ETV Bharat / state

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पुरोला में लगी अल्ट्रासाउंड मशीन, दो लाख की आबादी को मिलेगा फायदा

author img

By

Published : Jan 31, 2020, 10:28 PM IST

Updated : Jan 31, 2020, 11:23 PM IST

लंबी जद्दोजहद के बाद रवाई घाटी के लोगों को ये सौगात मिली है. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पुरोला में अल्ट्रासाउंड मशीन लगने से क्षेत्र की जनता को शहर से बाहर नहीं जाना पड़ेगा.

purola
पुरोला

पुरोला: लंबे समय से सामुदायिक स्वास्थ केंद्र पुरोला में अल्ट्रासाउंड मशीन की मांग की जा रही थी, जो शुक्रवार को पूरी हो गई. जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण ने शुक्रवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पुरोला में अल्ट्रासाउंड मशीन का उद्घाटन किया.

पुरोला में अल्ट्रासाउंड मशीन

पढ़ें- स्पीड ब्रेकर से टकराकर अनियंत्रित हुआ ट्रक, तीन घर क्षतिग्रस्त

जिला पंचायत अध्यक्ष बिजल्वाण ने कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जल्द आईसीयू की व्यवस्था भी की जाएगी, जिसका फायदा यहां की गरीब जनता को मिलेगा.

बता दें कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पुरोला में अल्ट्रासाउंड मशीन नहीं होने के कारण मरीजों को अन्य जगह जाना पड़ता था, जिससे उनका समय और पैसा दोनों बर्बाद होता था. लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. पुरोला में मरीजों को अल्ट्रासाउंड की सुविधा मिल जाएगी. शुक्रवार को यहां 25 लाख की लागत की रंगीन अल्ट्रासाउंड मशीन लगाई गई है.

Intro:स्थान _पुरोला
एंकर- सामुदायिक स्वास्थ केंद्र पुरोला में आज जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण ने अल्ट्रासाउंड मशीन का उद्घाटन करते हुए जनता को बहु प्रतीक्षित मांग की सौगात दी जिससे आम जनमानस बेहद खुश है साथ ही दीपक बिजल्वाण ने कहा है कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जल्द ही आईसीयू की व्यवस्था भी की जाएगी जिसका फायदा यहां की गरीब जनमानस को मिल सकेगा।



Body:वीओ-लंबे संघर्षों के बाद बर्फिया लाल जुवांठा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पुरोला में 25 लाख की लागत से रंगीन अल्ट्रासाउंड मशीन की सौगात आज जनता को जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण नें उदघाट्न कर समर्पित की बताते चलें कि लगभग 8 सालों से पुरोला की जनता कई बार अल्ट्रासाउंड मशीन के लिए आंदोलन तक कर चुकी है लम्बे संघर्षों के बाद जिला योजना मद से सामुदायिक स्वस्थ केंद्र में अल्ट्रासाउंड मशीन का विधिवत उद्घाटन करने के बाद लगभग 2 लाख लोगों को इसका फायदा मिलेगा मशीन लगने से लोग भी बहुत खुश नजऱ आ रहे हैं । वहिं जिला पंचायत अध्यक्ष नें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जल्द ही icu की सुविधा दिलाने का आस्वासन जनता को देते हुए कहा कि इस अस्पताल को उप जिला अस्पताल बनना उनकी प्रथमिकता रहेगी
बाईट- दीपक बिजल्वाण (जिला पंचायत अध्यक्ष उत्तरकाशी)


Conclusion:वीओ-लंबे जदोजेहद के बाद रवाईं घाटी में अल्ट्रासाउंड मशीन के शुरु होने से लाखों ग़रीब लोगों का जहा पैसा खर्च होने से बचेगा वहीँ लोगों को इलाज में हो रही दिक़तों से भी निजात मिल पाएगी।
Last Updated : Jan 31, 2020, 11:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.