ETV Bharat / state

गौचर में मलबा आने से बंद हुआ ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे

author img

By

Published : Jul 26, 2020, 10:39 PM IST

उत्तराखंड में इन दिनों हो रही बारिश ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी है. बारिश की वजह से ऋषिकेश से लेकर बदरीनाथ तक नेशनल हाईवे-7 पर जगह-जगह मलबा आ रहा है. जिसका खामियाजा बदरीनाथ जाने वाले श्रद्धालुओं के साथ स्थानीय लोगों को उठाना पड़ रहा है.

चमोली
चमोली

चमोली: ऑल वेदर रोड की कटिंग और बारिश इन दिनों पहाड़ों में लोगों के लिए मुसीबत का सबब बनी हुई है. ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर आए दिन मलबा आ रहा है, जिस वजह से हाईवे रोज कई-कई घंटे तक बांधित हो रहा है. रविवार को गौचर में आईटीबीपी कैंप से पास मलबा आने से बदरीनाथ हाईवे अवरुद्ध हो गया है.

एनएचआईडीसीएल हाईवे को खोलने के प्रयास कर रहा है. लेकिन बीच-बीच में पहाड़ियों टूटकर गिरती रहती है, जिससे एनएचआईडीसीएल को हाईवे खोलने में काफी परेशानियों को सामना करना पड़ता है. हालांकि, प्रशासन का कहना है कि मलबा हटाने के लिए दो मशीनें लगाई गई है, जल्द ही हाईवे को खोल दिया जाएगा.

पढ़ें- निजमूला घाटी के कई गांवों में बजी मोबाइल की घंटी, ग्रामीणों के खिले चेहरे

बता दें कि उत्तराखंड में इन दिनों हो रही बारिश ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी है. बारिश की वजह से ऋषिकेश से लेकर बदरीनाथ तक नेशनल हाईवे-7 पर जगह-जगह मलबा आ रहा है. जिसका खामियाजा बदरीनाथ जाने वाले श्रद्धालुओं के साथ स्थानीय लोगों को उठाना पड़ रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.