ETV Bharat / state

उत्तराखंड के पहले अशोक चक्र विजेता भवानी दत्त जोशी की स्मृति में 'शौर्य महोत्सव', CM धामी ने दी ये सौगातें

author img

By

Published : Jun 6, 2023, 3:29 PM IST

Updated : Jun 6, 2023, 7:01 PM IST

चमोली जिले के थराली में उत्तराखंड के प्रथम अशोक चक्र विजेता शहीद भवानी दत्त जोशी की स्मृति में 'शौर्य महोत्सव' का आगाज हो गया है. इसमें मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शिरकत कर शहीद के परिजनों को सम्मानित किया. सीएम धामी ने शहीद भवानी दत्त जोशी स्मृति मेला को राजकीय मेला घोषित करने, सीएचसी थराली को उप जिला अस्पताल बनाने की घोषणा की. इसके अलावा 16 करोड़ की लागत की योजनाओं का लोकार्पण भी किया.

Uttarakhand first Ashok Chakra winner Bhawani Dutt
थराली शौर्य महोत्सव में सीएम धामी

भवानी दत्त जोशी की स्मृति में 'शौर्य महोत्सव'.

थरालीः उत्तराखंड के पहले अशोक चक्र विजेता शहीद भवानी दत्त जोशी की स्मृति में 'शौर्य महोत्सव' आयोजित किया जा रहा है. थराली के चेपड़ों में आयोजित शौर्य महोत्सव में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की. उन्होंने शहीद भवानी दत्त जोशी को श्रद्धांजलि अर्पित की. साथ ही शहीद स्मारक पर पौधा रोपकर शहीद को स्मरण किया. इसके अलावा शहीद सैनिकों के परिजनों को सम्मानित भी किया गया. वहीं, सीएम धामी ने करीब 16 करोड़ की योजनाओं की सौगात भी दी.

Ashok Chakra winner Bhawani Dutt
भवानी दत्त जोशी की प्रतिमा को सैल्यूट करते सीएम धामी

उत्तराखंड के पहले अशोक चक्र विजेता भवानी दत्त जोशीः दरअसल, चमोली जिले के थराली के चेपड़ों में शहीद भवानी दत्त जोशी स्मृति मेला 'शौर्य महोत्सव' का आगाज हो गया है. यह महोत्सव राज्य के पहले अशोक चक्र विजेता शहीद भवानी दत्त जोशी की स्मृति में आयोजित किया जा रहा है. मेला कमेटी ने सीएम धामी, कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत और थराली विधायक भूपाल राम टम्टा को स्मृति चिन्ह भेंट किया.

Ashok Chakra winner Bhawani Dutt
थराली शौर्य महोत्सव में सीएम धामी

16 करोड़ की योजनाओं का किया लोकार्पणः मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने युद्ध के दौरान वीरगति को प्राप्त हुए शहीद सैनिकों के परिजनों को सम्मानित किया. इसके अलावा सीएम धामी ने लोक निर्माण विभाग, शिक्षा विभाग समेत कई विभागों की करीब 16 करोड़ की लागत की योजनाओं का लोकार्पण किया. सीएम धामी ने कहा कि केंद्र सरकार सैनिकों के सम्मान में हर दम खड़ी है. सैनिक और उनके परिवारों के कल्याण के लिए कई सरकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं.
ये भी पढ़ेंः छुट्टी पर घर आए सेना के जवान की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, घर में पसरा मातम

सीएम धामी ने कांग्रेस पर साधा निशानाः वहीं, सीएम धामी ने बिना नाम लिए कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि पहले सीमा पर सैनिकों को दुश्मन की गोलीबारी का जवाब देने के लिए आदेश लेना होता था. जब तक सरकार आदेश देती, तब तक कई जवान शहीद हो जाते थे. लेकिन मोदी सरकार में सेना को खुली छूट मिली है कि दुश्मन की गोली का जवाब गोली से और तोप का जवाब तोप से दिया जाए.

Ashok Chakra winner Bhawani Dutt
पांरपरिक परिधान में महिलाएं

शहीद भवानी दत्त जोशी स्मृति मेला राजकीय मेला घोषितः मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने कहा कि केंद्र सरकार ने ऑल वेदर रोड परियोजना समेत कई महत्वाकांक्षी योजनाओं को उत्तराखंड में उतारा है. उत्तराखंड में शहीद जवानों के गांव और आंगन की मिट्टी से देहरादून में सैन्य धाम बनाया जा रहा है. वहीं, सीएम धामी ने शहीद भवानी दत्त जोशी स्मृति मेले को राजकीय मेला घोषित करने, थराली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को उप जिला अस्पताल बनाने के साथ ही 17 घोषणाएं भी की.

Uttarakhand first Ashok Chakra winner Bhawani Dutt
शहीद भवानी दत्त जोशी को श्रद्धांजलि

कई आतंकियों को गोलियों से भूना, मरणोपरांत मिला अशोक चक्रः गौर हो कि 5-6 जून की रात को एक महत्वपूर्ण ऑपरेशन के दौरान नायक भवानी दत्त जोशी की कंपनी को एक बिल्डिंग में घुसने का टास्क मिला था. इस बिल्डिंग में आतंकी घुसे हुए थे. ऐसे में नायक भवानी दत्त जोशी गोलियों की बौछारों की परवाह किए बगैर आतंकियों को मार गिराने के आगे बढ़ गए और एक आतंकी की मार गिराया.

Uttarakhand first Ashok Chakra winner Bhawani Dutt
शहीद भवानी दत्त जोशी को श्रद्धांजलि अर्पित करतीं वीरांगना

इसके बाद उन्होंने दूसरे आतंकी को अपनी बैनट का शिकार बनाया. इस तरह से उन्होंने अपने प्लाटून के आगे बढ़ने के लिए रास्ता बनाया. इस दौरान भवानी दत्त घायल हो गए, लेकिन अपने प्लाटून को सपोर्ट करते रहे. इस दौरान उन्होंने एक आतंकी को भी ढेर कर दिया, लेकिन खुद शहीद हो गए. उनके इस अदम्य साहस के लिए उन्हें भारत सरकार का सर्वोच्च शांति काल का वीरता पुरस्कार अशोक चक्र (मरणोपरांत) दिया गया.

Last Updated : Jun 6, 2023, 7:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.