ETV Bharat / state

चमोली में हनुमानचट्टी के पास हाईवे पर गिरी पहाड़ी, कड़ी मशक्कत के बाद खुली रोड

author img

By

Published : Jun 22, 2023, 8:22 PM IST

उत्तराखंड के चमोली जिले में ऋषिकेश बदरीनाथ हाईवे पर हनुमानचट्टी के पास पहाड़ी से मलबा गिर गया, जिस कारण हाईवे पूरी तरह से बाधित हो गया. प्रशासन की टीम ने जेसीबी के जरिए हाईवे से मलबा हटाया. जिसके बाद यातायात सुचारू हो पाई.

Landslide on Rishikesh Badrinath Highway
बदरीनाथ हाईवे पर गिरी पहाड़ी

चमोलीः उत्तराखंड में मॉनसून ने सही से दस्तक भी नहीं दी है, लेकिन मुश्किलें अभी से बढ़नी शुरू हो गई है. पहाड़ों पर जगह-जगह भूस्खलन के मामले सामने आ रहे हैं. चमोली में भी हनुमानचट्टी में (घुड़सिल) के पास पहाड़ी से चट्टान गिर गई, जिससे बदरीनाथ हाईवे बंद हो गया. हाईवे बंद होने से ऋषिकेश बदरीनाथ मार्ग पर लंबा जाम लग गया. हालांकि, बाद में प्रशासन और संबंधित विभाग की टीम ने पहाड़ी से गिरे मलबे को हटाया और यातायात सुचारू कराई.

  • हनुमाचट्टी में (घुड़सिल) के पास अवरूद्ध बद्रीनाथ हाईवे खुल गया है। यातायात सुचारू रूप से चल रहा है। pic.twitter.com/iCplKDhO2i

    — Chamoli Police Uttarakhand (@chamolipolice) June 22, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बता दें कि उत्तराखंड में इन दिनों बारिश ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा रखी है. पहाड़ों पर बारिश होने कारण जगह-जगह लैंडस्लाइड हो रहा है. हालांकि, प्रशासन और पुलिस की टीम जगह-जगह हर परिस्थिति से निपटने के लिए तैयार है. गौर हो कि बीती रोज भी चमोली के छिनका के पास बदरीनाथ हाईवे मलबा आने से बंद हो गया था. जिससे हाईवे से आवाजाही ठप गई थी. हालांकि, बाद में खोल दिया गया था.
ये भी पढ़ेंः पहली ही बारिश में देहरादून की सड़कें बन गई तालाब, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट

मौसम विभाग की चेतावनीः उत्तराखंड मौसम विभाग ने भी 22 जून से लेकर 25 जून तक प्रदेश में बारिश को लेकर ऑरेंज और रेड अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक, प्रदेश के पहाड़ी इलाकों में इन दौरान भारी बारिश के साथ गर्जन के साथ आकाशीय बिजली गिरने की संभावना जताई है. इसके अलावा 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की आशंका भी जताई है.

उत्तराखंड पुलिस ने पहाड़ पर यात्रा करने वाले लोगों खासतौर पर चारधाम के श्रद्धालुओं के अपील की है कि वे मौसम को देखकर ही आगे बढ़ें. खराब मौसम में यात्रा करने से बचें. भारी बारिश के दौरान सुरक्षित स्थानों पर ही रुके रहें. मौसम साफ होने के बाद ही यात्रा मार्ग पर आगे बढ़ें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.