ETV Bharat / state

Earthquake: पौड़ी गढ़वाल और बागेश्वर में महसूस हुए भूकंप के झटके, दहशत में लोग

author img

By

Published : Mar 2, 2023, 1:50 PM IST

Updated : Mar 2, 2023, 1:55 PM IST

उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल और बागेश्वर भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 2.4 मापी गई है.

Etv Bharat
Etv Bharat

बागेश्वर/पौड़ी: गुरुवार सुबह 10 बजकर 31 मिनट पर पौड़ी गढ़वाल में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक रिएक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 2.4 मापी गई है और भूकंप का केंद्र जमीन से 5 किलोमीटर नीचे था. इससे पहले 3 मार्च की सुबह 4 बजे बागेश्वर जनपद में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. हालांकि भूकंप की तीव्रता इतनी ज्यादा नहीं थी, ऐसे में किसी बड़े नुकसान या जनहानि की खबर नहीं है.

वहीं, इससे पहले 22 फरवरी को पिथौरागढ़ में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे, उस वक्त उसकी तीव्रता 4.4 मापी गई थी. वहीं, 20 फरवरी को उत्तराखंड के बागेश्वर जिले में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे.

ये भी पढ़ें: Earthquake: एक बार फिर भूकंप से कांपा पिथौरागढ़, दिल्ली-एनसीआर में भी महसूस किए गए झटके

वाडिया हिमालय भूविज्ञान संस्थान के वैज्ञानिकों का कहना है कि हिमालय का पूरा बेल्ट सिस्मिक जोन 4 और 5 में आता है. जिसके चलते रोजाना तीन से चार माइक्रो भूकंप आते हैं. इस हिसाब से उत्तराखंड के अधिकतर इलाके भूकंप के खतरे वाले जोन में आते हैं. भू-वैज्ञानिकों के मुताबिक उत्तराखंड में बड़े भूकंप की आशंका बनी हुई है.

(इनपुट-National Centre for Seismology)

Last Updated : Mar 2, 2023, 1:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.