ETV Bharat / state

अच्छी खबरः नगर पालिका कचरे से बनाएगा ईंटे और टाइल्स,  पर्यावरण सुरक्षित रखने की अनोखी पहल

author img

By

Published : Jul 3, 2019, 6:31 AM IST

नगर पालिका गोपेश्वर ने पर्यावरण को बचाने के लिए सराहनीय कदम उठाते हुए कचरे से ईंटे और टाइल्स बनाने का फैसला लिया है. पालिका ने इस दिशा में योजना बनाकर कार्य शुरु भी कर दिया है.

पर्यावरण बचाने अनूठी पहल

चमोलीः जनपद की सबसे बड़ी नगर पालिका गोपेश्वर पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए एक अनूठी पहल शुरू करने जा रहा है. जल्द ही पालिका द्वारा गोपेश्वर नगर क्षेत्र से एकत्रित हुए पॉलीथिन और प्लास्टिक के कचरे से टाइल्स और ईंटे बनाईं जाएंगी. जिसके लिए पालिका ने नगर क्षेत्र के ही गैर पुल के पास प्लास्टिक की ईंटे बनाने के लिए भूमि चिन्हित कर योजना के लिए प्लांट का निर्माण भी चालू कर दिया है.

कचरे से बनेंगी ईंट और टाइल्स

बता दें कि नगर पालिका क्षेत्र गोपेश्वर से प्रतिदिन पालिका द्वारा 7 टन जैविक और अजैविक कूड़ा जमा किया जाता है जिसमें कि करीब 20 क्विंटल प्लास्टिक का कूड़ा मौजूद होता है जो कि पर्यायवरण के लिए नुकसानदायक होता है.

नगर पालिका गोपेश्वर के पास कूड़ा निस्तारण के लिए कोई उपयुक्त जगह न होने से पालिका आज तक खुले में ही कूड़े का निस्तारण करने को मजबूर थी लेकिन अब इस समस्या से निजात पाने के लिए पालिका द्वारा नगर क्षेत्र में ही स्थित गैर पुल के पास 20 लाख रुपये की लागत से प्लास्टिक से ईंट और टाईल्स बनाने के लिए प्रोजेक्ट लगाने की योजना बनाई गयी है. जिसको लेकर इन दिनों पालिका द्वारा मजदूर लगवाकर प्लास्टिक के कूड़े की अलग छंटाई कर ईंट और टाइल्स बनाने के लिए एकत्र किया जा रहा है.

यह भी पढ़ेंः उत्तराखंडः 3 IAS सहित 10 अधिकारियों के हुए तबादले

नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी अनिल पंत ने बताया कि नगर क्षेत्र में कूड़ा निस्तारण के लिए पालिका को उपयुक्त जगह न मिलने से पालिका के सामने नगर के कूड़े को निस्तारण करने की बड़ी चुनौती खड़ी हो गई थी और प्रतिदिन नगर क्षेत्र से जमा हुए 7 टन कूड़े से करीब 20 क्विंटल प्लास्टिक का कूड़ा निकलता था.

यह पर्यायवरण की दृष्टि से नुकसानदायक था लेकिन अब पालिका ने प्लास्टिक के कूड़े से निजात पाने के लिए गोपेश्वर नगर में ही पालिका द्वारा प्लास्टिक से ईंटे बनाने की योजना तैयार की है जिसमें कि 20 लाख की लागत से प्रोजेक्ट पर काम भी शुरू करवाया गया है .

यह भी पढ़ेंः वोटर लिस्ट में नाम जोड़ने का आखिरी मौका, 12 जुलाई को जारी होगी फाइनल लिस्ट

प्लास्टिक के कचरे से ईंट बनाने की कवायद शुरू करने वाली प्रदेश की पहली नगर पालिका परिषद गोपेश्वर है,जिसने कि प्लास्टिक का सदुपयोग कर प्लास्टिक से पर्यावरण को होने वाले नुकसान से बचाने के लिए सराहनीय पहल की शुरुवात की है .

नगर पालिका अध्य्क्ष गोपेश्वर सुरेंद्र लाल ने बताया कि नगर पालिका की ओर से प्लास्टिक से पर्यायवरण को बचाने के लिए किया गया यह पहला प्रयास है. ट्रायल के लिए पालिका द्वारा प्लास्टिक से 4 ईंटे बनाईं गईं थी.

