ETV Bharat / state

आदर्श प्राथमिक विद्यालय में शिक्षकों की कमी से अभिभावक नाराज, किया प्रर्दशन

author img

By

Published : Nov 16, 2021, 5:34 PM IST

नाराज अभिभावकों ने विद्यालय गेट पर प्रदर्शन कर जल्द शिक्षकों की तैनाती की मांग की. साथ ही रिक्त पद नहीं भरे जाने पर बच्चों सहित आंदोलन में बैठने की चेतावनी भी दी.

Adarsh prathmik Vidyalaya bageshwar
Adarsh prathmik Vidyalaya bageshwar

बागेश्वर: जिला मुख्यालय के आदर्श प्राथमिक विद्यालय में ‌हिंदी और अंग्रेजी जैसे अहम शिक्षकों के प‌द रिक्त चल रहे हैं. ऐसे में शिक्षकों की कमी से विद्यालय में पढ़ने वाले छात्रों का भविष्य अंधकारमय नजर आ रहा है. लिहाजा, नाराज अभिभावकों ने विद्यालय गेट पर प्रदर्शन कर जल्द शिक्षकों की तैनाती की मांग की. साथ ही रिक्त पद नहीं भरे जाने पर बच्चों सहित आंदोलन में बैठने की चेतावनी भी दी.

मंगलवार को राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय के गेट पर महिला अभिभावकों ने प्रदर्शन शिक्षा विभाग के खिलाफ नारेबाजी की. प्रदर्शनकारी महिलाओं ने कहा कि आदर्श विद्यालय के नाम पर विद्यार्थियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है. विद्यालय में शिक्षकों के पद रिक्त हैं, जिसके कारण बच्चों की शिक्षा प्रभावित हो रही है. उन्होंने कई बार विद्यालय में इस समस्या को रखा लेकिन अब तक शिक्षकों की नियुक्ति को लेकर कोई प्रयास नहीं किये जा रहे हैं.

पढ़ें- अल्मोड़ा बिनसर की हसीन वादियों का लुत्फ उठाने पहुंचे रणवीर और दीपिका

उनका कहना है कि कोरोना काल में कई लोगों ने निजी विद्यालयों से भी अपने बच्चों के नाम कटवाकर प्राइमरी विद्यालय में दाखिला करवाया था, लेकिन अब उन बच्चों के भविष्य पर भी असर पड़ रहा है. अभिभावकों ने जल्द शिक्षकों की तैनाती नहीं होने पर आंदोलन करने की चेतावनी दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.