ETV Bharat / state

देवाल में दो बच्चों की मां प्रेमी संग हुई फुर्र, थराली से भी 17 साल की लड़की लापता

author img

By

Published : Aug 11, 2023, 6:42 PM IST

पहाड़ी इलाकों से लड़कियों के लापता होने के मामलों में तेजी से इजाफा हो रहा है. थराली से भी 17 साल की लड़की लापता चल रही है. यह लड़की कॉलेज के लिए निकली थी, लेकिन अभी तक नहीं लौटी है. वहीं, देवाल में एक पति ने पत्नी के प्रेमी संग फरार होने की शिकायत दर्ज कराई है.

Tharali Thana Police
थराली थाना पुलिस

थराली: चमोली के थराली क्षेत्र से एक नाबालिग लड़की लापता चल रही है. तीन दिन बीत जाने के बाद भी उसका कोई सुराग नहीं मिल पाया है. परिजनों की तहरीर पर थराली थाना पुलिस ने नाबालिग की गुमशुदगी दर्ज कर खोजबीन शुरू कर दी है. उधर, देवाल में दो बच्चों की मां का प्रेमी के साथ फरार होने का मामला सामने आया है.

जानकारी के मुताबिक, बीती 9 अगस्त को थराली नगर क्षेत्र से एक लड़की लापता हो गई. बताया जा रहा है कि वो घर से कॉलेज जाने के लिए निकली थी, लेकिन देर शाम तक वो घर नहीं लौटी. जिसके बाद परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की. परिजनों ने रिश्तेदारों में भी फोन घुमाए, लेकिन उसका पता नहीं लग पाया. ऐसे में परिजनों ने मामले में की सूचना थराली थाने को दी. जिसके बाद पुलिस ने खोजबीन शुरू कर दी.

वहीं, पुलिस ने भी आस पास के क्षेत्रों में लापता लड़की का पता करवाया, लेकिन हाथ खाली रहे. जिसके बाद पुलिस ने लड़की की गुमशुदगी दर्ज की. अब लड़की की बरामदगी के लिए बाहरी क्षेत्रों में खोजबीन की जा रही है. थराली थाने के प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र सिंह रावत ने बताया कि लड़की की बरामदगी के लिए देवाल के चौकी इंचार्ज उपनिरीक्षक दिनेश पंवार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया है. जो हर संभावित क्षेत्र में लड़की की तलाश कर रही है.
ये भी पढ़ेंः थलीसैंण में लापता महिला का शव पेड़ से लटका मिला, पूछताछ में जुटी पुलिस

देवाल में 2 बच्चों की मां प्रेमी संग फरारः देवाल विकासखंड के एक गांव की विवाहिता दो बच्चियों को छोड़कर अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई. मामले में पीड़ित पति ने थराली थाने में एक तहरीर दी है. जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. दरअसल, देवाल ब्लॉक के एक गांव के शख्स ने थराली थाने में एक तहरीर दी है. जिसमें उन्होंने बताया है कि 7 साल पहले उसका विवाह हुआ था. उसकी दो बेटियां हैं. जबकि, उसकी पत्नी 7 माह की गर्भवती भी हैं.

बीते लंबे समय से उसकी पत्नी बच्चियों के ननिहाल देवाल क्षेत्र के ही एक गांव में रह रही थी. तहरीर में कहा गया है कि बीती 3 अगस्त को उसकी पत्नी देवाल बाजार में कुछ काम होने की बात कहकर निकली थी, लेकिन वापस घर नहीं लौटी. इसके बाद उसने अपने नाते रिश्तेदारों में पत्नी के बारे में पता किया. इसी बीच पता चला कि दो बच्चों की मां और गर्भवती महिला एक युवक के साथ भाग गई है.

वहीं, पता करने पर मालूम हुआ कि युवक और महिला दोनों गायब हैं. मामले में थराली थाने के प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र सिंह रावत ने बताया कि बीती गुरुवार को एक शख्स की तहरीर मिली थी. जिस पर कार्रवाई शुरू कर दी गई है. जल्द ही लापता महिला और युवक को खोज लिया जाएगा.
ये भी पढ़ेंः पहाड़ी इलाकों से लड़कियों की तस्करी चिंताजनक, स्पा और मसाज सेंटर के लिए जल्द लागू होंगे नियम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.