ETV Bharat / state

बागेश्वर में बदहाल स्वास्थ्य सुविधा के चलते नवजात की मौत, पिता ने आयोग को लिखा शिकायती पत्र

author img

By

Published : Feb 24, 2022, 7:31 PM IST

बागेश्वर में एक नवजात खराब स्वास्थ्य व्यवस्था की भेंट चढ़ गया. पहले तो प्रसूता को अस्पताल पहुंचने के लिए समय पर एंबुलेंस नहीं मिली. निजी गाड़ी से अस्पताल पहुंचे तो इमरजेंसी में डॉक्टर नहीं था. ऐसे में नवजात के पिता ने अनुसूचित जाति आयोग में इसकी शिकायत की है.

Newborn death in Bageshwar
बागेश्वर में नवजात की मौत

बागेश्वरः जिले के कांडा क्षेत्र में नवजात स्वास्थ्य विभाग की अव्यवस्थाओं की भेंट चढ़ गया. प्रसव पीड़ा उठने पर पहले तो गर्भवती को एंबुलेंस नहीं मिली. परिजन किसी तरह प्रसूता को अस्पताल तक लाए, लेकिन वहां चिकित्सक नदारद थे. जैसे-तैसे करके एक नर्स ने प्रसव तो करा दिया, लेकिन कुछ समय बाद ही नवजात ने दम तोड़ दिया. बच्चे के पिता ने नवजात के मौत का जिम्मदार 108 सेवा खराब होने के साथ ही स्वास्थ्य विभाग कांडा की लापरवाही को ठहराया है. उन्होंने अनुसूचित जाति आयोग से इसकी शिकायत की है.

कांडे कन्याल निवासी ललित प्रसाद ने बताया कि उनकी पत्नी बीना को 21 फरवरी को प्रसव पीड़ा उठी. उन्होंने 108 नंबर पर कॉल की, जिस पर एंबुलेंस खराब होने की जानकारी दी गई. वह अन्य वाहन से अपनी पत्नी को लेकर कांडा अस्पताल पहुंचे. लेकिन अस्पताल के इमरजेंसी में कोई तैनात नहीं था और कक्ष खाली था. इस पर प्रभारी चिकित्साधिकारी को फोन किया. इसके बाद एक नर्स वहां आई और उसने प्रसव कराया. जन्म के बाद नवजात मां का दूध नहीं पी सका तो घर से दूध मंगवाया गया. नवजात को दूध पिलाया और बच्चे को गर्म बिस्तर पर रखा. लेकिन कुछ देर बाद ही नवजात की मौत हो गई.

ये भी पढ़ेंः पौड़ी: बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं के कारण 10 महीने में 12 प्रसूताओं की मौत

वहीं, ललित प्रसाद ने नवजात के मौत का जिम्मेदार कांडा चिकित्सालय की व्यवस्थाओं को ठहराया है. उन्होंने कहा कि यहां पर प्रभारी चिकित्साधिकारी समेत कोई डॉक्टर नहीं रहता. नर्स के भरोसे स्वास्थ्य सेवा छोड़ दी गई है. उन्होंने आयोग समेत स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से इस मामले की शिकायत करते हुए मामले की जांच करने व दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. वहीं, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. सुनीता टम्टा ने बताया कि नवजात की मौत के कई कारण होते हैं. मामला गंभीर है, इसकी जांच कराई जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.