ETV Bharat / state

हेमकुंड साहिब में भारी हिमपात, रास्तों पर ढाई फीट तक बर्फ

author img

By

Published : Nov 16, 2019, 2:49 PM IST

Updated : Nov 16, 2019, 2:58 PM IST

हेमकुंड साहिब के कपाट बंद होने के बाद गुरुद्वारे के आसपास हो रही बर्फबारी की पहली झलक सामने आई है. हेमकुंड साहिब जाने वाले रास्तों पर 2 से 6 फीट तक बर्फ जमी हुई है, जबकि हेमकुंड सहिब में ढाई फीट तक बर्फ जमी है.

हेमकुंड साहिब ने ओढ़ी बर्फ की चादर.

चमोली: हेमकुंड साहिब में बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है. हेमकुंड साहिब गुरुद्वारा के कपाट बंद होने के बाद बर्फबारी की पहली झलक सामने आई है. यहां रोजाना दोपहर बाद लगातार बर्फबारी हो रही है. हेमकुंड साहिब में ढाई फीट से अधिक बर्फ जम चुकी है.

हेमकुंड साहिब ने ओढ़ी बर्फ की चादर.

हालांकि, हेमकुंड साहिब के कपाट बंद हो चुके हैं, लेकिन लगातार हो रही बर्फबारी से ठंड का प्रकोप पूरे चरम पर है. हेमकुंड साहिब सहित घांघरिया और बदरीनाथ धाम की ऊंची चोटियों पर भी बर्फबारी हो रही है, जिसके चलते निचले इलाकों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है.

यह भी पढ़ें-अपणुं उत्तराखंडः दिनभरै 10 खबर, एक नजर मां

बता दें कि हेमकुंड साहिब के कपाट बंद होने के बाद हेमकुंड साहिब और घांघरिया में कोई नहीं रहता. कपाट बंद होने के बाद ही घांघरिया से सभी व्यवासायी अपने प्रतिष्ठानों को 6 माह के लिए बंद करने के बाद अपने घरों को लौट जाते हैं.

यह भी पढ़ें-राजधानी, शताब्दी और दूरंतो ट्रेन में महंगा होगा भोजन, देखें नई कीमतें

गुरुद्वारा के प्रबंधक सरदार सेवा सिंह ने बताया कि गोविंदघाट और हेमकुंड सहिब में बर्फबारी हो रही है. गुरुद्वारा प्रबंधन की एक टीम को हेमकुंड गुरुद्वारा भेजा गया था, टीम ने वापस आने के बाद बताया कि हेमकुंड साहिब जाने वाले रास्तों में 2 से 6 फीट तक बर्फ जमी हुई है, जबकि हेमकुंड सहिब में ढाई फीट तक बर्फ जमी हुई है.

Intro:चमोली जनपद के उच्च हिमालयी क्षेत्र में स्थित हेमकुंड साहिब गुरुद्वारा के कपाट बंद होने के बाद हेमकुण्ड गुरुद्वारे के आसपास हो रही बर्फबारी की पहली झलक सामने आई है। यहां रोजाना दोपहर बाद हमेशा बर्फवारी हो रही है। हेमकुंड साहिब में ढाई फ़ीट से अधिक बर्फ जम चुकी है ।और लगातार शाम से सुबह तक प्रतिदिन बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है। हालांकि इन दिनों हेमकुंड साहिब के कपाट बंद हो चुके हैं, लेकिन लगातार हो रही बर्फवारी सेवठंड का प्रकोप पूरे चरम पर है। यहां हर तरफ बर्फ की मोटी चादर बिछी हुई है।

बाईट विस्वल मेल से भेजे है ।


Body:हेमकुंड साहिब में जंहा रोजाना बर्फबारी हो रही है ,वही एक बार फिर पाहाडो में मौसम ने करवट बदल दी है ,हेमकुंड साहिब सहित ,घांघरिया, और बदरीनाथ धाम की ऊंची चोटियों पर बर्फबारी हो रही है, जिसके चलते निचले इलाकों में जबरदस्त कड़ाके की ठंड पड़ रही है।

हालांकि हेमकुंड साहिब के कपाट बंद होने के बाद हेमकुण्ड साहिब और घांघरिया में कोई नही रहता है।कपाट बंद होने के बाद ही घांघरिया से सभी व्यवासायी अपने प्रतिष्ठानों को 6 माह के लिए बंद करने के बाद अपने घरों को लौट जाते है।





Conclusion:हेमकुण्ड सहिब गुरुद्वारा के प्रबंधक सरदार सेवा सिंह ने बताया कि गोविंदघाट और हेमकुण्ड सहिब में बर्फवारी हो रही है ,गुरुद्वारा प्रबंधन की एक टीम को हेमकुण्ड गुरुद्वारे के लिए भेजा गया था,टीम ने वापस आने के बाद बताया कि हेमकुण्ड जाने वाले रास्तो में 2 से 6 फिट तक बर्फ जमी हुई है ,जबकि हेमकुण्ड सहिब में ढाई फिट तक बर्फ जमी हुई है।

बाईट-सरदार सेवा सिंह-प्रबंधक गोविंदघाट,हेमकुण्ड गुरुद्वारा प्रबंधन समिति।
Last Updated : Nov 16, 2019, 2:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.