ETV Bharat / state

लगातार हो रही बर्फबारी से बढ़ी लोगों की परेशनियां, कई इलाकों में  बिजली आपूर्ति ठप

author img

By

Published : Jan 9, 2020, 10:02 PM IST

Updated : Jan 9, 2020, 10:58 PM IST

बागेश्वर के गरुड़, कांडा, कपकोट, दुग नाकुरी, काफलीगैर तहसील समेत पिंडर घाटी के खाती, वाछम, जातोली, बदियाकोट, कुंवारी, धूर समेत दर्जनों गांवों में जमकर बर्फबारी हो रही है. इन क्षेत्रों में करीब दो से तीन फीट तक बर्फ गिरी है.जिससे लोगों की परेशानियां बढ़ गई हैं.

people-disturbed-by-snowfall-in-bageshwar
बर्फबारी से बढ़ी लोगों की परेशनियां

बागेश्वर: पिंडर घाटी समेत अन्य क्षेत्रों में में बर्फबारी से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो गया है. बर्फबारी के चलते रिखाड़ी-वाछम, कपकोट-शामा, शामा-लीती और कर्मी-बदियाकोट मोटर मार्ग पूरी तरह से बाधित हो गये हैं. जिससे पिंडर घाटी के तमाम गांवों का संपर्क तहसील मुख्यालय से कट गया है. बर्फबारी के कारण जिले में बिजली आपूर्ति ठप होने से लोगों की परेशानियां बढ़ गई हैं. वहीं, अब पिंडर घाटी के गांवों में पानी का संकट भी गहराने लगा है.

बर्फबारी से बढ़ी लोगों की परेशनियां
जिले के गरुड़, कांडा, कपकोट, दुग नाकुरी, काफलीगैर तहसील समेत पिंडर घाटी के खाती, वाछम, जातोली, बदियाकोट, कुंवारी, धूर समेत दर्जनों गांवों में जमकर बर्फबारी हो रही है. इन क्षेत्रों में करीब दो से तीन फीट तक बर्फ गिरी है. इसके अलावा तहसील के शामा, लीती, गोगिना, कीमू, रातिरकेटी, हांप्टीकापड़ी आदि गांवों में भी देर रात से बर्फबारी हो रही है. बर्फबारी के चलते इन क्षेत्रों में जनजीवन पर व्यापक असर पड़ा है. लोगों के रोजमर्रा के कामकाज प्रभावित हो रहे हैं.

पढ़ें-बर्फ की सफेद चादर से ढकी सरोवर नगरी, रास्ते बंद

लगातार हो रही बर्फबारी के कारण के कारण इलाके में बिजली और पानी का संकट गहरा गया है. ऊर्जा निगम की सूचना के अनुसार सोंग, मुनार, पतियासर क्षेत्र में बिजली पूरी तरह से बाधित है. यहां कल तक बिजली आने की संभावना है. वहीं, बर्फबारी के कारण शामा, गोगिना, किमु क्षेत्र की लाइनों को नुकसान हुआ है. जिन्हें ठीक करने के लिए कर्मचारी लगे हुए हैं. आपदा प्रबंधन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, बागेश्वर और गरुड़ में देर रात से 22.50 एमएम, कपकोट में 30 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई है.

Intro:बागेश्वर।

एंकर— बागेश्वर जिले के पिंडर घाटी समेत अन्य क्षेत्र के गांवों में बर्फबारी से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। बर्फबारी के चलते रिखाड़ी-वाछम, कपकोट-शामा, शामा-लीती और कर्मी-बदियाकोट मोटर मार्ग बाधित हो गया है। जिससे पिंडर घाटी के तमाम गांवों का संपर्क तहसील मुख्यालय से कट गया है। अभी भी भारी बर्फबारी जारी है। वहीं, बिजली आपूर्ति ठप होने से लोगों की परेशानी बढ़ गई है। लगातार हो रही बर्फबारी से पिंडर घाटी के गांवों में पानी का संकट भी गहराने लगा है।

