ETV Bharat / state

जोशीमठ में गरजे गोदियाल, कांग्रेस की सरकार बनी तो सबसे पहले देवस्थानम बोर्ड का खात्मा

author img

By

Published : Aug 23, 2021, 7:07 PM IST

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 में अब कुछ ही महीने बचे हैं. यही कारण है कि सभी पार्टियों अपने आप को मजबूत करने में लगी हुई हैं. सोमवार को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल भी चमोली के जोशीमठ में पहुंचे. उन्होंने बीजेपी सरकार पर जोरदार हमला किया. गोदियाल ने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनते ही देवस्थानम बोर्ड को भंग कर देंगे.

Ganesh Godiyal news
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल

चमोली: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल सोमवार 23 अगस्त को चमोली जिले के जोशीमठ में पहुंचे. पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. प्रदेश अध्यक्ष गोदियाल के स्वागत में कांग्रेसियों ने जोशीमठ बाजार में रैली भी निकाली.

इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष गोदियाल ने टैक्सी स्टैंड पर एक जनसभा को भी संबोधित किया. वहीं उन्होंने जोशीमठ-नीती बॉर्डर रोड को खोलने की मांग को लेकर जोशीमठ तहसील परिसर में आमरण अनशन पर बैठे पूर्व ब्लॉक प्रमुख ठाकुर सिंह राणा से मुलाकात की. गोदियाल ने उनकी मांगों का समर्थन भी किया.

पढ़ें- मॉनसून सत्र: पहले दिन लाया गया शोक प्रस्ताव, दूसरे दिन हंगामे के आसार

जोशीमठ में जनसभा को संबोधित करते हुये उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनावों में कांग्रेस भारी मतों से विजय हासिल कर प्रदेश में सरकार बनायेगी. सरकार बनते ही पहली प्राथमिकता से देवस्थानम बोर्ड को भंग करेगी.

उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार ने देवस्थानम बोर्ड का गठन कर तीर्थ पुरोहितों और हकहकूकधारियों के हकों को छीनने की कोशिश की है. बीजेपी सरकार से अब जनता परेशान हो गई है. 10 दिनों से सीमांत क्षेत्र की सड़कें बंद पड़ी हुई हैं, लेकिन सरकार कोई सुध नहीं ले रही है.

पढ़ें- पवन खेड़ा ने महंगाई-बेरोजगारी पर सरकार को घेरा, डबल इंजन को बताया 'ट्रबल' इंजन

उन्होंने कहा कि रोड खुलवाने के लिए जनता भूख हड़ताल पर बैठने को मजबूर है. चारधाम यात्रा शुरू नहीं होने के कारण स्थानीय लोगों के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है. बेरोजगार लोग बदरीनाथ धाम में धरने पर बैठे हुये हैं, लेकिन सरकार कोई काम नहीं कर पा रही है. बीजेपी शासन से प्रदेश की जनता परेशान हो चुकी है.

उन्होंने कहा कि ऑल वेदर रोड की हालत बहुत खराब है. जगह जगह भूस्खलन हो रहा है. सड़कें क्षतिग्रस्त हो रही हैं, केवल भाजपाइयों के पोषण की योजना बनी हुई है. उनकी सरकार में बेरोजगार को रोजगार और स्वास्थ्य पहली प्राथमिकता रहेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.