ETV Bharat / state

चमोली: बदरीनाथ मार्ग पर गिरा बोल्डर, एक घंटे तक बाधित रहा हाईवे

author img

By

Published : Aug 29, 2019, 9:08 PM IST

बद्रीनाथ हाईवे पर ऑल वेदर रोड निर्माण कार्य के दौरान बोल्डर का एक बड़ा हिस्सा टूटकर हाईवे पर आ गया. जिससे वहां हिल कटिंग कार्य में लगी की दो पोकलैंड मशीनें बोल्डर की चपेट में आ गई.

बोल्डर की चपेट में आईं पोकलैंड मशीनें .

चमोली: इन दिनों लंगासू-नंदप्रयाग मार्ग पर ऑल वेदर रोड परियोजना का कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है. ऐसे में गुरुवार को बदरीनाथ हाईवे पर सोनला के पास हिल कटिंग के दौरान अचानक एक बोल्डर का एक बड़ा हिस्सा टूट कर हाईवे पर आ गया. ऐसे में निर्माण कार्य में लगी दो पोकलैंड मशीनें इसकी चपेट में आकर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई.

बोल्डर की चपेट में आईं पोकलैंड मशीनें .

बता दें हिल कटिंग के दौरान अचानक बोल्डर के हाईवे पर आने से पोकलैंड मशीन चालकों ने बमुश्किल भागकर अपनी जात बचाई. वहीं, इस घटना के बाद से करीब एक घंटे तक बदरीनाथ हाईवे पर आवाजाही ठप रही.

यह भी पढ़ें-ऑल वेदर प्रोजेक्ट से प्रभावित व्यापारियों का प्रदर्शन, सरकार से पुनर्वास और रोजगार की मांग

गौरतलब है कि ऑल वेदर रोड निर्माण कार्य में लगी एनएचआईडीसीएल कंपनी नंदप्रयाग से सोनला तक दो किलोमीटर के एरिया में अंधे मोड़ को तोड़कर हाईवे सुधारीकरण कार्य किया जा रहा है.

वहीं, इस मौके पर एनएचआईडीसीएल के सहायक अभियंता शशिकांत ने बताया कि बदरीनाथ हाईवे पर वाहनों की आवाजाही ठप होते ही अन्य जेसीबी मशीनों की मदद से बोल्डर को हटाया गया. जिसके बाद सोनला में हाईवे को आवागमन के लिए खोल दिया गया.

Intro:बद्रीनाथ हाईवे पर आज ऑलवेदर रोड परियोजना निर्माण कार्य के दौरान सोनला में चट्टान का एक बड़ा हिस्सा टूटकर हाईवे पर आ गया जिससे यहां हिल कटिंग कार्य में लगी एनएचआईडीसीएल की दो पोकलैंड मशीन है बॉर्डर की चपेट में आ गई गनीमत यह रही कि चट्टान से बोल्डर गिरने की आशंका को देख दोनों पोकलैंड मशीन के चालक भाग गए ।जिससे बड़ी दुर्घटना होने से बच गई इस दौरान करीब 1 घंटे तक बदरीनाथ हाईवे पर वाहनों की आवाजाही भी ठप रही।

विस्वल मेल से भेजे है ।


Body:बता दें कि इन दिनों लंगासू नंदप्रयाग तक ऑल वेदर रोड परियोजना का कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है ।नंदप्रयाग से सोनला तक 2 किलोमीटर के एरिया में अंधे मोड़ को तोड़कर हाईवे सुधारीकरण कार्य किया जा रहा है ।गुरुवार को भी सोनला में सुबह 7:00 बजे से हाईवे की हिल कटिंग का कार्य शुरू हो गया था। सुबह 8:00 बजे हिल कटिंग के दौरान अचानक चट्टान का एक बड़ा हिस्सा हाईवे पर टूट कर आ गया ।जिससे यहां कार्य में लगी दो पोकलैंड मशीन बोल्डरों की चपेट में आकर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई ।दोनों मशीनों के चालकों ने अनहोनी की आशंका को देखते हुए भागकर अपनी जान बचाई।


Conclusion: एनएचआईडीसीएल के सहायक अभियंता शशिकांत ने बताया कि हिल कटिंग और पत्थर तोड़ने के दौरान सोनला में अचानक चट्टान का एक हिस्सा हाईवे पर आ गया ।जिससे दो मशीनों को क्षति पहुंची है। बदरीनाथ हाइवे पर वाहनों की आवाजाही ठप होते ही अन्य जेसीबी मशीनों से हाईवे को सुचारु किया गया। उन्होंने बताया कि सोनला में हाईवे को पूरी तरह सुचारू कर लिया गया है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.