ETV Bharat / state

कहां-कैसे बांटा गया 57 हजार 400 करोड़ का बजट, CM ने दी जानकारी

author img

By

Published : Mar 5, 2021, 1:03 PM IST

Updated : Mar 5, 2021, 3:41 PM IST

बजट सत्र के पांचवें दिन की कार्यवाही शुरू होने से पहले मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने पत्रकार वार्ता की और बजट पर चर्चा की.

cm-trivendra-singh
cm-trivendra-singh

चमोली: चमोली: गैरसैंण में चल रहे बजट सत्र के पांचवें दिन की कार्यवाही शुरू होने से पहले मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने पत्रकार वार्ता की, जिसमें उन्होंने बीते दिन सदन में पेश किए गये 57 हजार 400 करोड़ 32 लाख के बजट पर चर्चा की. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि राज्य के बजट में हर वर्ग का ख्याल रखा गया है. गैरसैंण राजधानी क्षेत्र के विकास के लिए सरकार ने पूरा खाका तैयार किया है. गैरसैंण के विकास के लिए 350 करोड़ रूपए स्वीकृत किए गये हैं. वहीं, मुख्यमंत्री घस्यारी योजना से लेकर सौभाग्यवती योजना के लिए पहली बार बजट में प्रावधान किया गया है. मुख्यमंत्री ने बताया कि पुलिस में महिला कमांडों ट्रेनिंग देना वाला उत्तराखंड चौथा राज्य बन गया है.

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि बजट में मुख्यतः चार बातों पर फोकस किया है- स्वस्थ उत्तराखंड, सुगम उत्तराखंड, स्वालम्बी उत्तराखंड और सुरक्षित उत्तराखंड.

घस्यारी योजना की जानकारी दी

मुख्यमंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री घस्यारी कल्याण योजना से समाज में बहुत बड़ा परिवर्तन आएगा. भले तत्काल इसका असर नजर न आए. इसके लिए सरकार को तमाम व्यवस्था करनी पड़ेंगी. उन्होंने कहा कि हमारे किसान जो धान और गेहूं पैदा करते हैं उन्हें घास प्रजाति की मक्का, जई व बरसीन बोने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा. ऐसे में अनाज से ज्यादा पैसा वह इन फसलों से ले सकते हैं. फेयर प्राइस शाॅप के माध्यम से जिलों में घास को पहुंचाया जाएगा. घास बोने से पैकिंग से भी इनकम होगी. इस योजना के लिए पहली बार बजट में 25 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है.

मुख्यमंत्री की वार्ता के मुख्य अंश:

किस क्षेत्र में मिला कितना बजट
किस क्षेत्र में मिला कितना बजट

सौभाग्यवती योजना

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि राज्य सरकार सौभाग्यवती योजना प्रारंभ करेगी. इसके तहत जच्चा-बच्चा को एक किट दी जाएगी, जिसमें बच्चे व मां दोनों के लिए जन्म के समय की आवश्यकता वाली चीजों को दिया जाएगा. इसका लाभ पहले बच्चे को दिया जाएगा. यह योजना सरकारी कर्मचारियों, टैक्स पेयर को छोड़कर सब पर लागू होगी.

मुख्यमंत्री की वार्ता के मुख्य अंश:

किस क्षेत्र में मिला कितना बजट
किस क्षेत्र में मिला कितना बजट

न्यायवाद के दौरान महिलाओं को आर्थिक सहायता

मुख्यमंत्री ने कहा कि समाज में महिलाओं की सुरक्षा के दृष्टिगत न्यायवाद के दौरान महिलाओं को आर्थिक सहायता के लिये 3 करोड़ 60 लाख रुपए की व्यवस्था की गई है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने पति की संपत्ति में महिलाओं को सह-खातेदार का अधिकार प्रदान करने का काम किया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि इस योजना से महिलाओं की सामाजिक और आर्थिक स्थिति में बड़ा परिवर्तन आएगा. महिला स्वालंबन की दृष्टि से यह मील का पत्थर साबित होगा. यह आवाज देश में उठेगी और देश को भी इसका लाभ मिलेगा.

