ETV Bharat / state

कोरोना के मामले मिलने के बाद गोपेश्वर बाजार में पसरा सन्नाटा, आज भी हुई सैंपलिंग

author img

By

Published : Sep 13, 2020, 4:44 PM IST

चमोली के जिला मुख्यालय गोपेश्वर के मुख्य बाजार में व्यापारियों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद से बाजार बंद है. जिसके कारण यहां सन्नाटा पसरा हुआ है.

Silence in Gopeshwar market after getting corona case
गोपेश्वर के बाजार में पसरा सन्नाटा

चमोली: भारत-चीन सीमा पर स्थित सीमांत जनपद चमोली में भी कोरोना संक्रमण पैर पसार चुका है. बीते दिनों चमोली के जिला मुख्यालय गोपेश्वर में व्यापारियों की सैंपलिंग के बाद व्यापारी और नगर के कुछ लोग संक्रमित पाए गए हैं. जिसके बाद बाजार को एहतियातन बंद कर दिया गया है. वहीं, बाजार बंद होने के कारण लोगों को रोजमर्रा की जरूरत के सामान के लिए दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. बावजूद इसके लोग बाजार बंद के इस फैसले का समर्थन कर रहे हैं.

गोपेश्वर के बाजार में पसरा सन्नाटा.

बता दें व्यापारियों की आपसी सहमति के बाद पिछले दो दिनों से गोपेश्वर बाजार बंद है. वहीं, आज भी स्वास्थ्य विभाग के द्वारा व्यापारियों की सैंपलिंग लिए जाने का कार्य किया जा रहा है

ये भी पढ़े: उत्तराखंड ओपन यूनिवर्सिटी में स्नातक प्रथम और द्वितीय वर्ष की नहीं होंगी परीक्षाएं

आज गोपेश्वर नगर के हलदापानी बाजार के व्यापारियों की सैंपलिंग की गई. चमोली जनपद में अब तक कोरोना संक्रमण के 506 मामले सामने आये हैं. जिनमें से 340 कोरोना मरीज स्वस्थ भी हो चुके हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.