जिनकी मजबूती का परीक्षण करने के लिए ईंटों को ट्रक के टायर के नीचे डालने के साथ साथ लोहे के घन से चोटें मारने के बावजदू भी ईंटे नहीं टूटी. जिसके बाद पालिका द्वारा प्लास्टिक की ईंटे बनाने पर प्रोजेक्ट शुरू किया गया है. जल्द ही पालिका द्वारा प्लास्टिक की ईंटे और टाइल्स बनाकर नगर में निर्माण किये गए रास्तों पर इस्तेमाल की जाएंगी.

Intro:चमोली जनपद की सबसे बड़ी नगरपालिका गोपेश्वर पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए एक अनूठी पहल शुरू करने जा रहा है।जल्द ही पालिका द्वारा गोपेश्वर नगर क्षेत्र से इक्कठा हुए पॉलीथिन और प्लास्टिक के कचरे से टाइल्स और ईंटे बनाई जाएगी।जिसके लिए पालिका ने नगर क्षेत्र के ही गैर पुल के पास प्लास्टिक की ईंटे बनाने के लिए भूमि चिन्हित कर योजना के लिए प्लांट का निर्माण भी चालू कर दिया है।


Body:बता दे कि नगरपालिका क्षेत्र गोपेश्वर से प्रतिदिन पालिका के द्वारा 7 टन जैविक और अजैविक कूड़ा इकट्ठा किया जाता है ,जिसमे कि करीब 20 क्विंटल प्लास्टिक का कूड़ा मौजूद होता है।जो कि पर्यायवरण के लिए नुकसानदायक होता है।नगर पालिका गोपेश्वर के पास कूड़ा निस्तारण के लिए कोई उपयुक्त जगह न होने से पालिका आज तक खुले में ही कूड़े का निस्तारण करने को मजबूर थी।लेकिन अब इस समस्या से निजात पाने के लिए पालिका के द्वारा नगर क्षेत्र में ही स्थित गैर पुल के पास 20 लाख रुपये की लागत से प्लास्टिक से ईंट और टाईल्स बनाने के लिए प्रोजेक्ट लगाने की योजना बनाई गयी है।जिसको लेकर इन दिनों पालिका के द्वारा मजदूर लगवाकर प्लास्टिक के कूड़े की अलग छंटाई कर ईंट और टाइल्स बनाने के लिए इकट्ठा किया जा रहा है।

नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी अनिल पंत ने बताया कि नगर क्षेत्र में कूड़ा निस्तारण के लिए पालिको को उपयुक्त जगह न मिलने से पालिका के सामने नगर के कूड़े को निस्तारण करने की बड़ी चुनोती खड़ी हो गई थी,और प्रतिदिन नगर क्षेत्र से इकट्ठा हुए 7 टन कूड़े से करीब 20 क्विंटल प्लास्टिक का कूड़ा निकलता था,जो कि पर्यायवरण की दृष्टि से नुकसानदायक था।लेकिन अब पालिका ने प्लास्टिक के कूड़े से निजात पाने के लिए गोपेश्वर नगर में ही पालिका द्वारा इकट्ठा किये गए प्लास्टिक से ईंटे बनाने की योजना तैयार की है ,जिसमे कि 20 लाख की लागत से प्रोजेक्ट पर काम भी शुरू करवाया गया है ।

बाईट-अनिल पंत-अधिशासी अधिकारी-नगरपालिका गोपेश्वर।






Conclusion:प्लास्टिक के कचरे से ईंट बनाने की कवायद शुरू करने वाली प्रदेश की पहली नगरपालिका परिषद गोपेश्वर है,जिसने कि प्लास्टिक का सदुपयोग कर प्लास्टिक से पर्यावरण को होने वाले नुकसान से बचाने के लिए सराहनीय पहल की शुरुवात की है ।

नगरपालिका अध्य्क्ष गोपेश्वर सुरेंद्र लाल ने बताया कि नगर पालिका की ओर से प्लास्टिक से पर्यायवरण को बचाने के लिए किया गया यह पहला प्रयास है ।ट्रायल के लिए पालिका के द्वारा प्लास्टिक से 4 ईंटे बनाई गई थी।जिनकी मजबूती का परीक्षण करने के लिए प्लास्टिक की ईंटों को ट्रक के टायर के नीचे डालने के साथ साथ लोहे के घन से चोटें मारने के बावजदू भी ईंटे नही टूटी।जिसके बाद पालिका के द्वारा प्लास्टिक की ईंटे बनाने पर प्रोजेक्ट शुरू किया गया है।जल्द ही पालिका के द्वारा प्लास्टिक की ईंटे और टाइल्स बनाकर पालिका द्वारा नगर में निर्माण किये गए रास्तो पर इस्तेमाल की जाएगी।

बाईट-सुरेंद्र लाल-नगरपालिका अध्य्क्ष -गोपेश्वर।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.