ETV Bharat / state

सरयू नदी किनारे नगर पालिका करा रही अवैध निर्माण, विकास प्राधिकरण बेखबर

author img

By

Published : Aug 17, 2021, 5:35 PM IST

सरयू नदी किनारे नगर पालिका निर्माण करा रहा है, लेकिन बागेश्वर में जिला विकास प्राधिकरण के अधिकारी और कर्मचारी गहरी नींद मे सोए हैं.

construction by municipality along the river
नगर पालिका करा रही अवैध निर्माण

बागेश्वर: एक तरफ प्राधिकरण नियमों की बात करता है. वहीं, दूसरी तरफ जिला विकास प्राधिकरण की नाक के नीचे नदी किनारे नगर पालिका निर्माण करा रहा है, जिसकी जानकारी जिला विकास प्राधिकरण के अधिकारियों और कर्मचारियों को नहीं है.

बागेश्वर में जिला विकास प्राधिकरण के अधिकारी और कर्मचारी गहरी नींद मे सोए हैं. बता दें कि जिला विकास प्राधिकरण के नियमों के तहत नदी किनारे 30 मीटर के एरिया में किसी भी तरह का निर्माण करना गैरकानूनी है, इसके बावजूद नगर पालिका नदी किनारे निर्माण कर रहा है, जिसकी जिला विकास प्राधिकरण को खबर तक नहीं है.

ये भी पढ़ें: मनसा देवी तक सवारी ले जाने पर विवाद, युवाओं की राजाजी पार्क के कर्मियों से नोकझोंक

अपर जिलाधिकारी ने कहा कि मैं यहां कुछ ही समय पहले आया हूं. ऐसे में उनको इस तरह के किसी निर्माण की जानकारी नहीं है. जबकि जिस जगह पर ये निर्माण हो रहा है, वहां पर 2 दिन पहले ही स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इस दौरान जिला प्रभारी मंत्री और सभी अधिकारी जनप्रतिनिधि भी वहां मौजूद थे.

अपर जिलाधिकारी ने कहा कि मामला संज्ञान में आया है, इसकी जानकारी ली जाएगी. वहीं नगर पालिका के ईओ से जब इस बारे मे सवाल पूछा गया तो वो व्यू प्वाइंट की बात दोहराने लगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.