वीओ— जिले के गरुड़, कांडा, कपकोट, दुग नाकुरी, काफलीगैर तहसील समेत पिंडर घाटी के खाती, वाछम, जातोली, बदियाकोट, कुंवारी, धूर समेत दर्जनों गांवों में जमकर बर्फबारी हो रही है। इन क्षेत्रों में करीब दो से तीन फीट तक बर्फ गिरी है। इसके अलावा तहसील के शामा, लीती, गोगिना, कीमू, रातिरकेटी, हांप्टीकापड़ी आदि गांवों में भी देर रात से करीब दो फिट तक हिमपात हुआ है। वहीं ग्वालदम, कांडा, काफलीगैर क्षेत्र में भी हिमपात हुआ है। वहीं निचले इलाकों में पूरी रात बारिश जारी है। बर्फबारी के चलते इन क्षेत्रों में जनजीवन पर व्यापक असर पड़ा है। लोगों के रोजमर्रा के कामकाज प्रभावित हो गए हैं। उन्हें बिजली और पानी का संकट भी झेलना पड़ रहा है। लगातार हो रही बर्फबारी से पिंडर घाटी में बिजली और पानी का संकट गहरा गया है। ऊर्जा निगम की सूचना के अनुसार सोंग, मुनार, पतियासर क्षेत्र की विधुत अपुरी बाधित हो गयी है। यहां कल तक बिजली आने की संभावना है। वहीं शामा, गोगिना, किमु क्षेत्र की लाइनों को नुकसान हुआ है। जिन्हें ठीक करने के लिए कर्मचारी लगे हुए हैं। कई स्थानों पर हिमपात से तार टूटकर गिर गए हैं। जिसके चलते पिंडर घाटी के सभी गांव अंधेरे में डूबे हैं। वहीं आपदा प्रबंधन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार बागेश्वर और गरुड़ में देर रात से 22.50 एमएम, कपकोट में 30 एमएम बारिश रिकार्ड की गई है। पिछले चार दिनों से लगातार हो रही बर्फबारी व बारिश से कड़ाके की ठंड पड़ रही है। कई ग्रामीण मार्ग अवरुद्ध हैं। बंद सड़कों को खोलने के लिए जेसीबी लगाई गई हैं।

बाईट 01- हयात सिंह दानू, निवासी खाती गांव, पिंडरघाटी
बाईट 02- शिखा सुयाल, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी।Body:वीओ— जिले के गरुड़, कांडा, कपकोट, दुग नाकुरी, काफलीगैर तहसील समेत पिंडर घाटी के खाती, वाछम, जातोली, बदियाकोट, कुंवारी, धूर समेत दर्जनों गांवों में जमकर बर्फबारी हो रही है। इन क्षेत्रों में करीब दो से तीन फीट तक बर्फ गिरी है। इसके अलावा तहसील के शामा, लीती, गोगिना, कीमू, रातिरकेटी, हांप्टीकापड़ी आदि गांवों में भी देर रात से करीब दो फिट तक हिमपात हुआ है। वहीं ग्वालदम, कांडा, काफलीगैर क्षेत्र में भी हिमपात हुआ है। वहीं निचले इलाकों में पूरी रात बारिश जारी है। बर्फबारी के चलते इन क्षेत्रों में जनजीवन पर व्यापक असर पड़ा है। लोगों के रोजमर्रा के कामकाज प्रभावित हो गए हैं। उन्हें बिजली और पानी का संकट भी झेलना पड़ रहा है। लगातार हो रही बर्फबारी से पिंडर घाटी में बिजली और पानी का संकट गहरा गया है। ऊर्जा निगम की सूचना के अनुसार सोंग, मुनार, पतियासर क्षेत्र की विधुत अपुरी बाधित हो गयी है। यहां कल तक बिजली आने की संभावना है। वहीं शामा, गोगिना, किमु क्षेत्र की लाइनों को नुकसान हुआ है। जिन्हें ठीक करने के लिए कर्मचारी लगे हुए हैं। कई स्थानों पर हिमपात से तार टूटकर गिर गए हैं। जिसके चलते पिंडर घाटी के सभी गांव अंधेरे में डूबे हैं। वहीं आपदा प्रबंधन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार बागेश्वर और गरुड़ में देर रात से 22.50 एमएम, कपकोट में 30 एमएम बारिश रिकार्ड की गई है। पिछले चार दिनों से लगातार हो रही बर्फबारी व बारिश से कड़ाके की ठंड पड़ रही है। कई ग्रामीण मार्ग अवरुद्ध हैं। बंद सड़कों को खोलने के लिए जेसीबी लगाई गई हैं।

बाईट 01- हयात सिंह दानू, निवासी खाती गांव, पिंडरघाटी
बाईट 02- शिखा सुयाल, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी।Conclusion:भारी बर्फबारी से उच्च हिमालयी क्षेत्र के गांवों में ग्रामीणों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं मवेशियों के लिए बर्फ पिघला कर पानी की व्यवस्था की जा रही है।
Last Updated : Jan 9, 2020, 10:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.