ETV Bharat / state

बागेश्वर: जंगल की आग पर अब एनडीआरएफ के जवान पाएंगे काबू

author img

By

Published : Apr 20, 2021, 8:13 AM IST

Updated : Apr 20, 2021, 2:34 PM IST

राज्य के पहाड़ी इलाकों में लगी आग पर काबू पाने में वन विभाग असफल सबित हो रहा है.

बागेश्वर
जंगल की आग पर एनडीआरएफ के जवान पाएंगे काबू

बागेश्वर: राज्य के पहाड़ी इलाकों में लगी आग पर काबू पाने में वन विभाग नाकामयाब सबित हो रहा है. जिसे देखते हुए बागेश्वर के जगंलों में अब आग पर काबू पाने के लिए एनडीआरएफ के जवानों को जिम्मेदारी सौंपी गई है. जिले में 25 सदस्यीय एनडीआरएफ की टीम पहुंच गई है. जो जगंल में लगी आग पर काबू पाएगी.

जंगल की आग पर अब एनडीआरएफ के जवान पाएंगे काबू
प्रभागीय वनाधिकारी बीएस शाही ने बताया कि एनडीआरएफ का 25 सदस्यीय दल जिले में पहुंच चुका है. दल में तीन निरीक्षक और 22 सिपाही हैं. दल अग्निकाल 15 जून तक बागेश्वर में रहेगा. यदि इस बीच जंगलों में आग लगने की घटनाओं में कमी आएगी, तो एनडीआरएफ का दल अग्निकाल समाप्त होने से पहले भी लौट सकता है.

पढ़ें:जंगलों में आग का तांडव, वन संपदा, जीव जंतुओं को हो रहा नुकसान

उन्होंने बताया कि जिले में आग लगने की घटनाओं पर एनडीआरएफ की टीम और वन विभाग की टीम संयुक्त रूप से काबू पाएगी. डीएफओ ने बताया कि सोमवार को जिले में कहीं से भी जंगल में आग लगने की घटना सामने नहीं आई हैं. हाल ही में हुई बारिश से जंगलों की आग बुझ गई है.

Last Updated : Apr 20, 2021, 2:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.