ETV Bharat / state

शहीद मेजर चित्रेश बिष्ट की शहादत पर सीएम और राज्यपाल ने जताया दुख, घर पर लगा लोगों का तांता

author img

By

Published : Feb 16, 2019, 10:44 PM IST

देर शाम LOC पर पेट्रोलिंग पार्टी को निशाना बनाकर LED ब्लास्ट किया गया. इस ब्लास्ट में मेजर चित्रेश बिष्ट शहीद हो गए. मेजर बिष्ट इंजीनियरिंग विभाग  में 55 जीआर में तैनात थे. चित्रेश बिष्ट 2010 में आईएमए देहरादून से पास आउट हुए थे.

देहरादून: पूरे देश को हिलाकर रख देने वाले पुलवामा आंतकी हमले के दो दिन बाद फिर एलओसी के राजौरी में आईईडी ब्लास्ट में सेना के मेजर चित्रेश बिष्ट (55) शहीद हो गए. साथ ही इस हमले में एक जवान घायल हो गया. शहीद मेजर चित्रेश बिष्ट देहरादून के नेहरू कॉलोनी के रहने वाले थे. मेजर की शहीद होने की खबर मिलते ही राज्यपाल और सीएम ने घटना पर दुख जताते हुए कहा कि वे दुख की इस घड़ी में शोक संतप्त परिवार के साथ खड़े हैं.

देर शाम LOC पर पेट्रोलिंग पार्टी को निशाना बनाकर LED ब्लास्ट किया गया. इस ब्लास्ट में मेजर चित्रेश बिष्ट शहीद हो गए. मेजर बिष्ट इंजीनियरिंग विभाग में 55 जीआर में तैनात थे. चित्रेश बिष्ट 2010 में आईएमए देहरादून से पास आउट हुए थे. मेजर के शहीद होने की सूचना मिलते ही सभी की आंखें नम हो गई. रात में ही शहीद चित्रेश के दून स्थित आवास पर लोग पहुंच गए.

देवभूमि का एक और लाल शहीद.


राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने मेजर चित्रेश बिष्ट की शहादत पर दुःख व्यक्त किया है. राज्यपाल ने मेजर की शहादत पर संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि अदम्य साहस और शौर्य का प्रदर्शन करते हुए मेजर बिष्ट ने कर्तव्य पालन और राष्ट्र की रक्षा में सर्वोच्च बलिदान दिया है.


वहीं सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भी शोकाकुल परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए मेजर के बलिदान को याद किया. सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि उनकी सरकार दुख की इस घड़ी में उनके परिवार के साथ खड़ी है. सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि अभी मामले की पूरी जानकारी का इंतजार किया जा रहा है.
मेजर चित्रेश के शहीद होने की जनाकारी IMA प्रशासन ने पिता एसएस बिष्ट को दी. सूचना मिलते ही उनके घर के बाहर लोगों का तांता लग गया. बीजेपी अध्यक्ष अजय भट्ट, विधायक विनोद चमोली, आईजी गढ़वाल अजय रौतेला समेत कई अन्य लोग शहीद के परिजनों से मुलाकात करने के लिए उनके घर पहुंचे हैं. बता दें 29 वर्षीय चित्रेश बिष्ट ने IMA देहरादून से TES15 कोर्स 2010 में पास आउट किया था. उनकी स्कूली शिक्षा देहरादून के सेंट जोजफ अकेडमी से हुई थी.

उत्तराखंड के मनमोहन रतूड़ी और वीरेंद्र सहित 44 शहीदों की   चिता अभी ठंडी भी नहीं हुई कि देहरादून का एक और लाल हो गया सही



जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद उत्तराखंड के मनमोहन रतूड़ी और शहीद वीरेंद्र की चिता भी ठंडी भी नहीं हुई थी कि एक और उत्तराखंड का लाल भारत माता की रक्षा करते हुए शहीद हो गया देहरादून के रहने वाले सुरेंद्र बिष्ट के होनहार बेटे 55 इंजीनियर बटालियन में मेजर के पद पर तैनात थे


आज नियंत्रण रेखा के पास तलाशी अभियान के दौरान सेना को इस बात की जानकारी मिली कि LOC के करीब 1.5 किमी अंदर आतंकियों ने इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) लगाया था. इसके बाद सेना सतर्क हो गई और IED को डिफ्यूज करने लगी. इसी बीच वहां ब्लास्ट हो गया और घटना में देहरादून के रहने वाले मेजर चित्रेश बिष्ट शहीद हो गए. बिष्ट इंजीनियरिंग विभाग में 55 जीआर में तैनात थे. मेजर चित्रेश के पिता एसएस बिष्ट उत्तराखंड पुलिस से रिटायर्ड है. 



इस घटना के बाद मौके पर ना केवल पुलिस के अधिकारियों का जमावड़ा लगना शुरू हो गया बल्कि आसपास के लोग भी बेटे को खोने के बाद एक पिता को संभालने के लिए पहुंच गए बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट के साथ दूसरे कई विधायकों ने भी शहीद के घर पहुंच कर इस दुख भरी घड़ी में माता पिता का साथ दिया



 पिछले 24 घंटे में उत्तराखंड की धरती ने अपने तीन होनहार बेटे को खो दिया बताया जा रहा है कि मेजर चित्रेश बिष्ट की शादी को अभी पूरा 1 साल भी नहीं पीता है कुछ महीने पहले ही उनकी तैनाती जम्मू कश्मीर में हुई थी पिता उत्तराखंड पुलिस में जाने-माने कोतवाल रहे हैं
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.