ETV Bharat / state

चंपावत से उपचुनाव लड़ेंगे CM धामी! गहतोड़ी ने जोशीले अंदाज में कार्यकर्ताओं से भरवाई हामी

author img

By

Published : Apr 17, 2022, 7:03 PM IST

Updated : Apr 17, 2022, 7:13 PM IST

बीजेपी विधायक कैलाश गहतोड़ी ने कार्यकर्ताओं को संकेत दिए हैं कि सीएम धामी चंपावत विधानसभा से उपचुनाव लड़ सकते हैं. उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करते हुए उपचुनाव में जी-जान से जुटने की बात कही है.

BJP MLA Kailash Gahatodi gave hints
CM धामी चंपावत से लड़ेंगे उपचुनाव

चंपावत: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Chief Minister Pushkar Singh Dhami) के चंपावत विधानसभा (Champawat Assembly) से चुनाव लड़ने की खबर सामने आ रही है. चंपावत विधायक कैलाश गहतोड़ी (Champawat MLA Kailash Gahatodi) ने अपने बनबसा स्थित आवास पर भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक ली. इस दौरान उन्होंने संकेत दिए कि तैयार हो जाए, सीएम पुष्कर धामी जल्द चंपावत विधानसभा चुनाव लड़ने आ सकते हैं.

इसको लेकर विधायक गहतोड़ी ने भाजपा कार्यकताओं से हाथ खड़ा कर हामी भी भरवाई. साथ ही पुष्कर सिंह धामी के चुनाव लड़ने को लेकर कार्यकर्ताओं को अपने क्षेत्र में को तैयार रहने को कहा. इस दौरान बीजेपी कार्यकताओ ने अपना समर्थन दिया है.

बता दें कि विधायक कैलाश गहतोड़ी ही पहले ऐसे बीजेपी विधायक थे, जिन्होंने चुनाव जीतते ही अपनी सीट को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के लिए छोड़ने का ऐलान किया था. गहतोड़ी ने अपने कार्यकर्ताओं को संकेत दिए कि मुख्यमंत्री पुष्कर धामी का चंपावत विधानसभा से लड़ना लगभग तय हो चुका है.

ये भी पढ़ें: करण माहरा ने संभाली कांग्रेस की कमान, 10 से अधिक विधायक कार्यक्रम से रहे गायब, पार्टी नेताओं को दी नसीहत

वहीं, मुख्यमंत्री के चंपावत विधानसभा से चुनाव लड़ने की संकेत मिलने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने जी-जान से उन्हें उपचुनाव जीतवाने की हामी भरी. वहीं, चंपावत विधायक गहतोड़ी ने कहा बनबसा से देहरादून और फिर दिल्ली जाएंगे. इसके बाद जल्द विधायकी से सीएम धामी के उपचुनाव लड़ने को लेकर इस्तीफा दिए जाने के भी संकेत दिए.

वहीं, सीएम धामी के चंपावत से चुनाव लड़ने की खबरों के बीच बनबसा भाजपा कार्यकर्ता सोशल मीडिया के जरिए सीएम के लिए वेलकम पोस्ट डालने का सिलसिला शुरू हो चुका है. हालांकि, सीएम पुष्कर धामी ने कहा से चुनाव लड़ेंगे इस बात की कोई भी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है.

Last Updated : Apr 17, 2022, 7:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.