ETV Bharat / state

बीजेपी की जीत पर सूबे में जश्न का माहौल, गेरुआ हुआ उत्तराखंड

author img

By

Published : May 23, 2019, 8:35 PM IST

लोकसभा चुनाव में भाजपा ने शानदार जीत दर्ज की. उत्तराखंड में भाजपा ने सभी पांचों सीट पर एक बार फिर से परचम लहराया. पार्टी की जीत पर कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी कर जीत की खुशी मनाई.भाजपा की इस बंपर जीत पर कार्यकर्ताओं के चेहरे खिले नजर आ रहे हैं. वहीं, विपक्ष में मायूसी नजर आ रही है.

जश्न का माहौल

देहरादून/ सितारगंज/चम्पावत/ पिथौरागढ़/ मसूरी/चमोली/उत्तरकाशीः लोकतंत्र के महापर्व लोकसभा चुनाव में बीजेपी की जीत से कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह है. पूरे राज्य में जश्न का माहौल है. पार्टी की जीत पर कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी कर जीत की खुशी मनाई. तस्वीरों को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि भाजपा कार्यकर्ताओं में कितना उत्साह है. उत्तराखंड में भाजपा ने सभी सीटों पर एक बार फिर से जीत दर्ज की.

बीजेपी की जीत पर कार्यकर्ता जमकर झूमे.

बता दें कि लोकसभा चुनाव परिणामों के लिए आज सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू हो गई थी. जैसे-जैसे समय बीतता गया सूबे की पांचों लोकसभा सीटों की तस्वीर साफ होती गई और बीजेपी कार्यकर्ताओं में उत्साह बढ़ता गया. भाजपा की इस बंपर जीत पर कार्यकर्ताओं के चेहरे खिले नजर आ रहे हैं. वहीं, विपक्ष में मायूसी नजर आ रही है.

उत्तराखंड में पांचों सीटों पर बीजेपी प्रत्याशी अच्छी खासी बढ़त बनाए हुए हैं और पांचों सीटों पर बीजेपी की जीत तय मानी जा रही है. ऐसे में बीजेपी प्रदेश कार्यालय में जश्न का माहौल बना हुआ है. देहरादून शहर में भी जगह-जगह जश्न मनाया जा रहा है. यहां ट्रांसपोर्टर्स बीजेपी की जीत का जश्न बनाते हुए भंडारे वितरण कर रहे हैं. वहीं, उनका कहना है कि सूबे में बीजेपी की भारी जीत से खुशी की लहर है और पांचों लोकसभा सीटों पर कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो गया है..

लोकसभा चुनाव के परिणाम पर बोले सीएम, कहा- उन्हें प्रचंड बहुमत की थी उम्मीद

ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन के सरंक्षक उमेश अहलुवालिया ने कहा कि चुनाव से पहले जितनी भी जनसभाएं हो रहीं थी तभी तय हो गया था कि अबकी बार फिर से मोदी सरकार बनेगी. मोदी सरकार आने जहां पूरे भारत का विकास होगा वहीं उत्तराखंड में भी विकास होगा.
सितारगंज में बीजेपी की भारी जीत को लेकर जश्न का माहौल है.

वहीं, नैनीताल-उधमसिंहनगर लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी अजय भट्ट लगातार बढ़त बनाये हुए हैं. जिनकी जीत से आश्वस्त दिखाई दिए कार्यकर्ता और जनता सहित सितारगंज व्यापार मंडल महामंत्री राजीव गुप्ता, आरएसएस के वरिष्ठ कार्यकर्ता शिवचरण जिंदल,व्यापार मंडल युवा अध्यक्ष संजय जायसवाल ने महाराणा प्रताप चौक पर मिठाई वितरित की और भाजपा जिंदाबाद के नारे लगाए.

वहीं, चम्पावत-अल्मोड़ा लोकसभा सीट के परिणाम आने से पहले ही चम्पावत जिले में अति उत्साहित भाजपा कार्यकर्ताओं ने जमकर आतिशबाजी कर मिष्ठान का वितरण किया. जिस समय भाजपा कार्यकर्ता जश्न मना रहे थे उस समय दोनो विधानसभाओं में मात्र 7 रांउड की गणना हुई थी.

यह भी पढ़ेंः हरिद्वार: निशंक का फिर चला जादू, बसपा-कांग्रेस हुई पस्त

हालांकि सातवें राउंड में भाजपा के अजय टम्टा दोनो विधानसभाओं से 27248 वोट से आगे चल रहे थे. जिसमें अजय टम्टा को 40,220 जबकि कांग्रेस के प्रदीप टम्टा को मात्र 12,972 मत ही प्राप्त हुए थे.