अटल आयुष्मान उत्तराखंड योजना

मुख्यमंत्री ने कहा कि अटल आयुष्मान उत्तराखंड योजना को लेकर जो परिकल्पना की गई थी आज वह साकार हो रही है. योजना के तहत देशभर के 22 हजार से अधिक अस्पतालों में इलाज किया कराया जा सकता है. वर्ष 2021-22 के लिए इस योजना मद में 150 करोड़ धनराशि का आवंटन किया गया है. 108 इमरजेंसी सेवा के अंतर्गत 271 अत्याधुनिक वाहन उपलब्ध हैं. इसका परिणाम यह हुआ है कि मातृ मृत्यु दर जो पूर्व में प्रति लाख पर 201 थी वह प्रति लाख 99 पर आ गई है. संस्थागत प्रसव पहले 50 प्रतिशत होते थे जबकि अब बढ़कर 71 प्रतिशत हो गया है. इसी तरह टीकाकरण 87 प्रतिशत से बढ़कर 99 प्रतिशत हो गया है.

बिजली, पानी, सड़क, स्वास्थ्य के प्रति प्रतिबद्ध

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार बिजली, पानी, सड़क, स्वास्थ्य के प्रति पूरी तरह से प्रतिबद्ध है. पलायन रोकने के लिए तमाम योजनाएं चलाई जा रही हैं जबकि अब इसी के परिणाम स्वरूप रिवर्स पलायन भी हो रहा है. प्रदेश में कनेक्टिविटी में लगातार सुधार हो रहा है. बीते चार वर्षों के दौरान प्रदेश के ग्रामीण इलाकों में 7431 किमी सड़कों का निर्माण किया गया है जो कि पिछले 16 साल में निर्मित कुल 7529 किमी से महज 98 किमी कम है. सरकार ने दशकों से लंबित कई पुुलों एवं सुरंगों का निर्माण पूरा किया है. बजट में प्रदेश की सभी सड़कों के समुचित रखरखाव व नवीनीकरण के लिए पिछले बजट की तुलना में 385 करोड़ की ज्यादा की व्यवस्था की गई है. ग्रामीण क्षेत्रों में मोटर मार्गों और पुलों के लिए 330 करोड़ का प्रावधान किया गया है. एयर कनेक्टिविटी के विस्तार के लिए बजट में 181 करोड़ की व्यवस्था की गई है.

गैरसैंण को लेकर घोषणाएं-

किस क्षेत्र में मिला कितना बजट
किस क्षेत्र में मिला कितना बजट
किस क्षेत्र में मिला कितना बजट
किस क्षेत्र में मिला कितना बजट

इसके अलावा गैरसैंण में चाय बोर्ड कार्यालय प्रस्तावित, दूधातौली तक नेचर ट्रेल, कमिशनरी, डीआईजी ऑफिस, टाउन प्लानिंग व भराड़ीसैंण में हेलीपैड़ के लिए 2 करोड़ रुपए प्रावधानित किए गए हैं. इस हेलीपैड पर एक साथ तीन एमआई हेलीकाॅप्टर उतर सकेंगे.

किस क्षेत्र में मिला कितना बजट
किस क्षेत्र में मिला कितना बजट
किस क्षेत्र में मिला कितना बजट
किस क्षेत्र में मिला कितना बजट

स्वावलंबी उत्तराखंड योजना

स्वावलंबी उत्तराखंड के तहत शिक्षा के बजट में पिछले बजट के मुकाबले 300 करोड़ की वृद्धि की गई है. राज्य सरकार कक्षा एक से 8 तक के बच्चों को निशुल्क जूता और बैग भी देगी. इसके लिए 24 करोड़ की व्यचस्था की गई है. मुख्यमंत्री सीमांत क्षेत्र विकास योजना में 20 करेाड़ तो पलायन रोकथाम योजना में 18 करोड़ रुपए की व्यवस्था की गई है.

Last Updated : Mar 5, 2021, 3:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.