ETV Bharat / state

थराली पहुंची कांग्रेस की हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा, मनीष खंडूड़ी ने सरकार पर निशाना साधा

author img

By

Published : Mar 29, 2023, 4:17 PM IST

उत्तराखंड कांग्रेस की हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा थराली पहुंची. यहां कांग्रेस नेता मनीष खंडूड़ी यात्रा में शामिल हुए. इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने राज्य और केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला है. थराली में कांग्रेस नेता मनीष खंडूड़ी ने उत्तराखंड सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि रोजगार मांगने पर युवाओं को लाठी से पीटा जा रहा है.

थराली पहुंची हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा
थराली पहुंची हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा

थराली: भारत जोड़ो यात्रा के बाद कांग्रेस हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा चला रही है. इसी क्रम में थराली में भारत जोड़ो यात्रा में मनीष खंडूड़ी ने नारायणबगड़, थराली और देवाल विकासखंड में जनसंपर्क किया. अपने पूर्व प्रस्तावित कार्यक्रम के तहत थराली पहुंचे मनीष खंडूड़ी का थराली में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से स्वागत किया. मनीष खंडूड़ी कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ एसबीआई थराली से पैदल ही सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए ब्लॉक कांग्रेस कार्यालय तक पहुंचे.

कांग्रेस नेता मनीष खंडूड़ी ने आगामी लोकसभा चुनावों और नगर निकाय चुनावों के लिए कार्यकर्ताओं की नब्ज टटोलने के साथ ही कांग्रेस को मजबूत बनाने की बात कही है. वहीं मनीष खंडूड़ी ने सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि धामी सरकार में लगातार भर्ती घोटाले और पेपर लीक के मामले सामने आए हैं. प्रदेश का बेरोजगार युवा रोजगार के लिए सड़कों पर लाठी खा रहा है.
ये भी पढ़ें: सीएम धामी ने रामनगर में किया बस पोर्ट का शिलान्यास, करोड़ों रुपए की विकास योजनाओं की भी दी सौगात

वहीं, लोकसभा से राहुल गांधी की सदस्यता समाप्त किए जाने पर कांग्रेस नेता मनीष खंडूड़ी ने कहा कि केंद्र सरकार राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा से घबराई हुई है और सदन में राहुल गांधी के सवालों का जवाब नहीं दे पा रही है. ऐसे में राहुल गांधी की लोकसभा से सदस्यता समाप्त कर दी गई है.

कार्यक्रम में कांग्रेस जिलाध्यक्ष मुकेश नेगी ने कहा कि कांग्रेस के पदाधिकारी अब गांव गांव जाकर कार्यकर्ताओं में जोश भरने का काम करेंगे और अगली बैठक गांवों में बूथ स्तर पर की जाएगी. इस कार्यक्रम में कांग्रेस नेता मनीष खंडूड़ी के साथ कांग्रेस के जिलाध्यक्ष मुकेश नेगी और ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष थराली विनोद रावत भी मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.