ETV Bharat / state

पोखरी में एक रात में ही उखड़ गया मार्ग से डामर, ग्रामीणों का चढ़ा पारा, उग्र आंदोलन की दी चेतावनी

People angry due to uprooting of asphalt in Tharali विकासखंड नागनाथ पोखरी मुख्यालय में एक ही रात में सड़क पर बिछाया गया डामर उखड़ गया. जिसके बाद स्थानीय लोगों में नाराजगी देखी गई है. ग्रामीणों ने विभाग को जल्द कार्य को दुरुस्त करने की मांग की है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Nov 5, 2023, 1:12 PM IST

Updated : Nov 5, 2023, 5:16 PM IST

पोखरी में एक रात में ही उखड़ गया मार्ग से डामर

थराली: विकासखंड नागनाथ के पोखरी मुख्यालय में लोग निर्माण विभाग द्वारा सड़क पर डामरीकरण का काम चल रहा है, लेकिन डामरीकरण 1 दिन में ही उखड़ गया. जिससे स्थानीय लोगों में आक्रोश बढ़ रहा है. ऐसे में लोगों ने लोक निर्माण विभाग पर सरकारी धन का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया है, जबकि व्यापार संघ पोखरी द्वारा विभाग को सड़क ठीक करने की चेतावनी दी गई है.

व्यापार संघ पोखरी ने लोक निर्माण विभाग को दी चेतावनी: स्थानीय लोगों का कहना है कि विधायक बदरीनाथ और उनकी पत्नी, जो कि जिला पंचायत अध्यक्ष है, उनका ये गृह क्षेत्र है. ऐसे में मुख्यालय की सड़कों की हालत से अंदाजा लगाया जा सकता है कि दुरस्त क्षेत्रों की सड़कों की कितनी खराब स्थिति होगी. वहीं, व्यापार संघ पोखरी ने लोक निर्माण विभाग को चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि अगर ये सड़क ठीक नहीं की गई, तो विभाग के खिलाफ बड़ा आंदोलन किया जाएगा. मार्ग सही ना होने से स्थानीय लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
ये भी पढ़ें: गर्भवती महिलाओं ने पकड़ी मायके की राह, लड़कों के रिश्ते आने हुए कम, जानिए क्यों...

धरातल पर बिखरता जा रहा उत्तराखंड का विकास: बता दें कि प्रदेश में भाजपा सरकार पूर्ण बहुमत के साथ है और सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी लगातार भ्रष्टाचार पर कार्रवाई करने की बात भी करते हैं. लेकिन अभी भी कुछ ऐसे भ्रष्ट अधिकारी उत्तराखंड में हैं, जो सरकारी धन का दुरुपयोग करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. ऐसे में लगातार उत्तराखंड का विकास धरातल पर बिखरता नजर आ रहा है. लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता संजय कुमार सिन्हा ने बताया कि उखड़े डामरीकरण का कार्य जल्द ही ठीक कर दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें: कारगिल शहीद कृपाल सिंह के गांव की रोड खस्ताहाल, जान जोखिम में डालकर हो रही यात्रा

पोखरी में एक रात में ही उखड़ गया मार्ग से डामर

थराली: विकासखंड नागनाथ के पोखरी मुख्यालय में लोग निर्माण विभाग द्वारा सड़क पर डामरीकरण का काम चल रहा है, लेकिन डामरीकरण 1 दिन में ही उखड़ गया. जिससे स्थानीय लोगों में आक्रोश बढ़ रहा है. ऐसे में लोगों ने लोक निर्माण विभाग पर सरकारी धन का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया है, जबकि व्यापार संघ पोखरी द्वारा विभाग को सड़क ठीक करने की चेतावनी दी गई है.

व्यापार संघ पोखरी ने लोक निर्माण विभाग को दी चेतावनी: स्थानीय लोगों का कहना है कि विधायक बदरीनाथ और उनकी पत्नी, जो कि जिला पंचायत अध्यक्ष है, उनका ये गृह क्षेत्र है. ऐसे में मुख्यालय की सड़कों की हालत से अंदाजा लगाया जा सकता है कि दुरस्त क्षेत्रों की सड़कों की कितनी खराब स्थिति होगी. वहीं, व्यापार संघ पोखरी ने लोक निर्माण विभाग को चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि अगर ये सड़क ठीक नहीं की गई, तो विभाग के खिलाफ बड़ा आंदोलन किया जाएगा. मार्ग सही ना होने से स्थानीय लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
ये भी पढ़ें: गर्भवती महिलाओं ने पकड़ी मायके की राह, लड़कों के रिश्ते आने हुए कम, जानिए क्यों...

धरातल पर बिखरता जा रहा उत्तराखंड का विकास: बता दें कि प्रदेश में भाजपा सरकार पूर्ण बहुमत के साथ है और सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी लगातार भ्रष्टाचार पर कार्रवाई करने की बात भी करते हैं. लेकिन अभी भी कुछ ऐसे भ्रष्ट अधिकारी उत्तराखंड में हैं, जो सरकारी धन का दुरुपयोग करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. ऐसे में लगातार उत्तराखंड का विकास धरातल पर बिखरता नजर आ रहा है. लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता संजय कुमार सिन्हा ने बताया कि उखड़े डामरीकरण का कार्य जल्द ही ठीक कर दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें: कारगिल शहीद कृपाल सिंह के गांव की रोड खस्ताहाल, जान जोखिम में डालकर हो रही यात्रा

Last Updated : Nov 5, 2023, 5:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.