ETV Bharat / state

चमोलीः चेकिंग के दौरान पुलिस के हत्थे चढ़ा शराब तस्कर, भेजा जेल

author img

By

Published : Dec 31, 2021, 6:12 PM IST

थराली पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने तस्कर के पास से 14 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की है.

tharali
थराली

थराली/लक्सर: चमोली के थराली थाना पुलिस ने पिंडर घाटी के देवाल विकासखंड में 14 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार किया है. वहीं, लक्सर में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए खेत में 30 लीटर कच्ची शराब को नष्ट किया है.

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, थाना अध्यक्ष बृजमोहन राणा ने बताया कि देवाल विकासखंड में चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति पर शक होने पर चेकिंग की गई. चेकिंग के दौरान अभियुक्त आलम राम निवासी थराली को अवैध अंग्रेजी शराब की तस्करी करते गिरफ्तार किया है. आरोपी के खिलाफ थाना थराली में आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है.

ये भी पढ़ेंः खटीमा: कस्टम विभाग ने चेकिंग के दौरान कार से बरामद किए 173 जिंदा कछुए

अवैध कच्ची शराब बरामदः हरिद्वार की थाना खानपुर पुलिस ने नशे के खिलाफ कार्रवाई करते हुए तुगलपुर गांव के खेतों में छापा मारकर 30 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की है. जबकि 3 हजार लीटर लहन नष्ट किया है. हालांकि इस बीच आरोपी पुलिस को चकमा देकर मौके से फरार हो गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.