर सिंह धामी जैसे युवा जरूरी हैं.

चंपावत में योगी आदित्यनाथ की हुंकार.

रोड शो के बाद जनसभा को संबोधित करते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तराखंड जब अपनी 25 वर्षों की यात्रा पूरी करेगा, तब उसे यादगार बनाने के लिए चंपावत के पास बहुत कुछ होगा. चंपावत को विकास की नई ऊंचाइयों पर पहुंचाने के लिए अपने मुख्यमंत्री के साथ जुड़कर उन्हें रिकॉर्ड मतों से विजयी बनाने के लिए हम सबको आगे आना चाहिए. योगी ने कहा कि उनके समेत बीजेपी के बड़े नेता अगर विधानसभा चुनाव में प्रचार के लिए खटीमा गए होते तो आज तस्वीर दूसरी होती.

पुष्कर सिंह धामी जनसभा को संबोधित करते.

पढ़ें: चंपावत उपचुनाव: सीएम धामी ने कुमाऊंनी में मांगे लोगों से वोट, कार्यकर्ताओं ने किया शक्ति प्रदर्शन

इस दौरान सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि चुनाव से पूर्व जब मैं लखनऊ गया था तब मैंने योगी आदित्यनाथ से 21 सालों से लंबित परिसंपत्तियों के मामलों के निपटारे का आग्रह किया था. जिसका नतीजा आज सभी के सामने है और सभी परिसंपत्तियों के मामलों का निपटारा कर दिया गया है.

सीएम ने चंपावत की जनता को संबोधित करते हुए कहा कि मैं आप सभी का धन्यवाद करना चाहता हूं कि आपने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एक मिथक तोड़ने का काम किया है. दो तिहाई बहुमत से भाजपा की सरकार दोबारा बनी है. सीएम धामी ने आगे कहा कि पहले रामलला अयोध्या में टेंट के अंदर निवास करते थे लेकिन आज नरेंद्र मोदी और योगी के नेतृत्व में वहां भव्य राम मंदिर बनने जा रहा है, जो भविष्य में पूरे विश्व के लिए सबसे बड़ा आध्यात्म का केंद्र होगा. पहले काशी विश्वनाथ में भगवान शिव को गंगा जल अर्पित करने के लिए संकरे रास्तों से गुजरना पड़ता था. लेकिन आज मोदी और योगी के नेतृत्व में वहां पर भव्य कॉरिडोर बन गया है.

योगी ने CM धामी के समर्थन में किया रोड शो.

चंपावत में रेखा आर्य ने डाला डेरा: वहीं, सीएम पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) के उपचुनाव की बात करें, तो भाजपा ने पूरी तरह से महिला मतदाताओं को रिझाने की योजना बनाई है. यही कारण है कि धामी सरकार 2.0 की एकमात्र महिला मंत्री रेखा आर्य लगातार चंपावत विधानसभा के बनबसा और अन्य इलाकों में डेरा डाले हुई हैं. भाजपा के पदाधिकारियों की मानें तो कुमाऊं मंडल में अच्छी पकड़ और इसके साथ ही महिला वोटर्स को साधने के लिए भाजपा संगठन ने महिला मंत्री सहित अन्य पदाधिकारियों को ड्यूटी दी है.

चंपावत विधानसभा उपचुनाव चुनाव की बात करें तो भाजपा संगठन और पार्टी हाईकमान ने भाजपा सरकार के मंत्रियों से लेकर संगठन के पदाधिकारियों तक की ड्यूटी लगाई है. लेकिन धामी सरकार की महिला मंत्री जिस प्रकार से विधानसभा क्षेत्र में प्रचार प्रसार में लगी हैं, उससे कहीं न कहीं लगता है कि भाजपा विधानसभा 2022 के परिणामों को देखते हुए महिला मतदाताओं के बीच अपनी पैठ नहीं छोड़ना चाहती है, क्योंकि कांग्रेस ने मुख्यमंत्री के खिलाफ महिला प्रत्याशी को मैदान में उतारा है.

निर्मला गहतोड़ी से है सीएम धामी का मुकाबला: चंपावत उपचुनाव में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का मुकाबला कांग्रेस की निर्मला गहतोड़ी से है. बीजेपी के कैलाश गहतोड़ी ने सीएम धामी के लिए अपनी सीट खाली की थी. चंपावत में 31 मई को मतदान है. 3 जून को चुनाव का रिजल्ट आ जाएगा.

Last Updated : May 28, 2022, 3:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.