ETV Bharat / state

चमोली का हेलंग उर्गम मोटर मार्ग बंद, 2 हफ्ते में बनेगी सड़क

author img

By

Published : Dec 31, 2021, 11:46 AM IST

Updated : Dec 31, 2021, 5:29 PM IST

चमोली जिले के जोशीमठ ब्लॉक की हेलंग उर्गम घाटी की सड़क गुरुवार शाम भूस्खलन से कल्पगंगा में समा गई थी. इस सड़क को बनने में कम से कम दो हफ्ते लगेंगे. मार्ग पर अब भी करीब 200 यात्री और पर्यटक फंसे हुए हैं. पैदल आवाजाही के लिए वैकल्पिक रास्ता बनाया जा रहा है.

Gram Sadak Yojana
हेलंग उर्गम मोटर मार्ग बंद

चमोली: चमोली में लैंडस्लाइड से मोटर मार्ग बंद हो गया. जोशीमठ ब्लॉक स्थित हेलंग उर्गम मोटरमार्ग हेलंग से 3 किलोमीटर आगे सड़क भूस्ख्लन की चपेट में आने से गुरुवार देर सांय करीब 5 बजे बाधित हो गया है. सड़क का 50 मीटर हिस्सा ढह कर कल्पगंगा में समा गया.

19 घंटे से बंद है मोटर मार्ग: भूस्खलन के बाद से यहां पूरी तरह आवाजाही ठप्प हो गई है. मार्ग बंद हुए 19 घंटे बीत चुके हैं. संबंधित विभाग के द्वारा सड़क को खोलने का कार्य शुरू कर दिया गया हैं. विभागीय अधिकारियों का कहना है कि भूस्खलन का क्षेत्र बड़ा होने के कारण सड़क खुलने में दो हफ्ते का समय लग सकता है. सड़क खोलने का कार्य शुरू कर दिया गया है. साथ ही विभाग के द्वारा पैदल आवाजाही के लिए वैकल्पिक मार्ग भी तैयार किया जा रहा है.

हेलंग उर्गम मोटर मार्ग बंद

गांवों का सड़क संपर्क भी टूटा: उर्गम क्षेत्र के ग्राम प्रधान अनूप नेगी का कहना है कि हेलंग उर्गम सड़क बंद होने से उर्गम घाटी के आधा दर्जन से अधिक गांवों का सम्पर्क टूट गया है. ग्रामीणों के साथ-साथ उर्गम घाटी में बंचबदरी में योगध्यान बदरी मंदिर और पंच केदार में कल्पेश्वर मंदिर के दर्शनों के लिए श्रदालुओं को पहुंचने में दिक्कतें आ रही हैं.

200 लोग मार्ग में ही फंसे: सड़क बंद होने से करीब 200 स्थानीय लोग और पर्यटक उर्गम घाटी में अब भी फंसे हुए हैं. ये लोग अपने वाहनों में बैठे सड़क खुलने का इंतजार कर रहे हैं. सड़क बंद होने से उर्गम, डुमुक, कलगोठ, जखोला, सहित कई गांवों का सम्पर्क टूट गया है.

ये भी पढ़ें: चमोली में हेलंग-उर्गम मोटर मार्ग पर लैंडस्लाइड, 300 पर्यटक रास्ते में फंसे

PMGSY के इंजीनियर ने क्या कहा? PMGSY (Pradhan Mantri Gram Sadak Yojana) के सहायक अभियंता डीएस चौहान ने कहा कि सड़क का बड़ा हिस्सा गुरुवार शाम लैंडस्लाइड के कारण ढह गया था. इसे खोलने का काम शुरू कर दिया गया है. सड़क खुलने में करीब 15 दिन लगेंगे. पैदल आवाजाही के लिए मार्ग बनाया जा रहा है. चौहान ने कहा कि सड़क बंद होने से उर्गम घाटी के आधा दर्जन से अधिक गांवों की कनेक्टिविटी टूट गई है. सहायक अभियंता डीएस चौहान पीएमजीएसवाई के गोपेश्वर जिला मुख्यालय में तैनात हैं.

Last Updated : Dec 31, 2021, 5:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.