ETV Bharat / state

भतीजे की हत्या कर नेपाल के लिए निकला चाचा, इस डर से वापस आया तो पुलिस ने दबोचा

author img

By

Published : May 10, 2023, 5:34 PM IST

Updated : May 10, 2023, 8:55 PM IST

चमोली जिले के थराली के बैनोली गांव में पिछले दिनों नेपाली मूल के मजदूर मन बहादुर की हत्या हो गई थी. इस हत्याकांड को सुलझाने पुलिस ने कई जगहों पर दबिश दी. आखिरकार पुलिस ने आरोपी भक्त बहादुर को दबोच लिया. आरोपी मृतक का चाचा है. पुलिस ने आरोपी को उस वक्त दबोचा, जब वो रुपैडिया से वापस लौटकर कुराड़ गांव पहुंचा.

Thana Tharali Police
मन बहादुर हत्याकांड का आरोपी गिरफ्तार

मन बहादुर हत्याकांड का आरोपी गिरफ्तार.

थरालीः आखिरकार बैनोली गांव में नेपाली मजदूर की हुई हत्या का पुलिस ने खुलासा कर लिया. पुलिस ने मामले में नेपाली मूल के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने जिस व्यक्ति की हत्या की थी, वो उसका भतीजा ही था. दोनों गांव में ही दिहाड़ी मजदूरी करते थे. इतना ही नहीं भतीजा की हत्या कर आरोपी नेपाल के लिए निकला, लेकिन रुपैडिया से वापस लौट गया. जिसे पुलिस ने कुराड़ गांव से दबोच लिया.

दरअसल, थराली पुलिस ने नेपाली मूल के मन बहादुर हत्याकांड के आरोपी भक्त बहादुर उर्फ भरत बहादुर को कुराड़ जाने वाले रास्ते से गिरफ्तार किया है. पुलिस पूछताछ में आरोपी भक्त बहादुर ने बताया कि मृतक मन बहादुर उसका भतीजा था. दोनों बैनोली गांव में ही दिहाड़ी मजदूरी करते थे और गांव के ही एक स्थानीय की गौशाला में रहते थे. बताया जा रहा है कि दोनों शराब भी पीते थे.
ये भी पढ़ेंः श्रीनगर के नयन सिंह रावत की मौत की गुत्थी सुलझी, जाम छलकाने के बाद दोस्तों ने फोड़ा था सिर

आरोपी भक्त बहादुर ने पुलिस को बताया कि बीती 29 अप्रैल को रात में मन बहादुर ने उसके साथ मारपीट और गाली गलौज की. जिसके बाद उसने मन बहादुर को जान से मारने की ठानी और लकड़ी के फट्टे से मन बहादुर के सिर पर कई वार किए. जिसके बाद उसके साथी मन बहादुर ने मौके पर ही दम तोड़ दिया.

थराली पुलिस के मुताबिक, आरोपी भक्त बहादुर हत्या के बाद हरिद्वार भाग गया. जहां से वो नेपाल के लिए निकला और रुपैडिया पहुंच गया, लेकिन मन बहादुर के परिवार की डर से वो वापस थराली लौट आया. जिसे थराली पुलिस ने कुराड़ गांव जाने वाले रास्ते से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस अब आरोपी भक्त बहादुर को न्यायिक मजिस्ट्रेट के सामने पेश कर जेल भेजने की कार्रवाई में जुट गई है.

Last Updated : May 10, 2023, 8:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.