ETV Bharat / state

अपनी मां माता मूर्ति से मिलेंगे भगवान बदरी विशाल, माणा गांव में लगेगा मेला

author img

By

Published : Sep 10, 2019, 9:50 AM IST

Updated : Sep 10, 2019, 4:21 PM IST

आज भू बैकुंठ बदरी विशाल अपनी मां माता मूर्ति से मिलने 3 किलो मीटर दूर स्थित अपनी मां से मिलने माता मूर्ति मंदिर पहुंचेंगे. इस मौके पर विशाल मेले का आयोजन किया जाएगा.

माता मूर्ति मेला चमोली

चमोली: हर साल बावन द्वादशी के दिन भू बैकुंठ बदरी विशाल अपनी मां माता मूर्ति से मिलने पहुंचते हैं. आज भगवान बदरी विशाल मां के दर्शन के साथ माता मूर्ति मंदिर में दोपहर का भोजन भी ग्रहण करेंगे. वहीं, भगवान घंटाकर्ण कल ही माणा गांव से माता मूर्ति का निमंत्रण लेकर भगवान बदरी विशाल के द्वार पहुंचे थे. ऐसे में आज बदरी विशाल भगवान उद्धव की अगुवाई में माता मूर्ति मंदिर पहुंचेंगे.

बता दें कि नारायण पर्वत की तलहटी में भगवान बदरी विशाल की माता मूर्ति का मंदिर है. ऐसे में हर साल बावन द्वादसी के दिन माता के आमंत्रण पर स्वयं भू बैकुंठ बदरी विशाल 3 किलो मीटर की दूरी तय करके अपनी माता मूर्ति से मिलने पहुंचते हैं. वहीं बीते रोज माणा गांव से स्वयं क्षेत्रपाल देवता घंटाकर्ण भगवान बदरी विशाल को बुलावा देने खुद मंदिर में पहुंचे थे.

माता मूर्ति मेला चमोली

जिसके बाद आज सुबह 10 बजकर 30 मिनट पर भगवान बदरी विशाल की उत्सव डोली मंदिर से डोली माता मूर्ति के लिए निकलेगी. भगवान की डोली का प्रतिनिधित्व उद्धव जी महाराज करेंगे. आज पूरे दिन भगवान बदरी विशाल अपने भक्तों को माता मूर्ति में ही दर्शन देंगे और भगवान का दिन का भोग भी माता मूर्ति में ही लगाया जाएगा. इस दौरान भगवान बदरी विशाल के कपाट बंद रहेंगे.

पढ़ें- रुद्रपुर: सरदार भगत सिंह राजकीय स्नाकोत्तर महाविद्यालय में शुभम ने मारी बाजी

हर साल हजारों की संख्या में श्रदालु बदरीनाथ धाम पहुंचकर माता मूर्ति मेले का गवाह बनते हैं. आज सुबह 10 बजकर 30 मिनट पर भगवान बदरी विशाल की उत्सव डोली मंदिर से बाहर निकलेगी वैसे ही भगवान बदरी विशाल के कपाट बंद कर दिए जाएंगे. माता मूर्ति की पूजा और मेला सम्पन्न होने के बाद भगवान बदरी विशाल की मूर्ति सांय 3 बजकर 30 मिनट पर मूर्ति बदरीनाथ मंदिर में पहुंचेगी. इस दौरान भगवान के दर्शन माता मूर्ति मंदिर में श्रदालु करते हैं.

Intro:मान्यताओं के अनुसार प्रत्येक वर्ष बावन द्वादशी को भू बैकुंठ बद्रीविशाल अपनी माँ माता मूर्ति से मिलने पहुंचते है।आज भगवान बद्रीविशाल माँ के दर्शनों के साथ साथ भोग भी माता मूर्ति मंदिर में ही ग्रहण करंगे।भगवान बद्रिनाथ की उत्सव मूर्ति की अगुवाही भगवान उद्धव जी की मूर्ति करंगे।भगवान बद्रिनाथ को माता मूर्ति का निमंत्रण देने के लिए माणा गांव से भगवान घंटाकर्ण कल ही बद्रिनाथ धाम पहुँच चुके है।इस दौरान माता मूर्ति में भव्य मेले का भी आयोजन किया जाता है।आज के दिन भगवान बद्रीविशाल अपने भक्तो को माता मूर्ति में ही दर्शन देते है।

विस्वल मेल से भेजे है।


Body:माता मूर्ति मंदिर नारायण पर्वत की तलहठी में और भगवान बद्री विशाल के मंदिर से 3 किलोमीटर की पैदल दूरी पर स्थित है। कल माणा गांव से क्षेत्रपाल देवता घंटाकर्ण भगवान बद्रीनाथ को बुलावा देने खुद मंदिर में पहुंचे थे।जिसके बाद आज सुबह 10 बजकर 30 मिनट पर भगवान बद्रीविशाल की उत्सव डोली मंदिर से बाहर निकलेगी। जिसके बाद डोली माता मूर्ति के लिए निकलेगी,भगवान की डोली का प्रतिनिधित्व उद्धव जी महाराज करंगे।आज पूरे दिन भगवान बद्रीविशाल अपने भक्तों को माता मूर्ति में ही दर्शन देंगे।और भगवान का दिन का भोग भी माता मूर्ति में ही लगाया जाएगा।


Conclusion:प्रतिवर्ष हजारों की संख्या में श्रदालू बदरीनाथ धाम पहुंचकर माता मूर्ति मेले का गवाह बनते है।आज सुबह 10 बजकर 30 मिनट पर भगवान बद्रीविशाल की उत्सव डोली मंदिर से बाहर निकलेगी वैसे ही भगवान बद्रीविशाल के कपाट बंद कर दिए जाएंगे।माता मूर्ति की पूजा और मेला सम्पन्न होने के बाद भगवान बद्रीविशाल की मूर्ति सांय 3 बजकर 30 मिनट पर मूर्ति बदरीनाथ मंदिर में पहुंचेगी।इस दौरान भगवान के दर्शन माता मूर्ति मंदिर में श्रदालू करते है।
Last Updated : Sep 10, 2019, 4:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.