ETV Bharat / state

चमोली: पहली बरसात भी नहीं झेल पाए सड़क के पुश्ते, खतरे की जद में कई मकान

author img

By

Published : Aug 5, 2020, 11:41 AM IST

ग्वालदम-थराली राष्ट्रीय राजमार्ग पर सड़क के पुश्ते के ढहने से पैदल मार्ग पूरी क्षतिग्रस्त हो गया है. जिससे लोगों की परेशानियां बढ़ गई हैं.

chamoli
चमोली

चमोली: ग्वालदम-थराली राष्ट्रीय राजमार्ग पर निर्माणाधीन सड़क का पुश्ता ढहने से पैदल मार्ग क्षतिग्रस्त हो गया है. राष्ट्रीय राजमार्ग पर कई जगह लगातार हो रहे भूस्खलन से यात्रियों को आवाजाही में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. भूस्खलन के चलते बैनोली सहित कई जगहों में आवासीय मकानों को भी खतरा पैदा हो गया है.

मंगलवार रात हुई भारी बारिश से नासिर बाजार के समीप भूस्खलन और पेड़ गिरने से बीआरओ का एक वाहन क्षतिग्रस्त हो गया. साथ ही विद्युत लाइन भी टूट गई. बैनोली गांव में बने एक महीने पहले पुश्ते के ढहने से गांव को जोड़ने वाला पैदल मार्ग पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है. रास्ते के किनारे लगी सोलर लाइट को नुकसान हुआ है. राष्ट्रीय राजमार्ग से सटे आवासीय मकानों को भी पुश्ता ढहने से खतरा बना हुआ है.

पढ़ें: केदारनाथ हाईवे पर 'बरस' रहे पत्थर, गुप्तकाशी में सड़क का हिस्सा ढहा

बैनोली गांव के ग्रामीण क्षति के लिए बीआरओ को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं. उन्होंने बीआरओ कमांडेंट नागेंद्र कुमार का घेराव भी किया. हालांकि बीआरओ द्वारा टूटे हुए पुश्तों को दोबारा बनाने का आश्वासन देकर ग्रामीणों को शांत कराया. इस दौरान ब्लॉक प्रमुख थराली कविता नेगी ने खतरे की जद में आए मकानों का मुआयना किया. तहसील प्रशासन की टीम ने भी तहसीलदार सुदर्शन बुटोला के नेतृत्व में निरीक्षण कर नुकसान का आकलन किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.