ETV Bharat / state

चमोली में बर्फबारी बनी आफत, 166 गांव बर्फ से लकदक, पेयजल लाइनें जमीं

author img

By

Published : Jan 10, 2020, 12:05 AM IST

पिछले तीन दिनों से हो रही भारी बर्फबारी से जिले के 166 गांव बर्फ से ढक गये हैं. पेय जल लाइनें बर्फ से जम गई हैं. लोक निर्माण विभाग गोपेश्वर के अंतर्गत भी नीती- मलारी- जोशीमठ, सड़क भापकुंड से आगे बंद है.

chamoli joshimath block snowfall news, चमोली के गांवों में बर्फबारी समाचार
बर्फबारी से जनजीवन अस्त-व्यस्त .

चमोली : जिले में भारी हिमपात से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. पिछले तीन दिनों से हो रही भारी बर्फबारी से जिले के 166 गांव बर्फ से ढक गये हैं. ग्रामीण जनजीवन ठहर सा गया है. लोग अपने घरों में ही कैद होने को मजबूर हो गये हैं.

जिले में 21 सड़कें भारी हिमपात से अवरुद्ध हो गई हैं. पेय जल लाइनें बर्फ से जम गई हैं. पशुओं के जलाशयों में भी बर्फ जमी है. लगातार हो रहे हिमपात से गुरुवार को कुछ राहत मिली. मौसम खुला रहा. हालांकि, बदरी छाई रही. मगर बुधवार को रात भर हुई बर्फबारी के कारण अब तक 166 गांव बर्फ से लकदक हैं.

बर्फबारी से जनजीवन अस्त-व्यस्त .

यह है चमोली में बर्फ से ढके गांवों की स्थिति :

  • थराली विकासखंड में 43 गांव
  • जोशीमठ विकासखंड में 60 गांव
  • दशोली विकासखंड में 15 गांव
  • पोखरी विकासखंड में 15 गांव
  • गैरसैंण विकासखंड में 10
  • कर्णप्रयाग विकासखंड में 9 तथा
  • घाट विकास खंड में 16 गांव बर्फ से ढके हैं

वहीं दूसरी ओर लोक निर्माण विभाग गोपेश्वर के अंतर्गत नीती- मलारी- जोशीमठ, सड़क भापकुंड से आगे बंद हैं, जिससे सेना और आईटीबीपी की सीमांत चौकियों तक भी संसाधन और रसद पहुंचाने में मुश्किलें आ रही है.

यह भी पढ़ें-ड्यूटी के साथ पुलिसकर्मी यूं ले रहे बर्फबारी का मजा, पहाड़ी डांस का VIDEO VIRAL

साथ ही चमोली जनपद स्थित गोपेश्वर- चोपता- ऊखीमठ मोटर मार्ग भारी बर्फबारी के चलते सड़क पर बर्फ जमने से अभी भी बंद है . वहीं लोनिवि ने शुक्रवार तक कर्णप्रयाग गैरसैंण मोटर मार्ग के खुलने का दावा किया है .

यह भी पढ़ें-जज्बाः 3 फीट बर्फ में मीलों पैदल चलकर सेमेस्टर एग्जाम देने मुनस्यारी महाविद्यालय पहुंचे छात्र

लोनिवि गोपेश्वर के अंतर्गत चार सड़कें अभी भी बंद चल रही हैं. लोनिवि थराली के अंतर्गत 2 सड़कें, पीएमजीएसवाई कर्णप्रयाग की 2, एडीबी गोपेश्वर के अंतर्गत 2 लोनिवि कर्णप्रयाग के अंतर्गत 6, लोनिवि पोखरी के 2, लोनिवि गौचर के अतंर्गत 2 सड़कें अभी भी बंद चल रही हैं.

मामलें में जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने अधिकारियों के साथ बैठक की. जिलाधिकारी ने सम्बंधित विभागों को जल्द बर्फबारी से बंद सड़कों को बर्फ हटाकर खोलने के निर्देश दिए .

Intro:चमोली जिले में भारी हिमपात से जनजीवन दुष्कर हो गया है। हांलाकि गुरूवार को दिन में मौसम कुछ घंटे खुला ।पर पिछले तीन दिनों से हो रहे भारी हिमपात से जिले के 166 गांव भारी हिमपात से ढक गये हैं। यहां ग्रामीण जनजीवन ठहर सा गया है। लोग अपने घरों में ही कैद होने पर मजबूर हो गये हैं। जिले में 21 सड़के भी भारी हिमपात से अवरुद्ध हो गई हैं। पेय जल लाइनें बर्फ से जम गई हैं। पशुओं के जलाशयों में भी बर्फ जमी है।
ल्गातार हो रहे हिमपात से गुरूवार को कुछ राहत मिली। मौसम खुला रहा हालाकि बदली छाई रही। मगर बुधवार की रात्रिभर हो रही बर्फ बारी से अब तक 166 गांव बर्फ से लकदग हैं

Body:
यह हैं चमोली में बर्फ से ढके गांवों की स्थिति---


थराली विकासखंड में 43 गांव
जोशीमठ विकासखंड में 60 गांव
दशोली विकासखंड में 15 गांव
पोखरी विकासखंड में 15 गांव
गैरसेंण विकासखंड में 10
कर्णप्रयाग विकासखंड में 9 तथा
घाट विकास खंड में 16 गांव बर्फ से ढके है।


वंही लोकनिर्माण विभाग गोपेश्वर के अंतर्गत नीती- मलारी- जोशीमठ, सड़क भापकुंड से आगे बंद है। जिससे सेना और आईटीबीपी की सीमांत चौकियों तक भी संसाधन और रसद पहुंचाने में मुश्किल आ रही है।

बाईट-दीपक रतूड़ी-क्षेत्र पंचायत सदस्य -घाट
बाईट-सुरेन्द्र कठैत-ग्रामीण।Conclusion:साथ ही चमोली जनपद स्थित गोपेश्वर- चोपता- ऊखीमठ मोटर मार्ग भारी बर्फवारी के चलते सड़क पर बर्फ जमने से अभी भी बंद है।
वंही कर्णप्रयाग गैरसैण मोटर मार्ग के शुक्रवार तक खोलने का दावा लोनिवि ने किया है।
लोनिवि गोपेश्वर के अंतर्गत चार सड़कें अभी भी बंद चल रही है ।लोनिवि थराली के अंतर्गत 2 सड़कें पीएमजीएसवाई कर्णप्रयाग की 2 एडीबी गोपेश्वर के अंतर्गत 2 लोनिवि कर्णप्रयाग के अंतर्गत 6 लोनिवि पोखरी के 2 लोनिवि गौचर के अतंर्गत, 2 संडके अभी भी बंद चल रही हैं।


ज़िलाधिकारी चमोली स्वाति एस भदौरिया ने अधिकारियों की बैठक ले कर सम्बंधित विभागों को जल्द बर्फवारी से बंद सड़को से बर्फ हटाकर सड़क सुचारू कर यतायात सुचारू करने के निर्देश दिये है।

बाईट-स्वाति एस भदौरिया-ज़िलाधिकारी चमोली।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.