इसी क्रम में पिथौरागढ़ में भी बीजेपी की इस एकतरफा जीत पर समर्थकों में भारी उत्साह दिखाई दिया. उत्तराखंड समेत देश भर में भाजपा को मिल रहे प्रचंड बहुमत पर जिले के भाजपा कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी कर जश्न मनाया. इस मौके पर कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर अपनी खुशी का इजहार किया.

भाजपा कार्यकर्ताओं ने देश और प्रदेश की जनता का आभार जताते हुए कहा कि पिछले पांच सालों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को जिस परम वैभव की ओर ले गए उसी का नतीजा है कि आज पूरे देश ने भाजपा पर फिर से भरोसा जताया है.

यह भी पढ़ेंः नैनीताल: अजय भट्ट ने अपने गुरू का तोड़ा रिकॉर्ड, हरदा को तीन लाख से ज्यादा वोटों से दी शिकस्त

भाजपा के अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ लोकसभा सीट के चुनाव प्रभारी केदार जोशी ने कहा कि देश और प्रदेश की जनता ने नरेंद्र मोदी के नेतृत्व और नीतियों पर भरोसा जताया है. जिसके लिए आज समस्त भाजपा कार्यकर्ता उनके आभारी है.

वहीं इस मौके पर भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और डीडीहाट के विधायक विशन सिंह चुफाल ने कहा कि उन्होंने 40 साल के अपने राजनीतिक में पहली बार ऐसा देखा कि जनता खुद प्रधानमंत्री मोदी को जिताने के लिए प्रचार में लगी हुई थी.

बीजेपी की बंपर जीत को लेकर मसूरी में कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया. बीजेपी कार्यकर्ताओं का कहना है कि केंद्र में एक बार फिर पूर्ण बहुमत की मोदी सरकार बनने जा रही है. जिसे लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह है.

पूरे देश में कार्यकर्ता खुशियां मना रहे हैं. पहाड़ों की रानी मसूरी में भी भाजपा कार्यकर्ताओं ने गांधी चौक और पिक्चर पैलेस चौक पर जश्न मनाया गया. इस मौके पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी कर एक-दूसरे को मिठाई खिलाई कर खुशी मनाई.

भाजपा नेता ओपी उनियाल, मसूरी भाजपा मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल, भाजपा नेता गंभीर पवार, नर्मदा नेगी और विजय रमोला ने कहा कि आज पूरे देश में मोदी लहर के कारण ही सरकार बनी है. मोदी सरकार द्वारा देश की आम और गरीब जनता के लिए कई जनकल्याणकारी योजना चलाकर लोगों को सीधा लाभ दिया गया है जिसका फायदा उनको चुनाव में भी मिला है.

यह भी पढ़ेंः अल्मोड़ा: केंद्रीय मंत्री अजय टम्टा ने बचाया अपना किला

बीजेपी नेताओं ने कहा कि देश की जनता ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देश की सत्ता दी है क्योंकि जनता जानती है कि अगर देश का विकास करना है तो वह मोदी जी और उनकी सरकार ही कर पाएगी.

वहीं इस मौके पर उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत की काम की भी सराहना की और कहा कि प्रदेश में चल रही सरकार और कुशल नेतृत्व के कारण प्रदेश की पांचों सीट भाजपा की झोली में गई हैं.

वहीं, उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल लोकसभा संसदीय क्षेत्र से भाजपा की ऐतिहासिक बढ़त के साथ चमोली में भाजपा कार्यकर्ताओं ने भी जश्न मनाया. पौड़ी गढ़वाल क्षेत्र में चमोली में तीन विधानसभा क्षेत्र बद्रीनाथ, कर्णप्रयाग ओऱ थराली आती हैं.

चमोली में 20 चरणों में मतगणना हुई जिसमें 20 वें चरण (अंतिम चरण) तक जिले की तीनों विधानसभाओं की मतगणना में बीजेपी के तीरथ सिंह रावत को 1,08367 मत, कांग्रेस के मनीष खंडूड़ी को 49,720 मत मिले. बीजेपी के तीरथ सिंह रावत चमोली में 58647 आगे रहे.

हालांकि चमोली में मतों की गिनती पूरी हो चुकी है लेकिन अन्य भागों में अभी गिनती जारी है और भारी बढ़त की सूचना मिल रही है. जिसके चलते चमोली जिले में भाजपाइयों ने जश्न मनाना शुरु कर दिया है.

