ETV Bharat / state

बागेश्वर: प्रशासन ने गदेरे से किया चौथे युवक का शव बरामद, गांव में मातम

author img

By

Published : Jun 14, 2022, 10:59 AM IST

कपकोट के गोगिना गांव (Kapkot Tehsil Gogina Village) में पर्थीरौला गदेरे में नहाते समय चार किशोर डूब गए थे. जिनमें से तीन शव बीते दिन निकाल लिये थे. वहीं आज सुबह चौथे युवक का शव भी बरामद कर लिया है. एक साथ चार लोगों की डूबने से मौत के बाद गांव में मातम छाया हुआ है.

bageshwar
गदेरे में डूबे चार किशोर.

बागेश्वर: कपकोट के गोगिना गांव (Kapkot Tehsil Gogina Village) में पर्थीरौला गदेरे में नहाते समय चार किशोर डूब गए. जिला प्रशासन ने बीते दिन तीन शव निकाल लिए थे, लेकिन एक शव की खोजबीन जारी थी. वहीं आज सुबह चौथा शव भी बरामद कर लिया गया है. ग्रामीणों ने मृतकों का पोस्टमार्टम घटना स्थल पर कराने की मांग की है. एक साथ चार बच्चों की डूबने से मौत से गांव में मातम छाया हुआ है.

कपकोट तहसील के गोगिना गांव में बीते दिन हृदय विदारक घटना हुई. घरों से नाश्ता करने के बाद चार किशोर नहाने के लिए स्थानीय पर्थीरौला गदेरे की तरफ चले गए. जिसमें तीन बच्चे हल्द्वानी में पढ़ते थे और वह अवकाश पर इस बीच घर आए थे. जबकि एक अन्य स्थानीय बच्चा भी उनके साथ नहाने चला गया. गदेरे में बने तालाब में नहाते हुए चारों डूब गए. जिससे गांव में अफरातफरी मच गई. ग्रामीणों ने तीन किशोरों के शव को पानी से बाहर निकाला और एक किशोर का शव नहीं मिला था, जिसकी तलाश लगातार की जा रही थी.

पढ़ें-अचानक चलने लगी पार्किंग में खड़ी कार, देखते ही देखते गंगा में समाई, फिर...

वहीं आज सुबह खोजबीन के दौरान चौथे शव को घटना से करीब 500 मीटर दूर बरामद कर लिया गया. जिला आपदा अधिकारी शिखा सुयाल ने बताया कि अभिषेक सिंह (17) पुत्र त्रिलोक सिंह रौतेला, अजय सिंह (16) पुत्र नारायण सिंह रौतेला, सुरेश सिंह (13) उर्फ पंकज पुत्र दुर्गा सिंह के शव बीते दिन निकाल लिए थे. जबकि विक्रम सिंह(14) पुत्र नारायण सिंह का शव आज सुबह निकाल लिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.