ETV Bharat / state

गढ़वाल लोकसभा सीट पर सियासत और चुनावी समीकरण, देखिए खास रिपोर्ट

author img

By

Published : Apr 10, 2019, 2:14 PM IST

सैनिक बाहुल्य सीट कही जाने वाली गढ़वाल लोकसभा में आने वाले चुनावों में 'महाभारत' देखने को मिलेगा. इस सीट पर पिता, पुत्र के साथ ही शिष्य चुनावी मैदान में है. जहां 'पिता' प्रचारक की भूमिका में होंगे तो वहीं शिष्य और पुत्र चुनावी समर के योद्धा के रूप में एक दूसरे के आमने सामने होंगे.

गढ़वाल लोक सभा सीट पर सियासत और चुनावी समीकर

देहरादून: लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिये 11 अप्रैल को होने वाले मतदान के लिये चुनाव प्रचार थम गया है. पहले चरण में 20 राज्यों की 91 लोकसभा सीटों के लिये मतदान होना है. प्रदेश में भी लोकसभा की पांच सीटों के लिए मतदान होना है. मतदान से पहले ईटीवी भारत आपको आपके लोलसभा सीटों के सियासी गुणाभाग के साथ ही अवगत करवाने जा रहा है.

गढ़वाल लोक सभा सीट पर सियासत और चुनावी समीकर

देशभर में चुनावी चकल्लस के साथ चुनावी वादों और दावों का शोर है. राजनीतिक दल चुनाव की चुनौती से निपटने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपना रहे हैं. शह और मात के इस खेल में हर कोई अपनी-अपनी बाजीगरी दिखा कर बहुमत का ताज अपने सिर पर सजाना चाहता हैं. इसी कड़ी में हम आपको गढ़वाल लोकसभा सीट के बारे में बताने जा रहे हैं.


इस समय गढ़वाल लोकसभा पर बीजेपी का कब्जा है और मेजर जरनल भुवन चंद्र खंडूड़ी यहां से सांसद हैं. उन्होंने 2014 में कांग्रेस के कद्दावर नेता हरक सिंह रावत को बड़े अंतर से हराया था. गढ़वाल लोकसभा में चार जिलों की 14 विधानसभाएं आती हैं

  • चमोली
  • पौड़ी
  • रुद्रप्रयाग
  • टिहरी गढ़वाल

बावन गढ़ों वाली यह सीट हिंदुओं के पवित्र तीर्थ बद्रीनाथ से शुरू होकर केदारनाथ के साथ ही सिक्खों के पवित्र हेमकुंड साहिब से होते हुए मैदान की ओर उतरती है और तराई में रामनगर व कोटद्वार पहुंचकर समाप्त होती है.


बात करें गढ़वाल सीट की करे तो 1557 में हुए परिसीमन के बाद ये सीट अस्तित्व में आई थी . इस सीट पर अमूमन बीजेपी और कांग्रेस का ही कब्जा रहा है. ये सीट शुरू से ही सैनिक बाहुल्य सीट मानी जाती है. आजादी 1952 से 1977 तक इस सीट पर लगातार कांग्रेस का कब्जा रहा. 1977 में इंदिरा गांधी के खिलाफ लहर के दौरान कांग्रेस को यहां हार का मुंह देखना पड़ा और जनता पार्टी के जगन्नाथ शर्मा यहां से चुनाव जीते.

सत्रहवी लोकसभा के चुनावों में गढ़वाल सीट पर मुकाबला बेहद ही रोचक होने वाला है. रोचक इसलिए क्योकिं यहां से इस बार कांग्रेस के प्रत्य़ासी हैं मनीष मनीष खंडूड़ी जो कि भुवन चंद्र खंडूड़ी के बेटे हैं. वहीं दूसरी ओर बीजेपी ने प्रत्याशी के तौर पर तीरथ सिंह को उतारा है जो कि भुवन चंद्र खंडूड़ी के शिष्य हैं इनके अलावा 7 और प्रत्याशी चुनावी में मैदान में हैं.. आइये नजर नजर डालते हैं गढ़वाल सीट के बड़े चेहरों पर.
गढ़वाल सीट के बड़े चेहरे

प्रतयाशी पार्टी
मनीष खंडूड़ी कांग्रेस
तीरथ सिंह रावत बीजेपी
शांति प्रसाद भट्ट यूकेड़ी


बात गढ़वाल सीट पर मतदाताओं की करें तो साल 2104 में इस सीट पर कुल 12, 69, 083 मतदाता थे. जिनमें पुरुषों की संख्या 6 लाख 52 हजार 891 थी, जबकि महिला वोटर्स का आंकड़ा 6 लाख 16 हजार 192 था.


गढ़वाल सीट पर साल 2014 में मतदाता

  • कुल- 12, 69, 083
  • पुरुष- 6,52 ,891
  • महिला- 6,16,192

साल 2014 में मतदान प्रतिशत 53.74 रहा था.

भौगोलिक कारणों की वजह से यहां पर शहरीकरण की रफ्तार काफी धीमी है. जिसके कारण इस संसदीय क्षेत्र की ज्यादातर जनता ग्रामीण इलाकों में निवास करती है.


यहां पर अनुसूचित जाति के लोगों की संख्या 18.76 फीसदी है, जबकि अनुसूचित जनजाति की आबादी 1.13 प्रतिशत है.
बात अगर इस बार होने वाले चुनावों की करें तो इस बार गढ़वाल सीट पर मतदाताओं की कुल संख्या 13, 37, 306 लाख है. जिनमें पुरुषों की संख्या 6, 65, 589 है जबकि महिलाओं की संख्या 6, 38, 050 है.
2019 में होने वाले मतदान के लिए कुल 2253 पोलिंग बूथ बनाए गये हैं. चुनाव आयोग लगातार मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए नये-नये प्रयास कर रहा है. जो कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए एक सराहनीय कदम है.


सैनिक बाहुल्य सीट कही जाने वाली गढ़वाल लोकसभा में आने वाले चुनावों में 'महाभारत' देखने को मिलेगा. इस सीट पर पिता, पुत्र के साथ ही शिष्य चुनावी मैदान में है. जहां 'पिता' प्रचारक की भूमिका में होंगे तो वहीं शिष्य और पुत्र चुनावी समर के योद्धा के रूप में एक दूसरे के आमने सामने होंगे. ऐसे में देखने वाली बात ये होगी कि रिटायर्ड मेजर की इस हॉट सीट पर कौन उनका उत्तराधिकारी बनता है.

Intro:Body:

देहरादून: लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिये 11 अप्रैल को होने वाले मतदान के लिये चुनाव प्रचार थम गया है. पहले चरण में 20 राज्यों की 91 लोकसभा सीटों के लिये मतदान होना है. प्रदेश में भी लोकसभा की पांच सीटों के लिए मतदान होना है. मतदान से पहले ईटीवी भारत आपको आपके लोलकसभा सीटों के सियासी गुणाभाग के साथ ही अवगत करवाने जा रहा है. 


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.