यह भी पढ़ेंः टिहरी की जनता ने राजपरिवार का दिया साथ, 'रानी' ने दर्ज की रिकॉर्ड जीत

आतिशबाजी के साथ दीवाली और रंगों के साथ होली एक साथ मनाई जा रही है , वही चमोली भाजपा जिलाध्यक्ष और विधायक का कहना है कि मोदी का करिश्मा है जो आज तक के इतिहास में चमोली में पहली बार भाजपा को इतनी ज्यादा बढ़त मिली है.

उधर, उत्तरकाशी में लोकसभा चुनाव में भाजपा को मिली शानदार सफलता पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने जीत की खुशी मनाई. भाजपा कार्यकर्ता ढोल नगाड़ों के साथ मतगणना स्थल के बाहर पहुंचे. जहां पर बीजेपी कार्यकर्ता जमकर झूमे.

भाजपा कार्यकर्ताओं का कहना था कि यह मोदी लहर नहीं बल्कि सुनामी है. आज देश की जनता ने साबित कर दिया है कि उन्हें विकास पुरुष चाहिए. साथ ही बीजेपी कार्यकर्ताओं ने गंगोत्री और यमुनोत्री विधायक गोपाल रावत और केदार रावत के नेतृत्व में पूरे नगर क्षेत्र में ढोल दमाऊं के साथ विजय जुलूस निकाला.
भाजपा की टिहरी प्रत्याशी मालाराज्य लक्ष्मी शाह को मतगणना के दौरान बहुमत मिलते ही पार्टी कार्यकर्ता यमुनोत्री विधायक केदार सिंह रावत के नेतृत्व में मतगणना स्थल के बाहर पहुंचे.

जहां पर उन्होंने कहा कि आज जिस प्रकार भाजपा को पूर्ण बहुमत मिला है वह लहर ही नहीं बल्कि सुनामी है. अब भारतीय जनता पार्टी मोदी के नेतृत्व में विकास की एक नई रूपरेखा लिखेगी.

केदार सिंह रावत ने कहा कि यह अपने आप में एक स्वर्णिम भारत की राह सशक्त हुई है. उसके बाद कार्यकर्ता गंगोत्री विधायक गोपाल रावत के घर पर पहुंचे. जहां कार्यकर्ताओ ने गोपाल रावत को कंधों पर उठाकर मोदी मोदी के नारे लागये.

वहीं इस मौके पर गोपाल रावत ने कहा कि भाजपा को गंगा और यमुना का आशीर्वाद मिला है. अब गंगा और यमुना के आशीर्वाद से विकास की एक नई बयार लिखी जाएगी.

Intro:लोकतंत्र के महापर्व लोकसभा चुनाव के रुझान लगातार भाजपा के जीत की तरफ इशारा कर रहे है।और वही देहरादून में अभी से ही जीत का जश्न मनाना शुरू कर दिया है।ट्रांसपोर्टर ने भाजपा जीत का जश्न बनाते हुए भंडारे वितरण का काम कर रहे है।साथ सभी ट्रांसपोर्टरों में भाजपा जीत को लेकर खुशी की लहर है।


Body:दोपहर तक भाजपा जीत की ओर अग्रसर होती जा रही है।वही उत्तराखंड में पांचो सीटों पर भाजपा के प्रत्याशी आगे चल रहे है।और भाजपा की जीत का जश्न जहाँ पूरा देश मना रहा है।वही देहरादून के भाजपा कार्यलय में जीत के जश्न का माहौल बना हुआ है।साथ ही देहरादून शहर में भी सभी जश्न बनाने में पीछे नही हट रहे है।और भाजपा जीत का अभी तक पूरे नतीजे आये नही ओर देहरादून के ट्रांसपोर्टरों में ख़ुशी की लहर हो रखी है।भाजपा की जीत के रुझान आते ही ट्रांसपोर्टरों ने भंडरा वितरण करने का काम शुरू कर दिया है।


Conclusion:ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन के सरंक्षक उमेश अलुवालिया ने कहा कि चुनाव से पहले जितनी भी जनसभाएं हो रही थी तो तभी तय हो गया था कि अबकी बार मोदी सरकार।और मोदी सरकार आने जहाँ पूरे भारत का विकास होगा वही उत्तराखंड में भी विकास होना है।और हमे खुशी है कि मोदी सरकार आ रही है जिसके चलते हमे भंडारे का वितरण किया है।

बाइट-उमेश अलुवालिया(सरंक्षक,ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन)
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.