ETV Bharat / state

पूर्णागिरि दर्शन को आई दस वर्षीय बच्ची शारदा नदी में गिरी, मौत

author img

By

Published : Apr 6, 2019, 6:01 PM IST

पूर्णागिरि के दर्शन को आई दस वर्षीय बच्ची की शारदा नदी में गिरने से मौत हो गई. उचैलीगोठ के पास बच्ची शारदा नदी में गिर गई थी.

शारदा नदी में गिरने से बच्ची की मौत.

चंपावत: पूर्णागिरि के दर्शन को आई दस वर्षीय बच्ची की शारदा नदी में गिरने से मौत हो गई. उचैलीगोठ के पास बच्ची शारदा नदी में गिर गई थी. जिसको बचाने के लिए उसके चाचा और भाई भी नदी में कूद गए. दोनों ने बच्ची को नदी से बाहर निकाला और संयुक्त चिकित्सालय ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

शारदा नदी में गिरने से बच्ची की मौत.

बता दें कि बुलंदशहर से एक ही परिवार के 20 सदस्यों का जत्था पूर्णागिरि के दर्शन के लिए टनकपुर पहुंचा था. शारदा घाट में स्नान के बाद सभी लोग घाट के किनोर बने पैदल रास्ते से पूर्णागिरि की ओर निकले. बताया जा रहा है कि उचैलीगोठ के पास जत्थे में शामिल 10 वर्षीय कोमल पानी पीने के लिए नदी के किनारे पहुंची. इस बीच अचानक नदी की लहर से वह घबरा गई और नदी में गिर गई. तेज धारा में बच्ची को बहता देख उसके चाचा और भाई भी नदी में कूद गए और बच्ची को बाहर निकालकर उसे सरकारी अस्पताल ले गए. जहां डॉक्टर मानवेंद्र सिंह ने उसे मृत घोषित कर दिया.

पढ़ें: अष्टभुजा महालक्ष्मी करती है सभी भक्तों की मनोकामना पूरी

वहीं, डॉक्टर मानवेंद्र सिंह ने बताया कि बच्ची को बचाने के लिए सीपीआर और अन्य तरह के उपचार किए गए. लेकिन यहां पहुंचने से पहले ही बच्ची की मौत हो गई थी. उन्होंने बताया कि मामले की जानकारी पुलिस को दे दी गई है.


sir abhi mozo nahi liya hai plz mail se news leney ki krpa kare
स्लग  - डूबने से मौत
-पूर्णागिरि के दर्शनों को आई बच्ची की शारदा नदी में डूबने से मौत
 - बुलंदशहर जिले के रामनगर डिवाई से आया था 20 श्रद्धालुओं का जत्था
स्थान -  चंपावत टनकपुर। 

रिपोर्टर - गिरीश सिंह बिष्ट चम्पावत 9927168184

एंकर - चम्पावत बुलंदशहर से पूर्णागिरि के दर्शन को आई एक बच्ची की शारदा नदी में डूबने से मौत हो गई। घटना  उचैलीगोठ के समीप बूम से तीन किमी पीछे टनकपुर की ओर हुई। बच्ची को बचाने के लिए नदी में कूदे उसके चाचा और ममेरे भाई भी नदी के धारा में बहने लगे, लेकिन जान की परवाह न कर उन्होंने बच्ची को नदी से निकाला और उसे इलाज के लिए संयुक्त चिकित्सालय लाये। डॉक्टरों ने परीक्षण करने के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।
वी.ओ - 1 -  रामनगर डिवाई जिला बुलन्दशहर (यूपी) से श्रद्धालुओं एक ही परिवार के 20 सदस्यों का जत्था प्राईवेट वाहन से टनकपुर पहुंचा। शारदा घाट में स्नान करने के बाद सभी लोग घाट के किनोर बने पैदल रास्ते से पूर्णागिरि की ओर निकले। बताया जा रहा है कि उचैलीगोठ के पास जत्थे में शामिल कोमल (10) पुत्री यशपाल पानी पीने के लिए नदी के किनोर पहुंची। इस बीच अचानक उठी नदी की लहर से वह घबरा कर गिर गई और धारा में बहने लगी। बच्ची को बहता देख उसके चाचा विजय सिंह और ममेरा भाई रामू ने नदी में छलांग लगा दी। तैरना न आने के कारण दोनों भी नदी की धारा में बहने लगे लेकिन उन्होंने हौंसला नहीं खोया और बच्ची को बाहर निकाल कर उसे टैक्सी से सरकारी अस्पताल पहुंचाया। परीक्षण के बाद डॉ. मानवेन्द्र शुक्ला ने उसे मृत घोषित कर दिया। 
बाइट - 1 - विजय सिंह - मृतक परिजन
बाइट - 2 - डॉक्टर मानवेंद्र सिंह - टनकपुर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.