ETV Bharat / state

Drought Conditions: बागेश्वर में सूखे जैसे हालात, 80 फिसदी खेती हो जायेगी बर्बाद!

author img

By

Published : Jan 29, 2023, 3:00 PM IST

Updated : Jan 29, 2023, 6:09 PM IST

बागेश्वर जिले में अक्टूबर माह से अभी तक बर्फबारी और बारिश नहीं होने से सूखे जैसे हालात हो गए हैं. ऐसे में अगर कुछ दिनों तक बारिश नहीं हुई तो करीब 80 प्रतिशत खेती बर्बाद हो जाने की आशंका है. जिससे काश्तकारों के साथ उत्पादन पर असर पड़ेगा.

Drought Conditions
बागेश्वर में सूखे जैसे हालात

बागेश्वर में सूखे जैसे हालात

बागेश्वर: पिछले चार महीने से बारिश नहीं होने का असर खेती-बाड़ी पर दिखने लगा है. बागेश्वर जिले के असिंचित क्षेत्रों में होने वाली फसल सिंचाई नहीं होने से प्रभावित होने लगी है. वहीं, समय से बारिश, बर्फबारी न होने से तापमान में धीरे-धीरे बढ़ोत्तरी हो रही है. आने वाले 15 दिनों तक अगर यही हालात रहे तो किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है.

जिले की 43,267 हेक्टेयर खेती की जमीन में 80 प्रतिशत से अधिक असिंचित है. कृषि विभाग के अनुसार मात्र 4,093 हेक्टेयर जमीन पर सिंचाई की जाती है. इनमें 1,458 हेक्टेयर जमीन पर नहरों पानी पहुंचता है. बाकी 2,635 हेक्टेयर क्षेत्र की सिंचाई के लिए किसान अन्य वैकल्पिक साधनों से पानी जुटाते हैं. 39,174 हेक्टेयर जमीन की सिंचाई बारिश के पानी पर निर्भर करती है.

ये भी पढ़ें: Potato seed crisis: कुमाऊं में किसानों को नहीं मिल रहा सब्सिडी युक्त आलू बीज, किसान परेशान

अक्टूबर के बाद से जिले में बारिश नहीं होने से गेहूं, सरसों, मसूर सहित अन्य पौधे धीमी गति से बढ़ रहे हैं. वहीं, कई पौधे खत्म होने की कगार पर हैं. बारिश नहीं होने का सीधा असर उत्पादन पर पड़ेगा. आपदा अधिकारी शिखा सुयाल ने बताया कि जिले में पिछले साल के मुकाबले बारिश न के बराबर हुई है. जहां पिछले साल बारिश 80% हुई थी तो, इस बार मात्र 10% हुई है. इससे पर्यावरण पर भी काफी असर पड़ रहा है.

मुख्य कृषि अधिकारी एसएस वर्मा का कहना है कि बारिश नहीं होने से इस साल अनाज का उत्पादन काफी प्रभावित होगा. अगर किसानों ने कृषि बीमा कराया होगा तो, उन्हें इस नुकसान से कुछ हद तक राहत मिल जाएगी. बीमा न कराने वाले किसानों पर अधिक असर पड़ेगा. उन्होंने किसानों से 31 जनवरी तक अनिवार्य रूप से खाते को आधार से लिंक करने और ई-केवाईसी कराने की भी अपील की है.
ये भी पढ़ें: Heavy Rain Alert in Uttarakhand: उत्तराखंड में भारी बारिश के आसार, येलो अलर्ट जारी

उन्होंने कहा बारिश और बर्फबारी नहीं होने का असर फल उत्पादकों पर भी पड़ेगा. जिले के कर्मी, झूनी, खलझूनी समेत पिंडर घाटी के गांवों में सेब का उत्पादन होता है. बिचला दानपुर के शामा, लीती, कर्मी, कौसानी आदि क्षेत्रों में कीवी की खेती की जाती है. इन फसलों को बर्फबारी की जरूरत होती है. बर्फबारी नहीं होने से इन फसलों की पैदावार पर भी असर पड़ सकता है.

जिले में इन दिनों कीवी, सेब, खुबानी, प्लम, आड़ू आदि फलों का पौधरोपण होता है, लेकिन बारिश नहीं होने से पौधरोपण करना संभव नहीं है. बर्फबारी नहीं होने से सेब की फसल को सबसे अधिक नुकसान होगा. सेब को तैयार होने के लिए 240 घंटे चिलिंग तापमान की जरूरत होती है, जो बर्फबारी से ही संभव होता है.

बारिश न होने से फसलों की वृद्धि पर असर हुआ है. देर से बोये गए अनाज के जमाव में दिक्कत आ रही है, पूर्व में बोये गये अनाज की ग्रोथ धीमी हो गई है. हालांकि, तापमान ज्यादा न बढ़ने और पाला गिरने से अभी पौधे मरने की स्थिति में नहीं हैं. आने वाले 15 दिनों के भीतर कम से कम 20 मिमी बारिश होनी बेहद जरूरी है. इस अवधि में बारिश नहीं हुई तो तापमान बढ़ेगा और फसल में वृद्धि की बजाय फूल आने लगेगा. अपरिपक्व फसल फूलने और फलने लगेगी तो उत्पादन प्रभावित हो जाएगा.

Last Updated : Jan 29, 2023, 6:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.