ETV Bharat / state

BCCI के दौरे से पहले खेल मंत्रालय को बड़ी कामयाबी, उत्तराखंड के तीनों क्रिकेट एसोसिएशन ने जताई विलय पर सहमति

author img

By

Published : Jun 16, 2019, 12:04 AM IST

Updated : Jun 16, 2019, 12:43 AM IST

उत्तराखंड में सक्रिय तीनों क्रिकेट एसोसिएशन विलय पर सहमत. इस फैसले के बाद बीसीसीआई से उत्तराखंड क्रिकेट एसोसिएशन जल्द मान्यता मिल सकती है.

क्रिकेट एसोसिएशन

देहरादूनः राज्य में क्रिकेट प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के लिए खेल मंत्री अरविंद पांडे की मीटिंग रंग लाई है. उत्तराखंड के तीनों संघों ने विलय पर सहमति जताई है. ये फैसला 17-18 जून को बीसीसीआई की एफिलिएशन टीम के दौरे से पहले लिया गया है. इसलिए इसे उत्तराखंड खेल मंत्रालय की बड़ी कामयाबी के रूप में देखा जा रहा है. बीसीसीआई की एफिलिएशन टीम के दौरे के दौरान उत्तराखंड क्रिकेट की मान्यता को लेकर दावेदारी पेश करेगी.

उत्तराखंड के तीनों क्रिकेट एसोसिएशन का आपस में विलय हो गया है.

दरअसल, बीते शुक्रवार को उत्तराखंड में सक्रिय तीन क्रिकेट एसोसिएशन को एकजुट करने के लिए खेल मंत्री अरविंद पांडे ने विधानसभा स्थित कार्यालय में मीटिंग की थी. बैठक में खेल मंत्री अरविंद पांडे ने विलय पर जोर दिया. इस पर गौर करने के बाद संघ के प्रतिनिधियों ने विलय पर सहमति जताई है. तीनों संघों ने खेल मंत्री अरविंद पांडे की मौजूदगी में राज्य को क्रिकेट की मान्यता दिलाने को लेकर एक संघ के गठन से संबंधित सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किये.

पढ़ें- PM मोदी की अध्यक्षता वाली नीति आयोग की बैठक में 'न्यू इंडिया' का खाका तैयार

उत्तराखंड के सक्रिय तीनों एसोसिएशन - क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड, उत्तरांचल क्रिकेट एसोसिएशन और यूनाइटेड क्रिकेट एसोसिएशन हैं. इन तीनों एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने कहा है कि विलय होने से खिलाड़ियों को लाभ मिलेगा. पदाधिकारियों का कहना है कि इस फैसले से प्रदेश में क्रिकेट का भविष्य उज्ज्वल होगा और उत्तराखंड के उभरते नये खिलाड़ियों को भी अच्छा मौका मिलेगा.

पढ़ेंः गढ़वाल मंडल में तैनात 9 शिक्षक बर्खास्त, 5 सालों से थे ABSENT

वहीं, खेल मंत्री अरविंद पांडे ने बताया कि बीसीसीआई ने पहले भी प्रयास किया था कि प्रदेश के तीनों संघों का आपसी विवाद समाप्त हो और तीनों संघ एक हो जाएं, लेकिन किसी कारण से ऐसा नहीं हो पाया था. लेकिन, अब प्रदेश के तीनों सक्रिय क्रिकेट एसोसिएशन ने खिलाड़ियों के हित के लिए सारे मनमुटाव को खत्म करते हुए सहमति दी है. उनकी ओर से लिखित पत्र भी दिया गया है. इस फैसले उत्तराखंड के क्रिकेट खिलाड़ियों को अच्छा फायदा मिलेगा.

Intro:17-18 जून को बीसीसीआई के एफिलिएशन टीम के दौरे से पहले उत्तराखंड खेल मंत्रालय ने प्रदेश के विभिन्न एसोसिएशन को एकजुट करने में बड़ी कामयाबी हासिल की है। ऐसे में प्रदेश के तीन एसोसिएशन का एकजुट होकर काम करने से खेल के क्षेत्र में नई संभावना का द्वार खोलने के लिहाज से बहुत अहम माना जा रहा है। इसके साथ ही बीसीसीआई की एफिलिएशन टीम के सामने उत्तराखंड अपनी एकजुट एसोसिएशन को मजबूती के साथ उत्तराखंड क्रिकेट की मान्यता को लेकर दावेदारी पेश करेगी।


Body:आपको बता दे कि शुक्रवार को खेल मंत्री अरविंद पांडे ने विधानसभा स्थित कार्यालय में प्रदेश के तीन मुख्य व सक्रिय क्रिकेट एसोसिएशन की बैठक बुलाई थी। जिसमें खेल मंत्री ने उत्तराखंड में क्रिकेट खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने और उत्तराखंड क्रिकेट को मान्यता दिलाने को लेकर तीनों एसोसिएशन को एकजुट होकर काम करने की बात कही थी। जिसके बाद खेल मंत्री अरविंद पांडे की मौजूदगी में उत्तराखंड के तीन एसोसिएशनो ने राज्य को क्रिकेट की मान्यता दिलाने को लेकर एक संघ के गठन को सहमति पत्र पर हस्ताक्षर कर दिए हैं। उत्तराखंड के सक्रिय तीनो एसोसिएशन जो क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड, उत्तरांचल क्रिकेट एसोसिएशन और यूनाइटेड क्रिकेट एसोसिएशन है। इन तीनो एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने विलय होने से राज्य के हित में जरूरी करार दिया है। साथ ही पदाधिकारियों का कहना है कि इससे प्रदेश में क्रिकेट का भविष्य और उज्जवल होगा और इसके साथ ही प्रदेश के उभरते नए खिलाड़ियों को भी अच्छा मौका मिलेगा। वही खेल मंत्री अरविंद पांडेय ने बताया कि बीसीसीआई ने पहले भी प्रयास था कि प्रदेश के तीनों संघों का आपसी विवाद समाप्त हो और तीनों संघ एक हो जाएं, लेकिन किसी कारण पहले नहीं हो पाया। लेकिन अब प्रदेश के तीनों सक्रिय क्रिकेट एसोसिएशन आपस में विलय हो गए हैं। और तीनों संघो ने उत्तराखंड के खिलाड़ियों के हित के लिए अपने सारे मनमुटाव को खत्म करते हुए मुझे सहमति दी है। और लिखित में पत्र भी दिया। इससे उत्तराखंड के खिलाड़ियों को अच्छा फायदा मिलेगा।  बाइट - अरविंद पांडेय (खेल मंत्री)


Conclusion:
Last Updated : Jun 16, 2019, 12:43 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.